दो पतियों के बाद जेठ और ससुर को भी फंसाना चाहती थी पूजा
सास की हत्यारन बहू ने बर्थडे के बहाने रची साजिश, ससुर पर लगाया हत्या का इल्जाम
प्रादेशिक डेस्क
झांसी। सास की हत्यारन बहू पूजा जाटव ने ऐसा खौफनाक खेल खेला कि पूरा कुम्हरिया गांव और पुलिस महकमा दंग रह गया। बहू पूजा ने अपनी सास सुशीला की हत्या के बाद ससुर अजय सिंह को फंसाने की पूरी तैयारी कर ली थी। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि सास की हत्यारन बहू ने दो पतियों के बाद अपने जेठ से संबंध बनाए और फिर ससुर को भी साजिश में फंसा देना चाहा।
पुलिस ने बताया कि सास की हत्यारन बहू पूजा ने 22 जून को अपनी बहन कामिनी और उसके प्रेमी अनिल के साथ मिलकर सुशीला की हत्या की। पूजा ने संपत्ति विवाद के चलते सास को ठिकाने लगाने की योजना बनाई थी क्योकि सास सुशीला 16 बीघा जमीन बेचने के लिए राजी नहीं थी, जबकि पूजा ग्वालियर में बसने के लिए जमीन बेचवाना चाहती थी।
पुलिस के मुताबिक, पूजा ने अपनी बहन कामिनी को संपत्ति में हिस्सा देने का लालच दिया। कामिनी अपने प्रेमी अनिल के साथ मोटर साइकिल से गांव पहुंची। दोनों ने सुशीला को बेहोशी का इंजेक्शन दिया और फिर गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने उनके पास से सिरिंज भी बरामद कर ली है। साथ ही दोनों हत्यारोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
सास की हत्यारन बहू पूजा का अतीत भी कम खौफनाक नहीं रहा। उसने अपने पहले पति रमेश पर भी गोली चलवाई थी। पुलिस जांच में पता चला कि 2014 में शादी के बाद दोनों में लगातार विवाद होते थे। पूजा ने हत्या की कोशिश करवाई, लेकिन रमेश बच गया। इसके बाद सास की हत्यारन बहू को आर्म्स एक्ट में जेल भेजा गया।
यह भी पढें: Sambhal Road Accident: दूल्हे समेत 8 की दर्दनाक मौत!
पेशी के दौरान पूजा की मुलाकात कल्याण उर्फ लाखन से हुई। दोनों में प्रेम संबंध हो गए और पूजा लाखन के साथ शादी करके रहने लगी। बाद में लाखन की सड़क हादसे में मौत हो गई। इसके बाद उसने लाखन के बड़े भाई यानि अपने जेठ संतोष को फंसाया और पत्नी के रूप में रहने लगी। इससे नाराज होकर संतोष की पहली पत्नी रागिनी ने मायके में रहना शुरू कर दिया।
पुलिस ने बताया कि सास की हत्यारन बहू पूजा ने सुशीला की हत्या के दिन ससुर और पति को ग्वालियर बर्थडे पार्टी के बहाने बुला लिया। इधर, गांव में उसने अपनी बहन और प्रेमी के जरिए सास का कत्ल करवा दिया। इतना ही नहीं, पूजा ने पुलिस को गुमराह करने के लिए ससुर पर हत्या का आरोप लगाया। ससुर अजय सिंह को थाने लाकर जब आमने-सामने बैठाया गया, तब भी वह ससुर से कहती रही कि हत्या की बात मान लो, मैं बाद में छुड़ा लूंगी।
पूछताछ में सास की हत्यारन बहू ने कबूल किया कि उसने जेठ, ससुर और संपत्ति के लिए पूरे परिवार को अपनी साजिशों में उलझाया। सोशल मीडिया पर सास की हत्यारन बहू की तुलना सोनम हत्याकांड से की जा रही है। इस मामले ने झांसी ही नहीं, पूरे प्रदेश में सनसनी फैला दी है। पुलिस अब इस केस में चार्जशीट तैयार कर रही है और सास की हत्यारन बहू समेत अन्य आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।

यह भी पढें: Feticide Case: जीजा-साली के गंदे रिश्ते से दहला शहर
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से .. तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com