Saturday, July 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजब होमगार्ड ने रोका DM-SSP का रास्ता! जीता अफसरों का दिल

जब होमगार्ड ने रोका DM-SSP का रास्ता! जीता अफसरों का दिल

डीएम-एसएसपी का ई-रिक्शा रोककर होमगार्ड ने पेश की कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल

प्रादेशिक डेस्क

मथुरा। जब होमगार्ड महेंद्र सिंह ने डीएम और एसएसपी का रास्ता रोक दिया, तब हर कोई हैरान रह गया। उसने अपनी ड्यूटी निभाते हुए ऐसा फैसला लिया, जिसे देख सभी अफसर दंग रह गए। महेंद्र सिंह की सख्ती और नियमों के प्रति ईमानदारी ने यह साबित कर दिया कि जब होमगार्ड कर्तव्यनिष्ठ हो, तो बड़े से बड़ा अधिकारी भी नियम का पालन करने को मजबूर हो जाता है।

मथुरा में चल रहे मुड़िया मेला में जब होमगार्ड ने डीएम और एसएसपी को रोका, तो वहां मौजूद लोग भी सकते में आ गए। शनिवार शाम जिलाधिकारी सीपी सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार अपने अधीनस्थों के साथ ई-रिक्शा में सवार होकर गोवर्धन परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण करने निकले थे। जब काफिला राधाकुंड से गोवर्धन की ओर बढ़ा, तभी बागड़ी प्याऊ तिराहे पर लगे बैरियर पर तैनात होमगार्ड महेंद्र सिंह ने रास्ता रोक दिया।

होमगार्ड ने जब अधिकारियों का परिचय सुना तब भी उसने नियमों का हवाला देकर ई-रिक्शा को आगे जाने से मना कर दिया। उसने साफ कहा कि परिक्रमा मार्ग में ई-रिक्शा पूरी तरह प्रतिबंधित है। असल में, होमगार्ड के इस फैसले के पीछे प्रशासन द्वारा पहले ही तय किया गया आदेश था, जिसमें श्रद्धालुओं की सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन को लेकर ई-रिक्शा पर पाबंदी लगाई गई थी।

यह भी पढें: सास की हत्यारन बहू के खौफनाक खेल ने हिला दी झांसी!

जब होमगार्ड ने डीएम-एसएसपी का रास्ता रोका, तो अफसरों ने भी नियमों का सम्मान करते हुए तुरंत रास्ता बदलने का निर्णय लिया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा समेत कई अधिकारी वहां मौजूद रहे। महेंद्र सिंह की निडरता और कर्तव्यनिष्ठा ने अफसरों का दिल जीत लिया।

एसएसपी श्लोक कुमार ने कहा कि जब होमगार्ड ने नियम के पालन के लिए बड़े अधिकारियों का भी रास्ता रोक दिया, तब वह बधाई का पात्र है। डीएम और एसएसपी ने उसकी पीठ थपथपाई और सम्मानित करने का निर्णय लिया।

मुड़िया मेला में लाखों श्रद्धालु गिरिराज जी की परिक्रमा देने आते हैं। ऐसे में जब होमगार्ड ने डीएम-एसएसपी का रास्ता रोका, तो यह साफ हो गया कि सुरक्षा और नियम सबके लिए एक समान हैं। महेंद्र सिंह को सम्मानित करने के निर्णय से अन्य सुरक्षाकर्मियों में भी उत्साह का माहौल है।

जब होमगार्ड ने डीएम-एसएसपी का रास्ता रोका, तब उसने पूरे प्रदेश के लिए उदाहरण पेश किया कि ड्यूटी पर तैनात जवान को किसी भी दबाव में आकर नियमों से समझौता नहीं करना चाहिए। इस घटना ने मथुरा पुलिस प्रशासन और आम जनता दोनों में सकारात्मक संदेश दिया है।

होमगार्ड ने मथुरा में डीएम-एसएसपी का रास्ता रोका
मथुरा में होमगार्ड महेंद्र सिंह ने नियमों का पालन करवाते हुए डीएम-एसएसपी का रास्ता रोका

यह भी पढें: Feticide Case: जीजा-साली के गंदे रिश्ते से दहला शहर

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से .. तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular