Saturday, July 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशJamaluddin alias Chhangur Baba बलरामपुर से गिरफ्तार, धर्मांतरण का है मास्टर माइंड

Jamaluddin alias Chhangur Baba बलरामपुर से गिरफ्तार, धर्मांतरण का है मास्टर माइंड

गरीब और असहाय गैर-मुस्लिम लोगों को लालच देकर धर्मांतरण कराता था छांगुर बाबा

ATS ने Jamaluddin alias Chhangur Baba को बलरामपुर से दबोचा, सहयोगी नसरीन भी चढ़ी पुलिस के हत्थे

जानकी शरण द्विवेदी

लखनऊ। Jamaluddin alias Chhangur Baba नाम सुनते ही दिमाग में एक बाबा की छवि बनती है, पर असल में यह नाम धर्म परिवर्तन की एक ऐसी साजिश से जुड़ा है जिसने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया। छांगुर बाबा नामक इस शख्स ने गरीब और असहाय गैर-मुस्लिम लोगों को प्रेम जाल और लालच में फंसाकर धर्मांतरण कराने की खतरनाक साजिश रची थी। यूपी एटीएस ने शनिवार को बलरामपुर से छांगुर बाबा और उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन को गिरफ्तार कर लिया। इस बाबा पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था।

पैसा देकर धर्मांतरण कराता था झांगुर बाबा
पुलिस सूत्रों के अनुसार, Jamaluddin alias Chhangur Baba ने खुद को हाजी पीर बताकर लड़कियों को बहकाया और हर जाति की लड़कियों का अलग-अलग रेट फिक्स कर रखा था। उसने 40 से ज्यादा फर्जी बैंक अकाउंट खोले, जिनमें 100 करोड़ से अधिक की संदिग्ध फंडिंग हुई। साथ ही पाकिस्तान और कई इस्लामिक देशों में उसने लगभग 40 बार यात्राएं भी की।

लखनऊ में कुछ पीड़ितों ने तीन दिन पहले छांगुर बाबा की सच्चाई उजागर करते हुए बताया कि किस तरह उन्होंने उसका झांसा खाकर धर्म बदला और बाद में बड़ी मुश्किल से वापस लौट पाए। इन खुलासों के बाद एटीएस ने उसकी तलाश तेज कर दी और शनिवार को आखिरकार उसे बलरामपुर से पकड़कर कोर्ट में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया।

बेटा भी शामिल, गिरोह में कई बड़े चेहरे
Jamaluddin alias Chhangur Baba का बेटा महबूब भी इस गिरोह में शामिल था। अप्रैल में महबूब और उसके साथी नवीन उर्फ जमालुद्दीन को एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया था। ये दोनों लखनऊ जेल में बंद हैं और पूछताछ में गिरोह से जुड़े अन्य नामों का भी खुलासा कर चुके हैं। गिरोह ने विधवा महिलाओं को आर्थिक मदद और शादी का झांसा देकर फंसाया। कई बार धमकियां देकर धर्मांतरण कराया गया। छांगुर बाबा अपने शिकारों को भरोसा दिलाता था कि उनके जीवन की सभी परेशानियां खत्म हो जाएंगी।

नागपुर से मुंबई तक फैला नेटवर्क, धर्मगुरुओं से साठगांठ
Jamaluddin alias Chhangur Baba ने नागपुर के ईदुल इस्लाम से साठगांठ कर धर्मांतरण की मुहिम को फैलाया। महाराष्ट्र के व्यापारी नवीन रोहरा, जो दुबई में कारोबार करता था, उसने भी धर्म बदलकर अपना नाम जमालुद्दीन रख लिया और पूरे परिवार को बाबा की शरण में ले आया। लंदन में काम कर चुकी नीतू उर्फ नसरीन भी इसी जाल में फंसी और उसका नाम बदलकर नसरीन कर दिया गया। मुंबई की मशहूर हाजी अली दरगाह तक छांगुर बाबा का नेटवर्क था।

यह भी पढें: Feticide Case: जीजा-साली के गंदे रिश्ते से दहला शहर

Jamaluddin alias Chhangur Baba बलरामपुर से गिरफ्तार, धर्मांतरण का है मास्टर माइंड
ATS ने Jamaluddin alias Chhangur Baba को बलरामपुर से पकड़ा

आलीशान कोठी और डिग्री कॉलेज का खाका
बलरामपुर के उतरौला में Jamaluddin alias Chhangur Baba ने एक भव्य कोठी बनवाई थी। इस कोठी के सबसे ऊपर वाले हिस्से में उसने सुरक्षित कमरा बनाया था। परिसर में डिग्री कॉलेज खोलने की भी तैयारी थी और उसके लिए भवन निर्माण भी शुरू कर दिया गया था। इसके अलावा उतरौला और आसपास उसने कई प्लॉट और दुकानों पर भी कब्जा जमा लिया था। मजार कब्जाने और धर्मगुरुओं को जोड़ने के लिए उसने खुद को ‘पीर बाबा’ घोषित कर दिया था। लेकिन एटीएस की कार्रवाई से उसके सभी मंसूबे धराशायी हो गए।

अंगूठी और तरक्की का लालच देकर फंसाना
Jamaluddin alias Chhangur Baba का तरीका बड़ा ही शातिराना था। वह लोगों को नग वाली अंगूठी भेंट करता और दावा करता कि इससे नौकरी में तरक्की होगी, घर में खुशहाली आएगी। एक अधिकारी ने बताया कि उसने भी ऐसी अंगूठी लेने से इनकार कर दिया और तभी बाबा की चालाकी का अंदाजा लग गया।

दर्ज हुईं गंभीर धाराएं, एटीएस का कड़ा शिकंजा
Jamaluddin alias Chhangur Baba, महबूब, नसरीन, नवीन उर्फ जमालुद्दीन और अन्य सहयोगियों के खिलाफ अगस्त 2024 में एटीएस थाना गोमतीनगर में IPC की धारा 121ए, 153ए, 417, 420 और यूपी विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम-2021 के तहत मामला दर्ज किया गया था। अब एटीएस छांगुर बाबा और नसरीन को रिमांड पर लेकर गहराई से पूछताछ करने की तैयारी में है।

पूरे इलाके में दहशत, नए खुलासों की उम्मीद
Jamaluddin alias Chhangur Baba की गिरफ्तारी से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। बलरामपुर, उतरौला और लखनऊ में उसके नेटवर्क के कई पीड़ित सामने आने लगे हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कई और बड़े नाम और कड़ियां उजागर हो सकती हैं। एटीएस इस पूरे नेटवर्क को तोड़ने में जुट गई है।

यह भी पढें: UNSC Permanent Membership: एक और देश पर चला मोदी का जादू!

Jamaluddin alias Jhangur Baba गिरफ्तार


पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से .. तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular