अमिताभ ठाकुर ने अश्लील वीडियो प्रकरण में आज एसपी को लिखा पत्र
अश्लील वीडियो वायरल प्रकरण की विवेचना डिप्टी एसपी से कराएं-अमिताभ ठाकुर
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप की कथित रूप से अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के प्रकरण में मंगलवार को एक और नया मोड़ आ गया। पार्टी के ही एक वरिष्ठ कार्यकर्ता ने आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर को एक पत्र भेजकर कहा है कि उसके पूरा इस घटना का पूरा वीडियो मौजूद है। जरूरत पड़ने पर वह जांच अधिकारी को उपलब्ध करा देगा। इस पत्र को साक्ष्य के रूप में संलग्न करते हुए अमिताभ ठाकुर ने छपिया थाने में दर्ज अश्लील वीडियो वायरल प्रकरण की विवेचना न्याय हित में पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी से कराने की मांग की है।
एसपी गोंडा को लिखे पत्र में अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि कृपया भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय की 12 अप्रैल की घटना (अश्लील वीडियो प्रकरण) के संबंध में 26 मई 2025 को लिखे गए मेरे पत्र का संदर्भ ग्रहण करें, जिसके माध्यम से मैंने इस मामले में कतिपय कार्यवाही की मांग की थी। इस संबंध में संबंधित महिला के प्रार्थनापत्र के आधार पर थाना छपिया में एफआईआर संख्या 174/2025 अन्तर्गत धारा 352 बीएनएस व 67 आईटी एक्ट दर्ज किया जा चुका है।
यह भी पढें: बलरामपुर बस हादसा : बाल-बाल बचे 25 यात्री

अमिताभ ठाकुर ने लिखा है कि आज मुझे इसी विषय पर अत्यंत जिम्मेदार सूत्र वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता मनोज कुमार (बदला हुआ नाम) से एक हस्तलिखित प्रार्थनापत्र प्राप्त हुआ है, जिसमे अंकित तथ्यों के अनुसार उक्त व्यक्ति घटना के समय भाजपा कार्यालय में ही मौजूद था और वह इस घटना का लगभग प्रत्यक्षदर्शी साक्षी है। पत्र में यह भी दावा है कि उस व्यक्ति ने सीसीटीवी कैमरे का पूरा वीडियो देखा है और आवश्यकता पड़ने पर जांच अधिकारी को पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग उपलब्ध करा देगा।
अमिताभ ठाकुर ने लिखा कि अश्लील वीडियो प्रकरण में यह पत्र अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिसे किसी भी प्रकार से नज़रंदाज़ नहीं किया जा सकता। अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया छपिया थाने में दर्ज मुकदमे की निष्पक्ष विवेचना के लिए कम से कम डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारी को इसका विवेचक बनाया जाय। साथ ही उक्त विवेचनाधिकारी को मेरे इस पत्र की प्रति के साथ उक्त वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता के हस्तलिखित पत्र की प्रतिलिपि भी अवश्य ही अग्रसारित करने की कृपा करें, ताकि इस मामले में सत्यता पूरी तरह से सामने आ सके और कोई भी निर्दोष व्यक्ति अकारण नहीं फंसे।
यह भी पढें: Double Hat-trick : सिर्फ 2 ही गेंदबाज कर पाए कमाल
बहुचर्चित अश्लील वीडियो प्रकरण में अमिताभ ठाकुर द्वारा आज एसपी को लिखे गए इस पत्र के बाद अब इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि पार्टी कार्यालय में काम करने वाले किसी कार्यकर्ता के पास संभवतः पूरी रिकार्डिंग मौजूद है और यदि दावे पर यकीन किया जाए तो प्रकरण काफी गंभीर हो सकता है। सूत्र बताते हैं कि पार्टी नेतृत्व नोटिस भेजकर तथा दोनों पक्षों की बात सामने आने के बाद प्रकरण को रफा-दफा करना चाहता था, किंतु अब ऐसा माना जा रहा है कि वीडियो को वायरल करने वाला पार्टी कार्यकर्ता भी आसानी से चुप बैठने वाला नहीं है।
बता दें कि पिछले तीन दिनों से सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय से संबंधित एक पुरुष और एक महिला के आपस में आलिंगन का वीडियो वायरल हो रहा है। कथित रूप से यह अश्लील वीडियो गोंडा जिले के भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप तथा एक महिला का बताया जा रहा है। इस संबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष का कहना है कि वह पार्टी की कार्यकर्ता उक्त महिला की तबीयत खराब होने पर अपनी गाड़ी से लेकर पार्टी कार्यालय लाए थे। सीड़ियों पर चढ़ते समय उसे चक्कर आ गया था, जिस पर उन्होंने उसे सहारा दिया था।
यह भी पढें: नेहरू के निधन पर पाक ने क्यों झुकाया था आधा झंडा?
बाद में यही बयान देते हुए महिला ने भी छपिया थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। महिला का कहना है कि कथित रूप से अश्लील वीडियो में अध्यक्ष उसे लड़खड़ाने पर सहारा दे रहे हैं। हमारे बीच कोई गलत सम्बंध नहीं है। हम दोनों की छवि को खराब करने के लिए कथित रूप से एक अश्लील वीडियो वायरल किया गया है। इस बीच भाजपा जिलाध्यक्ष की कथित अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब किया है। कुछ मिलाकर भाजपा जिलाध्यक्ष की कथित रूप से अश्लील वीडियो गले की हड्डी बनता जा रहा है।

पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।