शादी के बाद पत्नी संग हनीमून मनाने मेघालय गए थे राजा रघुवंशी
23 मई से ही परिवार वालों का राजा रघुवंशी से नहीं हो पा रहा है सम्पर्क
राज्य डेस्क
इंदौर। शादी के बाद हनीमून पर मेघालय गए ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम संदिग्ध हालात में लापता हो गए हैं। यह घटना पुलिस और परिवार के लिए गंभीर और रहस्यमयी चुनौती बन गई है। दोनों की अंतिम लोकेशन शिलांग के संवेदनशील क्षेत्र ओसरा हिल में मिली थी, जहां से अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
इस मामले ने तब तूल पकड़ा, जब परिवार वालों ने बताया कि राजा रघुवंशी और सोनम की आखिरी बातचीत 23 मई को हुई थी। उसके बाद से दोनों के मोबाइल लगातार बंद हैं और संपर्क पूरी तरह टूट गया है।
‘अपराधियों का अड्डा’ माना जाता ओसरा हिल
परिवार वालों द्वारा दिए गए विवरण के अनुसार, राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी ने शिलांग पहुंचने के बाद रेंट पर एक्टिवा ली थी और ओसरा हिल की ओर रवाना हुए थे। यही वह जगह है जिसे स्थानीय लोग अपराधियों का गढ़ मानते हैं। पुलिस भी इस क्षेत्र में जांच करने से कतराती है। इसी क्षेत्र में पहले भी एक नवविवाहित जोड़ा लापता हो चुका है।
जब स्थानीय पुलिस और परिवार वालों ने खोजबीन शुरू की, तो ओसरा हिल की खाई के पास लावारिस एक्टिवा मिल गई। लेकिन राजा रघुवंशी और सोनम का कुछ भी पता नहीं चला।
यह भी पढें: UP News : ….तो इसलिए हुआ जौनपुर का ट्रिपल मर्डर!
20 मई को रवाना हुए थे हनीमून पर
राजा रघुवंशी (29) इंदौर निवासी हैं। उनकी शादी 11 मई को सोनम से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद 20 मई को दोनों बेंगलुरु होते हुए गुवाहाटी पहुंचे। यहां कामाख्या देवी के दर्शन के बाद 23 मई को शिलांग रवाना हुए। आरंभ में दोनों परिजनों के संपर्क में थे। लेकिन 23 मई के बाद से कॉल्स आना बंद हो गए। पहले परिजनों ने इसे नेटवर्क समस्या माना, लेकिन 24 मई से मोबाइल बंद होने पर चिंता बढ़ गई।
परिवार के दो सदस्य तुरंत पहुंचे शिलांग
राजा रघुवंशी के भाई विपिन और सोनम के भाई गोविंद ने इमरजेंसी फ्लाइट से शिलांग पहुंचकर स्थानीय लोगों से संपर्क किया। उन्होंने फोटो दिखाकर जानकारी जुटाई, तो पता चला कि दंपति ने रेंट पर एक्टिवा ली थी। फिर जब रेंटल एजेंसी से संपर्क किया गया तो पुष्टि हुई कि दोनों ओसरा हिल की ओर गए थे। इसी आधार पर पुलिस की मदद से खोजबीन हुई और एक्टिवा मिल गई।
यह भी पढें: नेहरू के निधन पर पाक ने क्यों झुकाया था आधा झंडा?
भाषा की समस्या से बाधित हुई जांच
भाई सचिन रघुवंशी के अनुसार, शिलांग में भाषा की दिक्कत के कारण जांच में परेशानी आ रही थी। इसलिए इंदौर के पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह से संपर्क किया गया। उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश कुमार त्रिपाठी को जांच का जिम्मा सौंपा है। इंदौर पुलिस अब शिलांग पुलिस के सतत संपर्क में है।
क्या दुर्घटना या अपराध का शिकार हो गए राजा रघुवंशी?
इस घटना के कई पहलुओं पर सवाल उठ रहे हैं। ओसरा हिल जैसा क्षेत्र, जो अपराधियों का अड्डा माना जाता है, वहां लापता होना कोई सामान्य बात नहीं मानी जा रही। स्थानीय पुलिस भी वहां जाने से हिचकिचाती है। पहले भी एक दंपति के गायब होने की रिपोर्ट सामने आ चुकी है। इससे आशंका बढ़ती है कि यह सिर्फ गुमशुदगी नहीं, कोई गंभीर वारदात भी हो सकती है।
परिवार और प्रशासन की संयुक्त अपील
परिजनों ने सरकार से मांग की है कि इस मामले को आपातकालीन स्तर पर लिया जाए और राजा रघुवंशी और सोनम की खोज में आर्मी या स्पेशल टीम की मदद ली जाए। इंदौर पुलिस भी सक्रियता दिखा रही है लेकिन ओसरा हिल का क्षेत्र ऐसा है जहां बिना विशेष बल के जांच मुश्किल मानी जा रही है।

यह भी पढें: सांप कान में घुसा देखकर फैली दहशत, वीडियो से उड़े होश
पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।