Saturday, July 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशFeticide Case: जीजा-साली के गंदे रिश्ते से दहला शहर

Feticide Case: जीजा-साली के गंदे रिश्ते से दहला शहर

अवैध संबंध छिपाने के लिए दिया 6 महीने के भ्रूण की बलि!

गर्भपात कर कूड़े के ढेर पर फेंका भ्रूण, पुलिस ने किया feticide case का सनसनीखेज खुलासा

प्रादेशिक डेस्क

मुजफ्फरनगर! Feticide case ने एक बार फिर मानवता को शर्मसार कर दिया। यहां एक जीजा ने अपनी ही साली से अवैध संबंध बनाए और जब साली गर्भवती हो गई, तो सच छुपाने के लिए उसके छह महीने के भ्रूण को कूड़े के ढेर पर फेंक दिया। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा कर आरोपी जीजा और साली दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

शहर में चर्चा का विषय बना यह मामला 24 जून को सामने आया था, जब रुड़की चुंगी के पास कूड़े के ढेर में एक भ्रूण पड़ा मिला। पुलिस को सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि जैसे ही feticide case की खबर आई, कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक उमेश रोरिया ने टीम के साथ जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे करीब 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और संदिग्धों की तलाश तेज कर दी।

जांच में पता चला कि उत्तरी रामपुरी निवासी अभिषेक और उसकी साली प्रिया के बीच लंबे समय से अवैध संबंध थे। इसी दौरान प्रिया गर्भवती हो गई। इसमें सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि रिश्तों की मर्यादा को ताक पर रखते हुए दोनों ने मिलकर इस घिनौनी साजिश को अंजाम दिया। समाज और परिवार की नजरों में सच न आए, इसलिए अभिषेक ने प्रिया का छह महीने का गर्भपात कराया और भ्रूण को कूड़े के ढेर पर फेंक दिया।

यह भी पढें: Sambhal Road Accident: दूल्हे समेत 8 की दर्दनाक मौत!

पुलिस के अनुसार, feticide case में दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। एसएसपी वर्मा ने कहा कि यह अपराध न केवल कानून के खिलाफ है बल्कि सामाजिक और नैतिक मूल्यों पर भी गहरा आघात है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मामले ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। एक तरफ समाज में सबसे पवित्र माने जाने वाले रिश्ते को कलंकित किया और दूसरी ओर एक मासूम की जिंदगी को भी छीन लिया गया।

विशेषज्ञों का मानना है कि इस feticide case ने यह भी दिखा दिया कि किस तरह सामाजिक दबाव और अवैध रिश्तों के चलते लोग ऐसे अमानवीय कदम उठाने पर मजबूर हो जाते हैं। जबकि समाज में जागरूकता और नैतिक शिक्षा के माध्यम से ही ऐसे मामलों पर रोक लगाई जा सकती है। इस घटना ने साबित कर दिया कि यदि सामाजिक और पारिवारिक मूल्यों में गिरावट आई तो ऐसे अपराध बढ़ते रहेंगे।

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने कहा कि पुलिस फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और जल्द ही विस्तृत चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी है। इस feticide case में आगे की कार्यवाही समाज के लिए एक मिसाल बनेगी कि कोई भी ऐसा घिनौना अपराध कानून की नजर से बच नहीं सकता।

यह भी पढें: Fake policeman का खौफनाक कारनामा! 10 महिलाओं से बनाए संबंध

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से .. तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular