प्रदेश के 13 जिलों में UP Weather Department का ऑरेंज अलर्ट, गंगा का जलस्तर बढ़ा
प्रादेशिक डेस्क
लखनऊ। UP Weather rain alert ने उत्तर प्रदेश के 39 जिलों में हलचल मचा दी है। रविवार को मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रदेश के कई हिस्सों में लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं। UP के 13 जिलों में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और 26 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का भी खतरा जताया गया है, जिससे खेतों, गांवों और शहरों में दहशत का माहौल बन गया है।
UP Weather Department के अनुसार, माॅनसून की ट्रफ लाइन इस समय यूपी के बीचोंबीच से गुजर रही है, जिसके चलते बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी समेत कई जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा के आसार हैं। शनिवार शाम से ही कई जिलों में तेज हवाओं और बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था, जिसने रविवार तक रफ्तार पकड़ ली। फर्रुखाबाद में 80 मिमी, बलरामपुर में 89 मिमी, फतेहगढ़ में 82 मिमी, आगरा में 56.8 मिमी और कानपुर आईएएफ में 50.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
यह भी पढें: पुरी रथ यात्रा भगदड़ मामले में 3 की मौत, DM SP हटे
UP Weather Department के अनुसार, गंगा का बहाव बिजनौर बैराज पर रविवार तक बढ़कर एक लाख क्यूसेक से ज्यादा हो गया है। शनिवार को जहां जल प्रवाह 29,918 क्यूसेक था, वह रविवार को 1,03,000 क्यूसेक तक पहुंच गया। हरिद्वार भीमगोड़ा से छोड़े गए अतिरिक्त पानी के कारण मेरठ, मुजफ्फरनगर और बिजनौर के कई गांवों में गंगा का पानी भर गया है, जिससे संपर्क मार्ग टूट चुके हैं और लोग सुरक्षित स्थानों पर जाने को मजबूर हैं।
मुरादाबाद और आसपास के जिलों में रविवार सुबह से शाम तक लगातार हुई बारिश ने लोगों को उमस से राहत तो दी, लेकिन जगह-जगह जलभराव से समस्या भी खड़ी हो गई। रामपुर में तापमान गिरकर 30 डिग्री सेल्सियस तक आ गया। मुरादाबाद में तापमान नौ डिग्री गिरकर 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अमरोहा में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहा। UP Weather Department के अनुसार, इन जिलों में सोमवार को भी बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।
ब्रज क्षेत्र में भी मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। रविवार को बादलों की आवाजाही और रुक-रुक कर होने वाली बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया। इस बीच आगरा के सिकंदरा क्षेत्र में यमुना में स्नान करते समय चार बच्चे बह गए, जिसमें से दो को बचा लिया गया, जबकि दो की तलाश जारी है।
यह भी पढें: आज जारी होगी UP Primary Teacher Transfer List

गोरखपुर में रविवार को हल्की बारिश और बूंदाबांदी दर्ज की गई। UP Weather Department के अनुसार, जिले में 24 घंटे के भीतर करीब 10 मिमी बारिश हुई और तापमान में 2.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई। अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रयागराज में भी रविवार को बादल छाए रहे और उमस ने लोगों को परेशान किया। अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री और न्यूनतम 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
UP Weather Department ने स्पष्ट किया है कि बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव और प्रदेश के दक्षिण हिस्से में चक्रवाती परिस्थितियां सक्रिय मॉनसून शाखा के साथ मिलकर अगले 24 से 48 घंटों में और ज्यादा वर्षा करवा सकती हैं। इससे कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है और निचले इलाकों में जलभराव की समस्या गहरा सकती है। कई जिलों में किसानों को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है। बिजली गिरने की चेतावनी के कारण खेतों में काम करने वाले मजदूरों और ग्रामीणों को विशेष एहतियात बरतने की जरूरत बताई गई है।
यह भी पढें: चौंकाने वाला PUBG कांड! पत्नी ने कहा-55 टुकड़ों में काट दूंगी
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से .. तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com