संवाददाता
गोंडा। जिले के कौड़िया थाने की पुलिस ने एक मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने के मामले में सगे चाचा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने आज यहां बताया कि जिले के कौड़िया थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेवादा हासिमपुर गांव में शनिवार को आठ वर्षीय बालिका घर से आम बीनने बाग में गई थी। काफी देर तक उसके घर न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू किया तो उसका नग्न व क्षत-विक्षत अवस्था में शव गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर झाड़ियों में पाया गया। मामला प्रथम दृष्टया दुष्कर्म के बाद हत्या का लग रहा था।
एसपी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने फॉरेंसिक टीम, फील्ड यूनिट और एसओजी के साथ घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए साक्ष्य संकलन किया तथा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसपी ने कहा कि मृतक बालिका की मां की तहरीर पर देर रात मृतका के सगे चाचा के खिलाफ स्थानीय थाने पर सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर दुष्कर्म के बाद हत्या के आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। दुष्कर्म के बाद हत्या प्रकरण में अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
यह भी पढें: विदेश राज्य मंत्री का मोजाम्बिक और जिम्बाब्वे दौरा
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से .. तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com