Tuesday, July 15, 2025
Homeराज्यSigachi Blast Case की जाँच कराएगी बिहार सरकार

Sigachi Blast Case की जाँच कराएगी बिहार सरकार

तेलंगाना जाएगी विशेष टीम, लापरवाही के एंगल पर बड़ा सवाल

Sigachi Blast Case में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 36, 58 की हालत गंभीर

राज्य डेस्क

पटना। तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में स्थित केमिकल फैक्ट्री में हुए विनाशकारी विस्फोट (Sigachi Blast Case) ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस धमाके में अब तक 36 कामगारों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि 58 लोग गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। इस दर्दनाक हादसे में बिहार के दो श्रमिकों की मौत और 16 के घायल होने की खबर ने बिहार सरकार को तुरंत हरकत में ला दिया है।

पहली बार दूसरे राज्य में जांच करने जा रही टीम
Sigachi Blast Case ने जिस तरह से पूरे सिस्टम की लापरवाही और सुरक्षा इंतजामों की पोल खोल दी है, उसे लेकर बिहार सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए एक विशेष जांच दल को तेलंगाना भेजने का ऐलान किया है। बिहार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह पहली बार है जब राज्य सरकार Sigachi Blast Case में की जाँच के लिए अपनी टीम किसी अन्य राज्य में भेज रही है। मंत्री ने साफ कहा कि हादसे में फैक्ट्री स्तर पर अगर कोई गंभीर लापरवाही सामने आती है, तो इस मामले को तेलंगाना सरकार और केंद्र सरकार दोनों के समक्ष मजबूती से उठाया जाएगा।

बिहार सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान
जांच दल में तकनीकी विशेषज्ञों और सुरक्षा मानकों के जानकारों को शामिल किया गया है, ताकि Sigachi Blast Case की हर बारीकी से पड़ताल की जा सके। मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और जरूरत पड़ने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना में बिहार के दो श्रमिकों की मौत और 16 के घायल होने की पुष्टि के बाद बिहार सरकार ने राहत की घोषणा की है। दोनों मृतक श्रमिकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया गया है, जबकि घायल श्रमिकों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

यह भी पढें: Sexual Harassment पर हाई कोर्ट ने सुनाया चौंकाने वाला फैसला!

Sigachi Blast Case में बिहार सरकार तेलंगाना भेजेगी  जांच टीम
Sigachi Blast Case में हुए भारी नुकसान का दृश्य

Sigachi Blast Case में अब भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
श्रम संसाधन विभाग के सचिव दीपक आनंद ने बताया कि दोनों मृतकों के शवों को पटना लाया जा रहा है। पटना से बिहार सरकार खुद शवों को उनके पैतृक गांवों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी निभाएगी। इस बीच, परिजनों को भी हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया गया है। अभी भी कई कामगार लापता हैं। हादसा 30 जून को सुबह साढ़े आठ से नौ बजे के बीच फैक्ट्री के रिएक्टर यूनिट में हुआ था। विस्फोट इतना भीषण था कि पूरी बिल्डिंग ध्वस्त हो गई।

घटना के समय फैक्ट्री में मौजूद थे 143 लोग
घटना के समय फैक्ट्री में 143 लोग मौजूद थे। 58 लोग किसी तरह बच निकले, जबकि 36 के शव बरामद किए गए। शेष मजदूरों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने Sigachi Blast Case में मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 10 लाख रुपये देने का ऐलान किया है। साथ ही, मामूली घायलों को पांच लाख रुपये और तुरंत खर्च के लिए एक लाख रुपये की सहायता दी जाएगी।

Sigachi Blast Case में फैक्ट्री प्रबंधन पर बढ़ा शक
घटना के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह हादसा अचानक हुआ या सुरक्षा मानकों की अनदेखी और लापरवाही इसका कारण बनी। बिहार सरकार की जांच टीम इसी एंगल से तह तक जाकर हर पहलू की जांच करेगी। विशेषज्ञ मानते हैं कि केमिकल फैक्ट्रियों में सुरक्षा के लिए सख्त मानक होते हैं, जिनका पालन अनिवार्य है। लेकिन मामले में फैक्ट्री प्रबंधन की कथित लापरवाही ने कई परिवारों की जिंदगी उजाड़ दी है।

यह भी पढें: National Doctors Day: आइए जानते हैं आज का दिन क्यों है खास?

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से .. तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular