Thursday, July 10, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाB++ रैंकिंग के साथ चमका गोंडा का SLBS कॉलेज

B++ रैंकिंग के साथ चमका गोंडा का SLBS कॉलेज

14 वर्षों के अंतराल पर SLBS कॉलेज ने रैंकिंग पर लगाई बड़ी छलांग

संवाददाता

गोंडा। श्री लाल बहादुर शास्त्री SLBS कॉलेज ने एक बार फिर अपनी पहचान को राष्ट्रीय पटल पर मजबूती से दर्ज कराया है। 14 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद कॉलेज को NAAC मूल्यांकन में शानदार सफलता मिली है। इस बार कॉलेज ने B++ ग्रेड के साथ 2.82 CGPA प्राप्त कर गोंडा जिले की शिक्षा व्यवस्था की साख को नया आयाम दिया है। शुक्रवार को कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में डीएम नेहा शर्मा की अध्यक्षता और सैकड़ों विद्यार्थियों व शिक्षकों की उपस्थिति में इस ऐतिहासिक पल को गौरव के साथ मनाया गया।

SLBS कॉलेज को मिला 2.82 CGPA के साथ B++ ग्रेड
SLBS कॉलेज अब शैक्षणिक गुणवत्ता की नई मिसाल बन चुका है। वर्ष 2011 में जब कॉलेज को ‘B’ ग्रेड प्राप्त हुआ था, तब से लेकर अब तक कॉलेज प्रबंधन ने शिक्षा की गुणवत्ता में निरंतर सुधार किया। इस बार 2.82 CGPA के साथ मिली B++ ग्रेडिंग यह प्रमाणित करती है कि गोंडा जैसे जनपद में भी शैक्षणिक नवाचार और उत्कृष्टता संभव है।

यह भी पढ़ें: कोविड-19 का नया वेरिएंट मिला, बुजुर्ग संक्रमित

NAAC ग्रेडिंग में चौंकाने वाली छलांग
SLBS कॉलेज ने बीते वर्षों में शैक्षणिक ढांचे, डिजिटल सुविधा, और सामाजिक सहभागिता के स्तर पर उल्लेखनीय विकास किया है। स्मार्ट क्लासरूम्स, ICT आधारित शिक्षण, ई-लाइब्रेरी, NSS-NCC की सक्रिय भागीदारी और Transforming Gonda Through Education जैसे अभियानों ने कॉलेज की छवि को व्यापक रूप से बदला।

NSS-NCC और सामाजिक कार्यों से बढ़ा प्रभाव
SLBS कॉलेज के NSS और NCC यूनिट्स ने बीते कुछ वर्षों में 125 छात्रों को सामाजिक और शैक्षणिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से संलग्न किया। मतदाता जागरूकता अभियान, महिला सशक्तिकरण, स्वच्छ भारत मिशन और शिक्षा संवाद जैसे कार्यक्रमों ने छात्रों को सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं बल्कि सामाजिक चेतना भी दी है।

यह भी पढ़ें: टीनो बेस्ट ने स्वीकारी 500 महिलाओं से संबंध होने की बात

जिलाधिकारी तथा SLBS कालेज प्रबंध समिति की अध्यक्ष नेहा शर्मा का स्वागत करते पदाधिकारी।
जिलाधिकारी तथा SLBS कालेज प्रबंध समिति की अध्यक्ष नेहा शर्मा का स्वागत करते पदाधिकारी।

SLBS कॉलेज बनेगा स्टार्टअप और इंडस्ट्री लिंक का केंद्र
कॉलेज के प्राचार्य प्रो. रवींद्र पाण्डेय ने बताया कि अब कॉलेज में स्टार्टअप प्रमोशन, इनोवेशन सेल, प्लेसमेंट सेल और इंडस्ट्री लिंक्ड कोर्सेज़ को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए स्थानीय उद्योगों के साथ MOU करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, जिससे छात्रों को उद्योगों में ट्रेनिंग और भविष्य में प्लेसमेंट के अवसर मिलेंगे।

संस्कृत, वैल्यू एडेड कोर्स और डिजिटल दक्षता पर जोर
SLBS कॉलेज आने वाले समय में वैल्यू एडेड सर्टिफिकेट कोर्स, संस्कृत आधारित पाठ्यक्रम, खेलकूद गतिविधियों और कंप्यूटर साक्षरता में भी बढ़ोतरी करेगा। प्राचार्य ने इस उपलब्धि का श्रेय कॉलेज परिवार, पूर्व छात्रों, समाज, मीडिया और संलग्न शिक्षकों को दिया। उनका कहना था कि यह ग्रेडिंग एक नई यात्रा की शुरुआत है, जो कॉलेज को नई ऊंचाइयों की ओर ले जाएगी।

इस मौके पर SLBS कॉलेज प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष वर्षा सिंह, सचिव उमेश शाह, नैक प्रभारी प्रो. जितेंद्र सिंह समेत कालेज के अनेक प्राध्यापक व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: 4 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से अयोध्या में हड़कंप!

RELATED ARTICLES

Most Popular