प्रादेशिक डेस्क
लखनऊ। अमेठी जिले में SDM पर हमला और राजस्व टीम से मारपीट की सनसनीखेज घटना ने प्रशासनिक हलकों में खलबली मचा दी है। सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने गई टीम पर न केवल पथराव और लाठी-डंडों से हमला किया गया, बल्कि SDM प्रीति तिवारी को गाड़ी से बाहर खींचकर उनकी गर्दन तक पकड़ ली गई। हमलावरों में गांव की महिलाएं भी शामिल थीं। दबंगों की इस बर्बरता से तीन अधिकारियों को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि पूरी टीम को जान बचाकर भागना पड़ा।
अधिकारियों की जान पर बन आई
मामला गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर गांव का है, जहां बुधवार को SDM प्रीति तिवारी के नेतृत्व में राजस्व टीम सरकारी चक मार्ग से अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। शिकायतकर्ता भोलानाथ सिंह के अनुसार रास्ते को टिन शेड लगाकर बंद कर दिया गया था, जिससे उनका खेत तक पहुंचना असंभव हो गया था।
जैसे ही टीम ने अवैध ढांचा हटाना शुरू किया, दबंगों ने पथराव और लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। इसमें नायब तहसीलदार अनुश्री त्रिपाठी, लेखपाल सिराज अहमद और शिकायतकर्ता भोलानाथ सिंह को गंभीर चोटें आईं। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि SDM पर हमला करते हुए गांव की महिलाओं ने उन्हें गाड़ी से बाहर खींचा और उनकी गर्दन पकड़ ली। पुलिसकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से उन्हें बचाया।
यह भी पढ़ें: सलमान खान को घुटनों पर बैठकर इस हीरोइन ने किया था प्रपोज!
सरकारी गाड़ियों में की गई तोड़फोड़
उग्र भीड़ ने सिर्फ टीम पर हमला नहीं किया, बल्कि सरकारी गाड़ियों को भी निशाना बनाया। टीम की तमाम सरकारी गाड़ियों के शीशे तोड़े गए और उनमें तोड़फोड़ की गई। घटना के बाद एएसपी शैलेंद्र कुमार सिंह सहित आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह हालात पर काबू पाया गया।

पांच लोगों को हिरासत में लिया गया, केस दर्ज
पुलिस ने लेखपाल कुलदीप यादव की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की है। ASP शैलेंद्र कुमार ने बताया कि पांच हमलावरों को हिरासत में लिया गया है और अन्य की पहचान की जा रही है। उन्होंने माना कि यह हमला सीधे तौर पर SDM पर हमला और सरकारी कार्य में बाधा डालने की साजिश थी।
यह भी पढ़ें: नाबालिग से गैंगरेप में BJP विधायक का भतीजा गिरफ्तार
ADM ने की पुष्टि, बोले- महिलाओं ने की अभद्रता
ADM अर्पित गुप्ता ने कहा ‘गांव की महिलाओं और पुरुषों ने टीम के साथ अभद्रता की, पथराव किया और हिंसा की। हमारी टीम के तीन अधिकारी घायल हैं। हमलावरों की पहचान की जा रही है और कठोर कार्रवाई होगी।’
कौन हैं SDM प्रीति तिवारी?
2020 बैच की PCS अधिकारी प्रीति तिवारी ने जून 2021 में फर्रुखाबाद में बतौर डिप्टी कलेक्टर कार्यभार संभाला था। वर्तमान में अमेठी में SDM पद पर तैनात हैं। वे अपने सख्त और निष्पक्ष रवैये के लिए जानी जाती हैं। SDM पर हमला जैसी घटनाएं न केवल प्रशासन की छवि पर असर डालती हैं, बल्कि महिलाओं अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता बढ़ाती हैं।
सरकारी तंत्र को चुनौती देने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई?
SDM पर हमला जैसे मामलों में यदि समय रहते कठोर कार्रवाई न की गई तो यह एक खतरनाक परंपरा बन सकती है। जनता को लगता है कि सरकारी जमीन पर कब्जा करना और कार्रवाई रोकना अब आसान हो गया है। यह लोकतंत्र और विधि व्यवस्था दोनों के लिए बड़ा खतरा है।

यह भी पढ़ें: Simmi Chaudhary Murder Case में प्रेमी का खौफनाक कबूलनामा