रविवार को सुबह से शाम तक दौड़ती रही योगी की तबादला एक्सप्रेस
8 आईएएस, 5 आईपीएस और 15 पीसीएस अफसरों के हुए तबादले, तीन का प्रमोशन
जानकी शरण द्विवेदी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में रविवार को दिन भर तबादला एक्सप्रेस दौड़ती रही। उप्र सरकार ने एक साथ आठ आईएएस, पांच आईपीएस और 15 पीसीएस अफसरों के तबादले कर साफ संदेश दे दिया कि प्रशासनिक कसावट में कोई समझौता नहीं किया जाएगा। तबादला एक्सप्रेस की रफ्तार इतनी तेज रही कि कई जिलों में अफसरों को रातोंरात अपना कार्यभार छोड़कर नई जिम्मेदारी संभालनी पड़ी। योगी सरकार का यह कदम पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया है।
सबसे पहले बात करें तबादला एक्सप्रेस की उस लिस्ट की, जिसमें 15 पीसीएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है। तीन एसडीएम को प्रमोशन देकर एडीएम बनाया गया है। दीप्ति देव यादव को प्रधान प्रबंधक सहकारी चीनी मिल संघ से हटाकर अपर आयुक्त लखनऊ मंडल बनाया गया। राज बहादुर को एसडीएम ललितपुर से एडीएम (न्यायिक) लखनऊ, जय प्रकाश और अजय कुमार राय को सहकारी चीनी मिल संघ से गोरखपुर मंडल में अपर आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई। सहदेव कुमार मिश्र को एडीएम सोनभद्र से एडीएम प्रशासन गोरखपुर, दशरथ कुमार को एसडीएम प्रयागराज से उप संचालक चकबंदी गोरखपुर, गजेन्द्र कुमार को सहारनपुर नगर मजिस्ट्रेट से मुख्य राजस्व अधिकारी अयोध्या बनाया गया।
यह भी पढें: पारिवारिक संपत्ति विवाद पर Supreme Court का ऐतिहासिक फैसला
बदायूं की एसडीएम कल्पना जायसवाल को यहीं एडीएम (न्यायिक) का पद सौंपा गया है। ललितपुर एसडीएम रहीं रोशनी यादव को एडीएम पीलीभीत, अयोध्या नगर निगम में अपर नगर आयुक्त रहे वागीश कुमार शुक्ला को सोनभद्र का एडीएम, गोंडा एसडीएम भारत भार्गव को अयोध्या नगर निगम में अपर नगर आयुक्त, मेरठ एसडीएम अंकित कुमार को प्रधान प्रबंधक सहकारी चीनी मिल संघ लखनऊ, कासगंज एसडीएम कुलदीप सिंह को नगर मजिस्ट्रेट सहारनपुर और मनी अरोरा को मुरादाबाद से प्रधान प्रबंधक सहकारी चीनी मिल संघ लखनऊ भेजा गया है।
तबादला एक्सप्रेस ने आईएएस अधिकारियों की सूची में भी बड़ा झटका दिया है। प्रमुख सचिव आलोक कुमार को वर्तमान जिम्मेदारियों के साथ प्रमुख सचिव, पुनर्गठन समन्वय, भाषा, राष्ट्रीय एकीकरण एवं सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया। मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कुमार सिंह को यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी का कार्यभार सौंपा गया।
यह भी पढें: Gonda News: मासूम से दुष्कर्म के बाद हत्या, सगा चाचा हिरासत में
गृह विभाग विशेष सचिव योगेश कुमार को प्रभारी आयुक्त सहकारी समितियां, डॉ. हीरा लाल को सचिव राष्ट्रीय एकीकरण विभाग, अनामिका सिंह को उत्तर प्रदेश क्लीन एयर मैनेजमेंट प्रोजेक्ट अथॉरिटी का सीईओ और सचिव, वन एवं पर्यावरण विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। प्रतीक्षारत आईएएस भवानी सिंह खंगारौत को विशेष सचिव राजस्व विभाग, सान्या छाबड़ा को हरदोई का मुख्य विकास अधिकारी, और ईशा प्रिया को उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है।
तबादला एक्सप्रेस ने पुलिस महकमे में भी बड़ा फेरबदल किया। एसबी शिरडकर को पुलिस भर्ती बोर्ड का डीजी (अध्यक्ष) नियुक्त किया गया। सुजीत पांडेय को लखनऊ जोन का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया। एसपी सीआईडी आशीष तिवारी को सहारनपुर का एसएसपी बनाया गया। वहीं, सहारनपुर के पूर्व एसएसपी रोहित सजवान को पुलिस मुख्यालय से संबद्ध किया गया। एपीटीसी सीतापुर के अपर पुलिस महानिदेशक आरके स्वर्णकार को पीएसी मुख्यालय लखनऊ भेजा गया।
यह भी पढें: पुरी रथ यात्रा भगदड़ मामले में 3 की मौत, DM SP हटे
तबादला एक्सप्रेस के इस तूफानी फैसले से नौकरशाही में खलबली मच गई है। शासन ने यह संदेश साफ कर दिया कि कार्यक्षमता में कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नई तैनातियों से उम्मीद की जा रही है कि जिलों में प्रशासनिक मशीनरी और ज्यादा चुस्त-दुरुस्त होगी।
यह तबादले न सिर्फ प्रशासनिक कसावट के प्रतीक हैं, बल्कि ये योगी सरकार की ’जीरो टॉलरेंस’ नीति को भी उजागर करते हैं। तबादला एक्सप्रेस की गूंज अब प्रदेश के हर जिले तक पहुंच चुकी है। अफसरों को निर्देश दिया गया है कि वे तत्काल नई जगह पर कार्यभार ग्रहण करें और किसी भी तरह की कोताही न बरतें। जनता भी उम्मीद लगाए बैठी है कि नए अफसर उनके जिले में पारदर्शिता और तेजी से काम करेंगे।
यह भी पढें: मां देती थी सेक्स की ट्रेनिंग, 9वीं की छात्रा का दावा
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से .. तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com