बेटी की मौत ने बना दिया था ट्रक ड्राइवरों का खून का प्यासा
बागपत पुलिस और एसटीएफ को UP Encounter में बड़ी कामयाबी
प्रादेशिक डेस्क
लखनऊ। UP Encounter की सनसनीखेज खबर ने पूरे प्रदेश में हलचल मचा दी है। बागपत में रविवार देर रात हुए इस एनकाउंटर में पुलिस ने एक लाख के इनामी और ट्रक ड्राइवरों के कुख्यात हत्यारे संदीप लोहार को ढेर कर दिया। मूल रूप से हरियाणा के भैणी महाराजगंज, थाना महम, रोहतक का रहने वाला संदीप पहले एक पहलवान था, लेकिन 2013 में सड़क हादसे में अपनी बेटी की मौत के बाद वह साइको किलर बन गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संदीप अपनी बेटी की मौत के लिए ट्रक ड्राइवरों को जिम्मेदार मानता था। इसी वजह से उसने हाईवे पर ट्रक ड्राइवरों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। वारदात से पहले वह ड्राइवरों से दोस्ती करता, उन्हें खाना और शराब पिलाता और फिर भरोसा जीतने के बाद कभी गला घोंटकर, कभी गोली मारकर तो कभी धारदार हथियार से उनकी हत्या कर देता। हत्या के बाद ट्रक में लदे कीमती सामान को लूटकर फरार हो जाता।
संदीप पर चार से अधिक ट्रक ड्राइवरों की हत्या का आरोप था और उसका नाम करीब 16 बड़ी घटनाओं में सामने आया था। इसी वजह से UP Encounter में उसकी तलाश लंबे समय से चल रही थी। पुलिस के मुताबिक संदीप का गिरोह उत्तर प्रदेश, हरियाणा और महाराष्ट्र के ट्रांसपोर्टरों में आतंक का पर्याय बन गया था। वह अक्सर ट्रक ड्राइवरों को निशाना बनाकर माल सहित ट्रक गायब कर देता था।
यह भी पढें: UP Weather: 39 जिलों में भारी बारिश व बिजली गिरने की चेतावनी

29 जून की रात UP Encounter में बागपत पुलिस और नोएडा एसटीएफ की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मवीकलां इलाके में उसकी घेराबंदी की। पुलिस ने संदीप को आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में संदीप को गोली लगी और उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
इस UP Encounter में एसटीएफ के हेड कांस्टेबल सुनील कुमार भी घायल हो गए। उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। संदीप के साथ उसका एक साथी भी था, जो मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसकी तलाश तेज कर दी है।
संदीप की पहचान होने पर पता चला कि वह कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र से करीब चार करोड़ की निकिल प्लेट लूटने के मामले में वांछित था। उस पर कानपुर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। UP Encounter में मारे गए संदीप की गैंगिंग स्टाइल और साइको माइंडसेट ने ट्रक ड्राइवरों में इतना डर फैला दिया था कि रात में हाईवे पर गुजरना उनके लिए चुनौती बन गया था।
यह भी पढें: क्रिकेटर को Heart attack! मारा छक्का और वहीं गिरकर तोड़ा दम

एसटीएफ के एसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि संदीप का गैंग सोए हुए ट्रक ड्राइवरों को भी निशाना बनाता था। वारदात के बाद ड्राइवर की हत्या कर ट्रक समेत माल गायब कर दिया जाता था। गैंग के खिलाफ यूपी, हरियाणा और महाराष्ट्र में लूट व हत्या के कई मामले दर्ज थे।
इस UP Encounter के बाद स्थानीय पुलिस और एसटीएफ को एक बड़ी सफलता मिली है। ट्रक ड्राइवरों ने राहत की सांस ली है और इलाके में शांति का माहौल लौटा है। पुलिस ने संदीप के बाकी फरार साथियों को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित कर दी हैं।
संदीप की कहानी यह बताती है कि किस तरह व्यक्तिगत त्रासदी किसी इंसान को साइको किलर बना सकती है। बेटी की मौत के बाद बदले की आग में जलते हुए उसने अपने अपराध के दायरे को इतना बढ़ा लिया कि आखिरकार उसे अपनी जान गंवानी पड़ी। UP Encounter ने न सिर्फ पुलिस की ताकत को दिखाया, बल्कि यह भी साफ कर दिया कि अपराध चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो, कानून के हाथ से बच पाना नामुमकिन है।
यह भी पढें: जीजा सालीः 60 साल के जीजा संग रफूचक्कर हुई साली!
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से .. तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com