आतंकवाद के खिलाफ भारत का ऐतिहासिक स्टैंड
SCO conference में रक्षा मंत्री ने चीन और पाकिस्तान को दिया कड़ा संदेश
इंटरनेशनल डेस्क
बीजिंग। SCO conference में भारत ने एक बार फिर दुनिया के सामने अपनी दृढ़ नीति का परिचय दिया है। भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन की अध्यक्षता में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में आतंकवाद पर सख्त रुख अपनाते हुए संयुक्त दस्तावेज पर दस्तखत करने से इनकार कर दिया।
Conference में इस बार का विवाद तब शुरू हुआ जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र साझा वक्तव्य में नहीं किया गया। राजनाथ सिंह ने स्पष्ट कहा कि जब तक आतंकवाद के मुद्दे पर साफ जिक्र नहीं होगा, तब तक भारत दस्तखत नहीं करेगा।
SCO conference के दौरान सामने आए वीडियो में साफ देखा गया कि राजनाथ सिंह दस्तावेज पर साइन करने से पहले अपनी कलम एक तरफ रख देते हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि भारत चाहता था कि दस्तावेज में आतंकवाद के खिलाफ कड़ी टिप्पणी शामिल हो। मगर चीन और पाकिस्तान की मिलीभगत के कारण ऐसा संभव नहीं हुआ। ऐसे में भारत ने SCO conference में ऐतिहासिक कदम उठाते हुए दस्तखत से इनकार कर दिया।
यह भी पढें: तबादला एक्सप्रेसः UP में बड़े पैमाने पर अफसर हटे
जानकारों के अनुसार, SCO conference में पाकिस्तान और चीन की गहरी जुगलबंदी रही है। पाकिस्तान ने बलूचिस्तान में ट्रेन हाईजैक कांड को दस्तावेज में शामिल करवाने की कोशिश की, जबकि पहलगाम जैसे गंभीर आतंकी हमले को नजरअंदाज कर दिया गया। भारत ने साफ कर दिया कि आतंकवाद के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं होगा। सदस्य देशों को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने आतंकवाद को वैश्विक शांति के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया और पाकिस्तान का नाम लिए बिना उसकी आलोचना की।
उन्होंने कहा कि कुछ देश सीमा पार से आतंकवाद को नीतिगत हथियार की तरह इस्तेमाल करते हैं और आतंकियों को शरण देते हैं। SCO conference में भारत ने चीन को भी इशारों में कठघरे में खड़ा किया। ऑपरेशन सिंदूर का उदाहरण देते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत अब आतंकवाद के केंद्रों को भी निशाना बनाने में पीछे नहीं हटता। उन्होंने कहा कि शांति और समृद्धि आतंकवाद के साथ सह-अस्तित्व नहीं कर सकतीं।
यह भी पढें: जीजा सालीः 60 साल के जीजा संग रफूचक्कर हुई साली!

विशेषज्ञ मानते हैं कि SCO conference में भारत के इस रुख से चीन और पाकिस्तान की मिलीभगत का पर्दाफाश हो गया। भारत ने पूरी दुनिया को यह संदेश दिया कि आतंकवाद के खिलाफ उसकी नीति में कोई नरमी नहीं है। भारत पहले भी कहता रहा है कि व्यापार और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते। विशेषज्ञों का कहना है कि इस कदम से न केवल SCO के भीतर भारत की स्थिति मजबूत होगी, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत की साख और दबदबा और बढ़ेगा।
आने वाले दिनों में SCO conference में भारत के इस सख्त कदम के असर से चीन और पाकिस्तान को कूटनीतिक मोर्चे पर दिक्कतें झेलनी पड़ सकती हैं। भारत ने यह भी जता दिया कि चाहे कोई भी मंच हो, आतंकवाद के खिलाफ उसकी आवाज हमेशा सबसे ऊंची रहेगी।
यह भी पढें: चौंकाने वाला PUBG कांड! पत्नी ने कहा-55 टुकड़ों में काट दूंगी
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से .. तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com