Tuesday, July 15, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाराज हत्याकांड में गैर इरादतन हत्या की FIR दर्ज

राज हत्याकांड में गैर इरादतन हत्या की FIR दर्ज

प्रदीप पाण्डेय

गोंडा। जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के पूरे तिलक गांव में हुए राज हत्याकांड ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। 10 वर्षीय बालक राज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है। पहले जहां गांव में बच्चे की पानी में डूबने से मौत बताई जा रही थी, वहीं अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में राज हत्याकांड की पुष्टि होते ही पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

राज हत्याकांड में शनिवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के सीने और गले पर गंभीर चोटों की पुष्टि हुई, जिसने परिजनों के आरोपों को मजबूती दी। राज हत्याकांड के इस मामले में मृतक के पिता राम कैलाश ने गांव के ही एक परिवार के तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए किशोर धीरू, उसकी मां और बड़ी बहन के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढें: पुरी रथ यात्रा भगदड़ मामले में 3 की मौत, DM SP हटे

गौरतलब है कि राज हत्याकांड की यह घटना बीते गुरुवार दोपहर की है। बताया जा रहा है कि राज और धीरू आम के बंटवारे को लेकर झगड़ पड़े थे। गांव के लोगों का कहना है कि इसी विवाद के दौरान धीरू, उसकी मां और बहन ने मिलकर राज को बेरहमी से पीटा। राज हत्याकांड के बाद जब राज गायब मिला तो गांव में सनसनी फैल गई।

राज हत्याकांड के दौरान राज के कपड़े गड्ढे के किनारे मिले, जिसके बाद डूबने की आशंका में तीन पंपिंग सेट से पांच घंटे तक पानी निकाला गया। अंततः अग्निशमन विभाग के गोताखोरों ने राज का शव बाहर निकाला। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आरोपी नट बिरादरी के लोग पिछले 20 वर्षों से गांव में एक व्यक्ति की जमीन पर झोपड़ी डालकर रह रहे हैं। राज हत्याकांड के चलते गांव में दहशत का माहौल है।

राज हत्याकांड से पहले भी इस परिवार का गांव वालों से कई बार विवाद हुआ था। चार साल पहले एक झगड़े के बाद वे गांव छोड़कर चले गए थे, लेकिन बाद में फिर वापस लौट आए। राज हत्याकांड ने इन पुराने विवादों को फिर से ताजा कर दिया है। राज हत्याकांड में थानाध्यक्ष कृष्ण गोपाल राय ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उन्हें पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

यह भी पढें: तबादला एक्सप्रेसः UP में बड़े पैमाने पर अफसर हटे

उन्होंने कहा कि राज हत्याकांड की जांच पूरी गंभीरता से की जा रही है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। राज हत्याकांड को लेकर गांव में आक्रोश भी देखा जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि राज की मौत ने गांव को हिला दिया है और आरोपी परिवार पर पहले से ही कई संदेह थे। राज हत्याकांड में न्याय की मांग को लेकर गांव वालों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की अपील की है।

राज हत्याकांड के चलते पीड़ित परिवार गहरे शोक में है। राज के पिता ने कहा कि उनका बेटा बहुत ही मासूम था और इस तरह की निर्मम हत्या ने उनका जीवन उजाड़ दिया है। उन्होंने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। इस बीच, राज हत्याकांड ने जिलेभर में कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

लोगों में भय का माहौल है और गांव में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। राज हत्याकांड ने यह साफ कर दिया है कि गांव के आंतरिक विवाद कितने घातक हो सकते हैं और बच्चों तक को इसकी कीमत चुकानी पड़ती है। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि राज हत्याकांड में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढें: चौंकाने वाला PUBG कांड! पत्नी ने कहा-55 टुकड़ों में काट दूंगी

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से .. तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular