जीआईसी में विद्यार्थियों ने समर कैंप में सीखा योग और साइबर सुरक्षा
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत विद्यार्थियों के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए पीएम श्री फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कॉलेज में मई-जून 2025 के ग्रीष्म अवकाश के दौरान समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में मंगलवार को सप्तम दिवस के रूप में विविध गतिविधियों का संचालन हुआ, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। यह आयोजन प्रधानाचार्य शैलेश कुमार पटेल के संरक्षण में संचालित हो रहा है, जबकि अभिजीत कुमार सिंह, ऋषि कुमार शुक्ल, अभिषेक सिंह, महेश यादव, ब्रजेश कुमार तिवारी और राजवर्धन श्रीवास्तव मार्गदर्शक की भूमिका में सक्रिय हैं।
मंगलवार को समर कैंप की शुरुआत सामूहिक प्रार्थना एवं राष्ट्रगान से हुई, जिसके पश्चात योग शिक्षक अभिषेक सिंह और अन्य शिक्षकों के मार्गदर्शन में योगाभ्यास कराया गया। विद्यार्थियों को कपालभाति, अनुलोम-विलोम, प्रणव प्राणायाम, त्रिकोणासन, ताड़ासन, उत्तानपादासन, सन्धि संचालन, ग्रीवा संचालन, स्कंध संचालन, कटि संचालन एवं ध्यान की विधियों का अभ्यास कराया गया। इस सत्र का उद्देश्य विद्यार्थियों में संयमित दिनचर्या, शारीरिक स्वास्थ्य और मानसिक संतुलन की जागरूकता पैदा करना था।
इसके साथ-साथ समर कैंप में उपस्थित शिक्षकों ने विद्यार्थियों को योग के महत्व, जीवन में उसकी भूमिका, सकारात्मक ऊर्जा के निर्माण और व्यायाम के लाभों पर विस्तार से बताया। अभिजीत कुमार सिंह एवं ऋषि कुमार शुक्ल ने कहा कि यह समर कैंप न केवल स्वास्थ्य लाभ का माध्यम है, बल्कि विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, रचनात्मकता, टीम भावना, सामाजिक मूल्यों, सांस्कृतिक समझ, जीवन कौशल और प्रभावशाली व्यक्तित्व के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
यह भी पढें: Gonda News : अश्लील वीडियो प्रकरण में एक और नया मोड़!
कार्यक्रम के अगले सत्र में वित्तीय साक्षरता से जुड़े विषयों पर विशेष जानकारी दी गई। साकेत द्विवेदी, अभिजीत कुमार सिंह, ऋषि कुमार शुक्ल एवं राजवर्धन श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को बैंकिंग प्रणाली, धन की जमा-निकासी, विभिन्न प्रकार के खातों (बचत खाता, चालू खाता, सावधि खाता आदि), चेक के प्रकार (रेखांकित चेक, बियरर चेक, बैंक ड्राफ्ट), पिन कोड प्रणाली, निगोशियेबुल इंस्ट्रूमेंट एक्ट 1881, तथा पोस्ट ऑफिस की सेवाओं के बारे में बिंदुवार जानकारी दी। विद्यार्थियों को विभिन्न फार्म भरने की विधि भी समझाई गई, जिससे उन्हें भविष्य में व्यवहारिक जीवन में सुविधा प्राप्त हो।

इस समर कैंप की एक उल्लेखनीय विशेषता साइबर अपराध जन जागरूकता अभियान रहा। साइबर सेल गोंडा से हरिओम टंडन और आलोक कुमार की सहभागिता में साइबर सुरक्षा पर एक अत्यंत महत्वपूर्ण सत्र आयोजित किया गया। छात्रों को बताया गया कि साइबर धोखाधड़ी से कैसे बचें, किसी भी अनजान लिंक, इनाम, बोनस प्वाइंट या कैशबैक ऑफर के झांसे में आकर बैंक विवरण साझा न करें। उन्होंने यह भी समझाया कि एटीएम का प्रयोग सावधानी से करें, अजनबियों की मदद न लें, केवल विश्वसनीय स्रोतों से मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करें और कार्ड स्वाइप करते समय हिडन कैमरे जैसे उपकरणों से सतर्क रहें।
यह भी पढें: UP News : 29 मई से प्रस्तावित बिजली हड़ताल पर बिग ब्रेकिंग!
समर कैंप में डिजिटल अरेस्ट जैसे नए प्रकार के अपराधों से भी परिचय कराया गया। छात्रों को यह बताया गया कि ‘सतर्क रहें, जानकार बनें, सुरक्षित रहें’ का पालन करके ही साइबर अपराध से बचा जा सकता है। इस अवसर पर साइबर जागरूकता से संबंधित पैम्पलेट का भी वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तर सत्र रखा गया, जिसमें विद्यार्थियों ने शिक्षकों और विशेषज्ञों से अपने प्रश्न पूछे और जिज्ञासाओं का समाधान पाया। यह सत्र अत्यंत ज्ञानवर्धक एवं संवादात्मक रहा। शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत प्रेरक प्रसंगों ने बच्चों को आत्म-प्रेरणा और आत्मनिर्भरता की ओर भी प्रेरित किया।
समर कैंप में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिसका सभी ने स्वस्थ मनोरंजन किया। विद्यार्थियों के मध्य विभिन्न प्रकार के खेल-कूद प्रतियोगिताएं भी कराई गईं, जिससे टीम वर्क, प्रतिस्पर्धा भावना और खेल कौशल का विकास हुआ। अंत में अगले दिन की गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई, जिसमें विद्यार्थियों को भविष्य की गतिविधियों के लिए तैयार किया गया।

यह भी पढें: राजा रघुवंशी व पत्नी सोनम की चौंकाने वाली गुमशुदगी
पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।