जहाँ बजनी थीं शादी की शहनाइयां, वहां सुनाई रहीं सिर्फ चीखें
Sambhal Road Accident ने एक झटके में खत्म कर दिया परिवार
प्रादेशिक डेस्क
संभल! Sambhal Road Accident ने शुक्रवार की शाम पूरे इलाके में मातम का माहौल बना दिया। जिस घर में शादी की शहनाइयां बजनी थीं, वहां अब सिर्फ चीखें गूंज रही हैं। यूपी के संभल जिले में जुनावई कस्बे के पास एक भीषण सड़क हादसे में दूल्हे समेत आठ लोगों की मौत हो गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और खुशियों का माहौल पलभर में मातम में बदल गया।
गांव हरगोविंदपुर निवासी सुखराम का बेटा सूरज पाल (20) अपनी शादी के लिए बारात लेकर जनपद बदायूं के सिरासौल गांव जा रहा था। परिवार ने महीनों से इस शादी की तैयारियां कर रखी थीं। शादी की रस्में पूरी करने के बाद परिवार को वापस राजस्थान लौटना था। लेकिन sambhal road accident ने सब कुछ बदल दिया। सूरज, जो अपने भाई-बहनों में सबसे बड़ा था, अपने माता-पिता का सहारा बनने वाला था। लेकिन उसकी जिंदगी का यह सबसे बड़ा सपना हादसे में खत्म हो गया।
शुक्रवार शाम करीब 7:30 बजे मेरठ-बदायूं रोड पर जुनावई स्थित जनता इंटर कॉलेज के पास दूल्हे समेत दस लोग बोलेरो में सवार होकर बारात में जा रहे थे। तेज रफ्तार बोलेरो अचानक अनियंत्रित होकर इंटर कॉलेज की दीवार में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और हादसे के बाद आसपास चीख पुकार मच गई।
हादसे में दूल्हे सूरज पाल (20), उसकी बहन कोमल (15), चाची आशा (26), चचेरी बहन एश्वर्या (3), चचेरे मामा सचिन (22), सचिन की पत्नी मधु (20), ममेरा भाई गणेश (2), और चालक रवि (28) की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल हिमांशी और देवा को अलीगढ़ में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। sambhal road accident ने गांव की खुशियां हमेशा के लिए छीन लीं।

यह भी पढें: छेड़खानी का विरोध करने पर हत्या, हुआ आजीवन कारावास
ग्रामीणों ने बताया कि हादसे के वक्त कार की रफ्तार बेहद तेज थी। गांव धनीपुर निवासी राजू ने बताया कि उन्होंने अचानक तेज धमाके की आवाज सुनी और देखा कि बोलेरो पलटते हुए दीवार में जा घुसी। खिड़कियां पूरी तरह चिपक गई थीं, जिसे हाथों से खोलना असंभव था। बाद में जेसीबी से कार को सीधा किया गया और गेट तोड़े गए, तब कहीं जाकर घायलों और शवों को बाहर निकाला गया।
जैसे ही हादसे की खबर घर और गांव तक पहुंची, वहां कोहराम मच गया। लोग चीखते-चिल्लाते हुए सीएचसी पहुंचे। हर तरफ मातम पसरा था, हर आंख नम और हर चेहरा सदमे में था। परिवार के लोग बार-बार भगवान से अपने अपनों की सलामती की दुआ मांगते रहे। लेकिन sambhal road accident ने किसी की दुआ कबूल नहीं की।
हादसे की सूचना पाकर विधायक गुन्नौर रामखिलाड़ी यादव के बेटे अखिलेश यादव और पूर्व विधायक अजीत कुमार उर्फ राजू यादव ने अस्पताल पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिया। सीएमओ डॉ. तरुण पाठक, नायब तहसीलदार बबलू कुमार और अनुज कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया।
एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि तेज रफ्तार के कारण बोलेरो अनियंत्रित होकर दीवार से टकराई, जिससे हादसा हुआ। बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। घायलों को निकालने के लिए क्रेन का सहारा लेना पड़ा।
शादी की खुशी, जो परिवार के लिए सबसे बड़ा उत्सव थी, sambhal road accident ने पल भर में छीन ली। अब गांव में हर तरफ सिर्फ मातम है। यह हादसा न सिर्फ एक युवक की जिंदगी खत्म कर गया बल्कि उसके पूरे परिवार के सपनों को भी हमेशा के लिए तोड़ गया।

यह भी पढें: Fake policeman का खौफनाक कारनामा! 10 महिलाओं से बनाए संबंध
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से .. तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com