किशन को ABVP के नगर अध्यक्ष और जयदीप को नगर मंत्री का दायित्व
संवाददाता
गोंडा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के पुनर्गठन ने जिले में छात्र राजनीति और युवाओं में नई ऊर्जा भर दी है। ABVP की बालपुर नगर इकाई के सत्र 2025-26 का पुनर्गठन समारोह ऐतिहासिक जोश और अनुशासन के साथ सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम का शुभारंभ विभाग संयोजक आदर्श तिवारी, जिला सह संयोजक सूरज चतुर्वेदी, जिला प्रमुख डॉ पवन कुमार शुक्ला और जिला संगठन मंत्री हरिओम शर्मा ने मां सरस्वती और युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया।
इस अवसर पर जिला प्रमुख डॉ पवन कुमार शुक्ला ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में स्वामी विवेकानंद के विचार अत्यंत प्रासंगिक हैं और आज युवाओं को उनके बताए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि नगर इकाई हमारे संगठन की नींव है और यहीं से मजबूत नेतृत्व विकसित होता है। ABVP पुनर्गठन में किशन जायसवाल को नगर अध्यक्ष और जयदीप को नगर मंत्री चुना गया।
नवनिर्वाचित नगर मंत्री जयदीप ने अपने मनोनयन पर कहा कि ABVP के जरिए विद्यार्थियों के मुद्दों को प्राथमिकता से उठाना और शिक्षा का स्तर ऊंचा करना उनकी पहली जिम्मेदारी रहेगी। उन्होंने कहा कि नगर इकाई का प्रमुख उद्देश्य शैक्षणिक वातावरण को उच्च गुणवत्ता के साथ बनाए रखना है।
यह भी पढें: मां देती थी सेक्स की ट्रेनिंग, 9वीं की छात्रा का दावा
नव नियुक्त नगर अध्यक्ष किशन जायसवाल ने कहा कि ABVP एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है जो छात्र-छात्राओं और शिक्षकों दोनों को नेतृत्व देता है। उन्होंने कहा कि पुनर्गठन से संगठन को नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी और विद्यार्थियों के सभी महत्वपूर्ण मुद्दे प्रशासन और समाज के समक्ष मजबूती से उठाए जाएंगे।
ABVP पुनर्गठन ने यह भी संदेश दिया कि संगठन केवल चुनाव और पदों तक सीमित नहीं है बल्कि यह विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास और समाज में सकारात्मक योगदान देने की एक प्रक्रिया है। किशन जायसवाल और जयदीप के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
कार्यक्रम में उपस्थित विभाग संयोजक आदर्श तिवारी, जिला संगठन मंत्री हरिओम शर्मा और जिला सह संयोजक सूरज चतुर्वेदी ने भी नव निर्वाचित टीम को शुभकामनाएं दीं और संगठन की मजबूती के लिए निरंतर सक्रिय रहने की सलाह दी। सभी पदाधिकारियों ने यह आश्वासन दिया कि वे ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और पारदर्शिता के साथ संगठन के हित में काम करेंगे।
यह भी पढें: तबादला एक्सप्रेसः UP में बड़े पैमाने पर अफसर हटे
इस मौके पर विद्यार्थियों में नेतृत्व विकास के लिए विशेष चर्चा सत्र भी आयोजित किया गया। युवाओं को बताया गया कि किस प्रकार संगठन के माध्यम से उनमें नेतृत्व क्षमता, सामाजिक जिम्मेदारी और राष्ट्र निर्माण की भावना विकसित होती है। इस दौरान कई पुराने कार्यकर्ताओं ने भी अपने अनुभव साझा किए और युवाओं को प्रेरित किया।
कार्यक्रम में भारी संख्या में अभाविप के कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में जयदीप और किशन जायसवाल के नेतृत्व को मजबूत बनाने और संगठन के उद्देश्यों को धरातल पर उतारने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को आत्मसात कर राष्ट्रहित में कार्य करने का प्रण भी लिया।
इस प्रकार ABVP पुनर्गठन ने जिले में न केवल छात्र राजनीति को नई दिशा दी है बल्कि शिक्षा और सामाजिक विकास के क्षेत्र में एक नई लहर भी पैदा की है। संगठन ने यह साबित कर दिया कि युवाओं में अगर संकल्प हो तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।
यह भी पढें: चौंकाने वाला PUBG कांड! पत्नी ने कहा-55 टुकड़ों में काट दूंगी
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से .. तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com