अकेली और कमजोर वर्ग की 20 महिलाओं को फंसाया, मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार
तीन साल से Fake policeman ने फैला रखा था जाल, SSP ने की जनता से अपील
प्रादेशिक डेस्क
मुजफ्फरनगर। जिला पुलिस ने एक ऐसे Fake policeman को गिरफ्तार किया है, जिसने फर्जी सिपाही बनकर करीब तीन साल तक 20 से ज्यादा महिलाओं को प्रेमजाल में फंसाया और इनमें से 10 महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध भी बनाए। इस सनसनीखेज घटना ने इलाके में दहशत और गुस्से का माहौल पैदा कर दिया है। Fake policeman की पहचान चरथावल कस्बे के रहने वाले नौशाद के रूप में हुई है, जिसने केवल 10वीं तक पढ़ाई की है। लेकिन चालाकी इतनी कि खुद को कभी ‘राहुल’, कभी ‘नौशाद’ और कभी ‘अब्दुल’ बताकर अलग-अलग महिलाओं को फंसा लिया।
Fake policeman के पास मिली तीन नाम की नेम प्लेट
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि उसने हिंदू महिलाओं के लिए ‘राहुल’ नाम का इस्तेमाल किया, जबकि मुस्लिम महिलाओं के सामने ‘नौशाद’ या ‘अब्दुल’ नाम बताया। Fake policeman ने पुलिस वर्दी का ऐसा दुरुपयोग किया कि कई असली पुलिसकर्मी भी धोखा खा गए। आरोपी के पास तीन अलग-अलग नामों की नेम प्लेट थीं, जिन्हें वह स्थिति के हिसाब से बदलता रहता था। फर्जी वर्दी पहनकर वह न केवल महिलाओं को भरोसे में लेता था बल्कि कई बार असली पुलिसकर्मियों के साथ भी उठना-बैठना करता था, जिससे किसी को उस पर शक न हो।
यह भी पढें: Sigachi Blast Case की जाँच कराएगी बिहार सरकार
उसका टारगेट-अकेली और कमजोर महिलाएं
पूछताछ में Fake policeman ने बताया कि वह कुछ समय पहले संभल में एक पुलिसकर्मी दोस्त के साथ रह रहा था। जब उसका दोस्त चुनाव ड्यूटी में मध्य प्रदेश गया तो उसने उसके बैग से पुलिस वर्दी चुरा ली और फर्जी पुलिसकर्मी बन गया। पुलिस जांच में सामने आया कि उसने ज्यादातर विधवा या पति से अलग रह रही महिलाओं को निशाना बनाया। दिल्ली, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा, संभल, मुजफ्फरनगर, असम और मेघालय सहित कई शहरों में उसने अपने जाल फैलाए। Fake policeman महिलाओं को पहले भावनात्मक रूप से कमजोर बनाता, फिर भरोसा जीतकर शारीरिक संबंध बना लेता।
एक पीड़िता ने खोली पोल
Fake policeman का यह खेल तब खत्म हुआ जब एक साहसी महिला ने नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि आरोपी ने प्यार के नाम पर उसके साथ धोखा किया और वर्दी का सहारा लेकर उसे डराया-धमकाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ सिटी राजू कुमार साव को जांच सौंपी गई। जांच में उसके झूठ की परतें एक-एक कर खुलती गईं। सबूत जुटने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से फर्जी पुलिस वर्दी और नेम प्लेट जब्त की गईं।
SSP ने की जनता से अपील
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी, यौन शोषण, धमकी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। SSP ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर पुलिस वर्दी में मिले तो केवल वर्दी देखकर भरोसा न करें। उसकी पहचान सुनिश्चित करने के लिए विभागीय पहचान पत्र जरूर मांगें। Fake policeman जैसे लोग वर्दी के नाम पर लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं, इसलिए सतर्क रहना बेहद जरूरी है।
यह भी पढें: National Doctors Day: आइए जानते हैं आज का दिन क्यों है खास?
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से .. तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com