Tuesday, July 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजीजा सालीः 60 साल के जीजा संग रफूचक्कर हुई साली!

जीजा सालीः 60 साल के जीजा संग रफूचक्कर हुई साली!

पति ने रखा 10 हजार का इनाम, जीजा साली की फरारी से गांव में हड़कंप

प्रादेशिक डेस्क

इटावा। जीजा साली का रिश्ता समाज में आदर और मर्यादा का प्रतीक माना जाता है, लेकिन यूपी के इटावा जिले में इस रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां 35 साल की साली अपने 60 साल के जीजा संग फरार हो गई। इस प्रकरण ने पूरे गांव में हलचल मचा दी है। महिला के पति ने दोनों को ढूंढकर लाने वाले को 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा कर दी है, जिससे गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

मिली जानकारी के अनुसार, फरार महिला का पति एक हाथ से दिव्यांग है। उसने बताया कि उसकी पत्नी पहले शादीशुदा थी और पति की मौत के बाद उसने दिव्यांग व्यक्ति से विवाह किया था। महिला का 60 वर्षीय जीजा गांव में राजमिस्त्री का काम करता था और घर में प्लास्टर करने के दौरान साली से नजदीकियां बढ़ा ली थीं। जीजा साली का यह रिश्ता धीरे-धीरे प्रेम प्रसंग में बदल गया और मौका देखते ही दोनों फरार हो गए।

यह भी पढें: UP Weather: 39 जिलों में भारी बारिश व बिजली गिरने की चेतावनी

महिला के पति ने 24 अप्रैल को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी और अब तक पत्नी की खोजबीन में लगा है। 18 जून को उसने दोबारा पुलिस को प्रार्थना पत्र सौंपकर बताया कि जीजा, जो पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं, उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर ले गया है। महिला घर से नगदी और कीमती सामान भी लेकर गई है। जीजा साली के इस विवाद के कारण लोगों का रिश्तों पर भरोसा डगमगाने लगा है।

दूसरी ओर, अमरोहा जिले में भी इसी तरह की एक और घटना सामने आई है। यह मामला जीजा साली से तो जुड़ा नहीं है किंतु यहां तीन बच्चों की मां मजदूर प्रेमी के साथ फरार हो गई। महिला के देवर ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने महिला को बरामद कर लिया है, लेकिन वह प्रेमी संग रहने की जिद पर अड़ी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य में लगे मजदूर पर महिला की नजर पड़ी और दोनों में प्रेम हो गया। महिला पहले से विधवा थी और मजदूर अविवाहित। कुछ ही समय में दोनों ने साथ जीने-मरने की कसम खा ली। तीन दिन पहले महिला अपने तीनों बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग चली गई।

यह भी पढें: राज हत्याकांड में गैर इरादतन हत्या की FIR दर्ज

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से .. तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular