Wednesday, July 9, 2025
Homeराज्यSimmi Chaudhary Murder Case: सुनील ने क्यों दी खौफनाक मौत?

Simmi Chaudhary Murder Case: सुनील ने क्यों दी खौफनाक मौत?

शादीशुदा प्रेमी से दूरी बनाना बन गया Simmi Chaudhary की हत्या की वजह

राज्य डेस्क

पानीपत। हरियाणा के पानीपत में हरियाणवी मॉडल शीतल उर्फ Simmi Chaudhary Murder Case ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। Simmi Chaudhary हत्या मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी कोई और नहीं बल्कि उसका करीबी दोस्त सुनील है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि सुनील ने गला रेतकर सिम्मी की हत्या की और शव को दिल्ली पैरलल नहर में फेंक दिया।

शव मिलने के 30 घंटे पहले से Simmi Chaudhary लापता थी। मामले ने तूल तब पकड़ा जब सोनीपत के खांडा गांव में एनसीआर वाटर चैनल से युवती का शव बरामद हुआ। गले और हाथ पर चाकू से कट के गहरे निशान मिले हैं। पुलिस जांच में पता चला कि सिम्मी का आखिरी संपर्क उसकी बहन नेहा से शनिवार रात वीडियो कॉल पर हुआ था, जिसमें वह सुनील द्वारा मारपीट की बात कह रही थी।

वीडियो कॉल में बोली थी – सुनील मार रहा है
Simmi Chaudhary की बहन नेहा ने पुलिस को बताया कि शनिवार रात 11 बजे सिम्मी ने कॉल कर बताया कि सुनील उसे मार रहा है। थोड़ी ही देर में कॉल कट गई और फोन बंद हो गया। अगले दिन नेहा ने मतलौडा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। उसी दिन खांडा गांव में नहर से एक युवती का शव मिलने की खबर मिली। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शिनाख्त करवाई, और शव की पहचान सिम्मी चौधरी के रूप में हुई।

यह भी पढ़ें: Murder: दीवान से अवैध संबंध में मां ने किया ‘ममता’ का खून

Simmi Chaudhary Murder Case: सुनील ने क्यों दी खौफनाक मौत?
नहर से मिला सिम्मी का शव, आरोपी सुनील गिरफ्तार

हत्या को हादसा दिखाने की थी साजिश
Simmi Chaudhary हत्या मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी सुनील ने पहले सिम्मी की हत्या की और फिर अपनी कार को भी नहर में गिरा दिया ताकि यह एक दुर्घटना लगे। खुद तैरकर बाहर निकला और अस्पताल में भर्ती हो गया। वहां भी उसने पुलिस से बातचीत करने से इनकार कर दिया जिससे उस पर संदेह और बढ़ गया।

शादी का दबाव बना रहा था सुनील
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि सुनील, जो दो बच्चों का पिता है, सिम्मी पर शादी का दबाव बना रहा था। सिम्मी की पहले से शादी हो चुकी थी और उसका एक बेटा भी है, जो उसके पति के पास रहता है। सुनील की सच्चाई सामने आने के बाद सिम्मी ने उससे दूरी बनानी शुरू कर दी थी। इसी बात से नाराज होकर सुनील ने उसकी हत्या कर दी।

पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार
शव को पीजीआई खानपुर में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया। पानीपत के किशनपुरा स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया, जहां परिजन न्याय की मांग करते हुए रोते-बिलखते नजर आए।

पुलिस रिमांड पर आरोपी
Simmi Chaudhary हत्या मामले में आरोपी सुनील को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। मंगलवार को कोर्ट में पेश करने के बाद उसे पुलिस रिमांड पर लिया गया है। अब उससे पूछताछ कर हत्या की पूरी साजिश का खुलासा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Israel Iran War: तेहरान में विदेश मंत्रालय पर हमला, 100 जख्मी

RELATED ARTICLES

Most Popular