त्रिनिदाद और टोबैगो ने UNSC में भारत की स्थायी सीट को मिला समर्थन
UNSC Permanent Membership के लिए समर्थन देकर बढ़ाया भारत का सम्मान
इंटरनेशनल डेस्क
पोर्ट ऑफ स्पेन। UNSC Permanent Membership की दिशा में भारत को एक बड़ी कामयाबी मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की त्रिनिदाद और टोबैगो यात्रा के दौरान इस कैरेबियाई देश ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता के लिए समर्थन की घोषणा कर दी। मोदी की विदेश नीति का यह एक और बड़ा कूटनीतिक जादू साबित हुआ, जिसने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा है।
शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी और त्रिनिदाद एवं टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर के बीच हुई वार्ता के बाद यह महत्वपूर्ण फैसला सामने आया। दोनों देशों ने छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए, जिनमें बुनियादी ढांचा, औषधि, डिजिटल परिवर्तन, स्वास्थ्य सेवाएं, कृषि, क्षमता निर्माण और लोगों के बीच संपर्क जैसे क्षेत्र शामिल हैं। इसके साथ ही दोनों नेताओं ने एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) के उपयोग पर भी चर्चा की।
शनिवार को जारी संयुक्त बयान में त्रिनिदाद और टोबैगो ने स्पष्ट किया कि वे unsc permanent membership के लिए भारत को पूरा समर्थन देंगे। दोनों नेताओं ने वैश्विक मंच पर संयुक्त राष्ट्र के व्यापक सुधारों की जरूरत पर बल दिया, ताकि वर्तमान वैश्विक चुनौतियों और भू-राजनीतिक वास्तविकताओं का बेहतर तरीके से सामना किया जा सके।
संयुक्त वक्तव्य में कहा गया कि बढ़ते वैश्विक संघर्षों और भू-राजनीतिक तनाव के बीच, बातचीत और कूटनीति ही सबसे मजबूत रास्ता है। मोदी और बिसेसर ने इस बात पर भी सहमति जताई कि भारत 2027-28 में त्रिनिदाद और टोबैगो की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अस्थायी सीट के लिए उम्मीदवारी का समर्थन करेगा, जबकि त्रिनिदाद और टोबैगो UNSC Permanent Membership के लिए भारत की दावेदारी का समर्थन करेगा।
यह भी पढें: Gonda News: किशोरी से दुष्कर्म, 20 साल की सजा
विदेश मंत्रालय ने कहा कि मोदी की त्रिनिदाद और टोबैगो यात्रा ऐतिहासिक रही और इसने दोनों देशों के विशेष संबंधों को नई मजबूती दी। यह यात्रा 1999 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली द्विपक्षीय यात्रा थी। मोदी ने राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू और प्रधानमंत्री बिसेसर से मुलाकात कर द्विपक्षीय सहयोग को नई दिशा दी। साथ ही unsc permanent membership के समर्थन हेतु धन्यवाद दिया!
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर कहा कि त्रिनिदाद और टोबैगो में बिताया गया समय अविस्मरणीय रहेगा। उन्होंने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सरकार और वहां के लोगों का आभार जताते हुए कहा कि भारत और त्रिनिदाद एवं टोबैगो के बीच मित्रता को नई रफ्तार मिली है। प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में भाषण के दौरान दोनों देशों के क्रिकेट प्रेम और खेल के प्रति साझा जुनून का भी जिक्र किया।
विदेश मंत्रालय ने प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति कंगालू की मुलाकात को गर्मजोशी भरी और ऐतिहासिक बताया। मोदी ने राष्ट्रपति को प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार मिलने पर बधाई दी और उनकी सार्वजनिक सेवा की प्रशंसा की।प्रधानमंत्री मोदी की इस ऐतिहासिक यात्रा और unsc permanent membership के समर्थन से भारत की कूटनीतिक शक्ति को नई मजबूती मिली है। भारत अब वैश्विक मंच पर अपनी आवाज और ज्यादा मजबूती से उठा सकेगा।
इस unsc permanent membership समर्थन के साथ भारत की वैश्विक स्थिति और मजबूत होगी और संयुक्त राष्ट्र में उसकी भूमिका और अधिक प्रभावशाली बन सकेगी। इस यात्रा ने भारत के प्रति विश्व समुदाय में बढ़ते सम्मान और विश्वास को फिर साबित कर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री बिसेसर को भारत आने का निमंत्रण भी दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।
यह भी पढें: Feticide Case: जीजा-साली के गंदे रिश्ते से दहला शहर
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से .. तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com