Saturday, June 14, 2025
Homeराष्ट्रीयकोरोना का खौफ फिर लौटा, एक्टिव केस बढ़ने से चिंता

कोरोना का खौफ फिर लौटा, एक्टिव केस बढ़ने से चिंता

महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित, हुईं कई मौतें, डर का माहौल

नेशनल डेस्क

नई दिल्ली। कोरोना एक बार फिर देश में डर और अनिश्चितता का माहौल पैदा कर रहा है। लंबे समय तक नियंत्रण में रहने के बाद कोरोना वायरस के मामले अचानक बढ़ने लगे हैं, जिसने लोगों को फिर से कोरोना के पुराने खौफ की याद दिला दी है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या अब 1045 तक पहुंच गई है। इनमें से सबसे अधिक 430 केस केरल में हैं, जोकि देश का सबसे अधिक प्रभावित राज्य बन गया है। इसके बाद महाराष्ट्र में 210 केस दर्ज किए गए हैं, वहीं दिल्ली में 104 और गुजरात में 83 मामले सामने आए हैं।

कोरोना से मौत के मामलों में भी वृद्धि देखी गई है। पिछले एक सप्ताह के भीतर 8 मौतें दर्ज की गईं हैं, जिनमें सबसे ज्यादा 5 मौतें महाराष्ट्र में हुईं। ठाणे जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमित एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसी तरह रविवार को 21 वर्षीय युवक की भी मौत हुई, जिसका 22 मई से इलाज चल रहा था।

राजस्थान के जयपुर में सोमवार को दो मरीजों की मौत हुई। इनमें से एक मरीज रेलवे स्टेशन पर मृत मिला, जबकि दूसरा मरीज 26 वर्षीय युवक था, जो पहले से ही टीबी से पीड़ित था। उसकी मौत एक प्राइवेट अस्पताल में हुई। कर्नाटक में भी 17 मई को 84 वर्षीय बुजुर्ग की मौत दर्ज की गई थी, जिसकी रिपोर्ट बाद में कोरोना पॉजिटिव पाई गई।

यह भी पढें: सामूहिक आत्महत्या : कर्ज में डूबे परिवार की दर्दनाक त्रासदी

देश में बढ़ते मामलों के बीच एक और चिंता की बात यह है कि कोरोना वायरस के नए वैरिएंट भी सामने आए हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के निदेशक डॉ. राजीव बहल के अनुसार, देश में अब तक कोरोना के चार नए वैरिएंट एलएफ.7, एक्सएफजी, जेएन.1 और एनबी.1.8.1 सामने आ चुके हैं। हालांकि, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने इन वैरिएंट को गंभीर श्रेणी में नहीं रखा है, लेकिन इन्हें निगरानी में रखने लायक जरूर माना है।

कोरोना के इन नए वैरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विशेषज्ञों की राय यह है कि अभी इनसे घबराने की आवश्यकता नहीं है, परंतु सतर्कता बेहद जरूरी है। टेस्टिंग के दौरान आधे से ज्यादा सैंपल्स में यह वैरिएंट पाए गए हैं, जिससे साफ है कि ये तेज़ी से फैल सकते हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना से तीन लोगों की मौत हुई है, जिससे सरकार और नागरिक दोनों चिंतित हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इन मौतों में से एक जयपुर के रेलवे स्टेशन पर और एक जयपुर के ही प्राइवेट अस्पताल में हुई, जबकि तीसरी मौत महाराष्ट्र के ठाणे में हुई।

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर डर का माहौल
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर डर का माहौल

इन घटनाओं ने कोरोना को फिर से एक राष्ट्रीय मुद्दा बना दिया है। सोशल मीडिया और सार्वजनिक मंचों पर लोग इस बात की आशंका जाहिर कर रहे हैं कि कहीं यह स्थिति फिर से लॉकडाउन की ओर न ले जाए। हालांकि फिलहाल केंद्र सरकार या किसी भी राज्य सरकार ने लॉकडाउन जैसे किसी कदम के संकेत नहीं दिए हैं।

यह भी पढें: बिपाशा बसु की वायरल तस्वीरों ने उड़ा दिए होश

फिर भी विशेषज्ञ सलाह दे रहे हैं कि लोग भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क का प्रयोग करें, हाथ धोने की आदत बनाए रखें और बूस्टर डोज लेने में लापरवाही न करें।केरल, महाराष्ट्र, दिल्ली और कर्नाटक जैसे राज्यों में कोरोना के बढ़ते केस को लेकर केंद्र सरकार ने स्थिति की निगरानी तेज कर दी है। साथ ही स्थानीय प्रशासन को टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट की तीन टी रणनीति पर जोर देने के निर्देश दिए गए हैं।

दिल्ली सरकार ने अपने अस्पतालों को सतर्क कर दिया है और स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) को फिर से सक्रिय कर दिया गया है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब स्कूल-कॉलेजों और सार्वजनिक स्थानों पर सतर्कता बढ़ाई जा रही है। कुछ राज्यों में प्रशासन ने मास्क को फिर से अनिवार्य करने पर विचार शुरू कर दिया है।

विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना का यह नया उभार वैक्सीनेशन के बाद बनी प्रतिरक्षा को चुनौती नहीं देता, लेकिन यह बुजुर्गों और पूर्ववर्ती बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए खतरनाक हो सकता है। देश में फिलहाल टीकाकरण की रफ्तार धीमी है, और बूस्टर डोज लेने वालों की संख्या काफी कम है। इसलिए स्वास्थ्य मंत्रालय जल्द ही एक नई जनजागरूकता मुहिम शुरू करने की तैयारी में है। कोरोना के पिछले अनुभवों से सबक लेते हुए यह आवश्यक है कि जनता सतर्कता बरते और सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करे।

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर डर का माहौल

यह भी पढें: राजा रघुवंशी व पत्नी सोनम की चौंकाने वाली गुमशुदगी

पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h

कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com


📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com

📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें

✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।

📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com


📣 महत्वपूर्ण सूचना

गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान

आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!

मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!

हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।

हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।

कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।

कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular