डीएम नेहा शर्मा की सख्त कार्रवाई से ग्रामीण अंचल में खुशी की लहर
अभियान चलाकर पूरे जिले में कराए गए करीब 300 चकमार्ग अतिक्रमण मुक्त
संवाददाता
गोंडा। डीएम नेहा शर्मा का ड्रीम प्रोजक्ट चकमार्ग अतिक्रमण मुक्त अभियान का असर जिले में दिखाई पड़ने लगा है। उनकी सख्ती और प्रशासन की सक्रियता ने वर्षों पुराने चकमार्ग अतिक्रमण को उखाड़ फेंका है। इस जोरदार कार्रवाई से न सिर्फ किसानों को राहत मिली है, बल्कि ग्रामीणों में भी प्रशासन के प्रति भरोसा मजबूत हुआ है। अब तक जिले में कुल 278 प्रकरणों में चकमार्ग अतिक्रमण मुक्त कराए जा चुके हैं, जिससे हजारों किसानों को उनके खेतों तक निर्बाध पहुंच मिली है।
वर्षों पुराने कब्जे हटे, किसानों ने ली राहत की सांस
डीएम ने बताया कि चकमार्ग अतिक्रमण मुक्त अभियान के तहत तहसील समाधान दिवस में आए मामलों को प्राथमिकता दी गई। गोंडा सदर, कर्नलगंज, मनकापुर और तरबगंज तहसीलों में विशेष तौर पर 10-10 राजस्व टीमों ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटवाए। गोंडा तहसील के पंडरी कृपाल, रुपईडीह, झंझरी, मुजेहना और इटियाथोक ब्लॉकों में 97 चकमार्ग अतिक्रमण मुक्त किए गए। कर्नलगंज तहसील में कर्नलगंज, कटरा बाजार, परसपुर और हलधरमऊ ब्लॉकों में 82 प्रकरणों का निस्तारण हुआ। वहीं, मनकापुर में बभनजोत, छपिया और मनकापुर ब्लॉकों में 40 चकमार्ग और तरबगंज तहसील में नवाबगंज, तरबगंज, वजीरगंज और बेलसर में 59 चकमार्गों को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।
यह भी पढें: तबादला एक्सप्रेसः UP में बड़े पैमाने पर अफसर हटे
मनरेगा से स्थायी समाधान की पहल
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि चकमार्ग अतिक्रमण मुक्त करने के बाद मनरेगा योजना से इन पर मिट्टी पटाई और मरम्मत कार्य भी शुरू किए जा रहे हैं। इसका उद्देश्य यह है कि भविष्य में दोबारा कब्जा न हो और रास्ते लंबे समय तक सुरक्षित रहें। सभी कार्यों में ग्राम प्रधानों, ग्रामीणों और राजस्व टीमों की पारदर्शी भागीदारी सुनिश्चित की गई।

दशकों पुराने विवाद खत्म, गांवों में खुशी
चकमार्ग अतिक्रमण मुक्त करने की दिशा में कई वर्षों से लंबित विवाद भी समाप्त किए गए। ग्राम बरसैनिया लखपतराय में 10 साल से खलिहान भूमि पर चला आ रहा कब्जा हटाकर भूमि ग्राम समाज को लौटाई गई। ग्राम चुवाड़, बभनीपायर में चकमार्ग की पैमाइश कर उसे ग्राम प्रधान को सुपुर्द किया गया। बूढ़ापायर गांव में तालाब की भूमि से भी कब्जा हटाकर साफ-सफाई कराई गई। ग्राम देवरिया, केशवनगर ग्रन्ट पश्चिमी और चकगौरा में भी तत्काल कार्रवाई कर ग्रामीणों को राहत दी गई।
यह भी पढें: राज हत्याकांड में गैर इरादतन हत्या की FIR दर्ज
फिर कब्जा किया तो कार्रवाई तय
डीएम नेहा शर्मा ने कहा कि चकमार्ग अतिक्रमण मुक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा। किसी भी कीमत पर चकमार्ग पर दोबारा कब्जा सहन नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि अगर कहीं भी चकमार्ग पर अवैध कब्जा दिखे तो तुरंत सूचना दें।
किसानों में हर्ष, प्रशासन को धन्यवाद
चकमार्ग अतिक्रमण मुक्त होते ही हजारों किसानों ने प्रशासन का आभार जताया। किसान अब निश्चिंत होकर अपने खेतों तक पहुँच पा रहे हैं और उत्पादन में और तेजी आ रही है। गोंडा जिले में यह कदम गांव की समृद्धि और विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल माना जा रहा है।

यह भी पढें: मां देती थी सेक्स की ट्रेनिंग, 9वीं की छात्रा का दावा
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से .. तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com