गोंडा में विधायक व डीएम के हाथों आश्रितों को मिला कृषक दुर्घटना बीमा योजना का चेक
सरकार ने गोंडा जिले के 151 कृषक परिवारों की मदद कर दिखाया संवेदनशील प्रशासनिक दृष्टिकोण
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। उत्तर प्रदेश सरकार की कृषक दुर्घटना बीमा योजना जरूरतमंद कृषक परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है। सोमवार को गोंडा जनपद में आयोजित एक गरिमामयी कार्यक्रम में 466 लाभार्थियों को आर्थिक सहायता राशि के चेक वितरित किए गए। कार्यक्रम पंचायत सभागार में आयोजित किया गया, जहां सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह और जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने लाभार्थियों को चेक सौंपे और उन्हें भावनात्मक संबल भी प्रदान किया।
इस योजना के अंतर्गत किसी कृषक की आकस्मिक मृत्यु की स्थिति में उसके आश्रितों को पांच लाख रुपए की वित्तीय सहायता दी जाती है। सरकार की इस पहल से संकट में फंसे अनेक परिवारों को न सिर्फ आर्थिक राहत मिली है, बल्कि सामाजिक सुरक्षा का भरोसा भी मिला है।
कृषक दुर्घटना बीमा के माध्यम से सरकार ने निभाया संवेदनशील दायित्व
कार्यक्रम में विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने कहा कि किसानों की सेवा और सुरक्षा प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। कृषक दुर्घटना बीमा योजना इस बात का प्रमाण है कि सरकार कठिन समय में भी किसानों और उनके परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश की कृषि नीति जनकल्याण की भावना से प्रेरित है।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि शासन के निर्देशों के अनुसार पारदर्शी प्रक्रिया अपनाते हुए पात्र लाभार्थियों की पहचान की गई है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कोई भी पात्र परिवार इस योजना के लाभ से वंचित न रहने पाए। डीएम ने उपस्थित परिजनों को आश्वस्त किया कि प्रशासन सदैव उनके साथ है।
यह भी पढ़ें: UP News: शादी से 1 दिन पूर्व दूल्हे की हत्या, खौफनाक घटना से सनसनी

चारों तहसीलों से पहुंचे लाभार्थी, मिला सम्मान और सहायता
गोंडा जनपद के चारों तहसीलों से कुल 151 परिवार इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इनमें तहसील सदर में 26 परिवारों को सहायता मिली जिसमें कुल लाभार्थी कुल 72 रहे। कर्नलगंज तहसील के 35 परिवारों के 109 लाभार्थियों को चेक दिए गए। मनकापुर तहसील में 43 परिवारों के 136 लाभार्थी शामिल हुए। तरबगंज में 47 परिवारों को चेक वितरित किए गए, लाभार्थी 149 रहे। लाभार्थियों ने सरकार की इस मानवीय पहल के लिए धन्यवाद व्यक्त किया और इसे अपने जीवन की कठिन घड़ी में सच्चे अर्थों में सहारा बताया।
प्रशासनिक सक्रियता और जनसेवा का अद्भुत उदाहरण
कार्यक्रम का संचालन उपजिलाधिकारी सदर अशोक कुमार गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, तहसीलदार, लेखपाल, राजस्व निरीक्षक सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने मिलकर यह संदेश दिया कि प्रदेश सरकार हर परिस्थिति में जनता के साथ है। कृषक दुर्घटना बीमा योजना को आगे और अधिक प्रभावी बनाने हेतु प्रचार-प्रसार की योजना भी प्रशासन द्वारा बनाई जा रही है।
यह भी पढ़ें: Simmi Chaudhary Murder Case: सुनील ने क्यों दी खौफनाक मौत?