शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन कर्नल सोफिया प्रकरण पर सुनवाई करेगा हाईकोर्ट
राजनीतिक दलों ने भी मंत्री विजय शाह के खिलाफ खोला मोर्चा, सभी दल कर रहे बर्खास्तगी की मांग
नेशनल डेस्क
नई दिल्ली। कर्नल सोफिया कुरैशी पर मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के विवादित बयान पर दर्ज एफआईआर की भाषा पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नाराजगी जताई है। हाईकोर्ट की डबल बेंच ने गुरुवार को मंत्री विजय शाह के खिलाफ एफआईआर को सिर्फ खानापूर्ति बताया है। हाईकोर्ट ने कहा कि अब इस मामले में पुलिस जांच की निगरानी कोर्ट करेगी। जांच किसी दबाव में प्रभावित न हो, इसलिए ऐसा करना जरूरी है। हाईकोर्ट इस मामले में छुट्टियों के बाद फिर सुनवाई करेगा।
शुक्रवार को फिर सुनवाई करेगा हाईकोर्ट
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के जस्टिस अतुल श्रीधरन और जस्टिस अनुराधा शुक्ला की डिवीजन बेंच ने गुरुवार को कर्नल सोफिया मामले की सुनवाई की। चार पन्नों के आदेश में हाईकोर्ट ने मंत्री विजय शाह को लेकर तल्ख टिप्पणियां की। हाईकोर्ट ने एफआईआर पर नाराजगी जाहिर की। हाईकोर्ट ने कहा कि एफआईआर को पूरी तरह से देखने पर संदिग्ध के कार्यों का एक भी उल्लेख नहीं मिला, जो उसके खिलाफ दर्ज किए गए अपराधों के तत्वों को संतुष्ट करता हो। एफआईआर में ऐसी गलतियां की गई हैं, जिसमें कि भविष्य में एफआईआर रद्द हो जाए। विजय शाह को फायदा पहुंचाने की इसमें कोशिश की गई है।

हाईकोर्ट ने कहा कि कर्नल सोफिया मामले में कानूनी कार्रवाई के लिए एफआईआर में भौतिक विवरण की कमी पाई गई है। कमजोर एफआईआर करना राज्य की ओर से घोर छल-कपट दर्शा रहा है। भविष्य में हाईकोर्ट यह पता लगाने की कोशिश करेगा कि इस अनाड़ी प्रयास के लिए पुलिस विभाग में कौन जिम्मेदार है। हाईकोर्ट ने कहा कि छल कपट को खत्म करने के लिए एफआईआर में हाईकोर्ट का पूरा आदेश जोड़ा जाए। अगर इसकी निगरानी नहीं की गई तो पुलिस निष्पक्ष जांच नहीं करेगी और फिर इसमें संशय पैदा होगा। मामले की जांच हाईकोर्ट अपनी निगरानी में रखेगी।’
यह भी पढें: मुस्लिमों के बहु विवाह पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की कटु टिप्पणी
हाईकोर्ट की टिप्पणी और राज्य सरकार की दलील
मध्य प्रदेश सरकार के महाधिवक्ता प्रशांत सिंह ने कोर्ट को बताया कि कर्नल सोफिया मामले में कोर्ट के आदेश पर बुधवार शाम 7ः55 बजे इंदौर के मानपुर थाने में विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई। जांच पुलिस कर रही है। इस पर हाईकोर्ट के जस्टिस अतुल श्रीधरन ने कहा कि यह किसी हत्या की जांच नहीं है, बल्कि एक आपत्तिजनक भाषण से जुड़ा मामला है। ऐसे में इसमें लंबी जांच की आवश्यकता नहीं है।

सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से किया इंकार
इस बीच, कर्नल सोफिया मामले में हुई एफआईआर को चुनौती देते हुए मंत्री विजय शाह सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए, किंतु सुप्रीम कोर्ट ने मंत्री विजय शाह की याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि आप हाईकोर्ट क्यों नहीं गए। आप किस तरह के बयान दे रहे हैं? देखना चाहिए कि कैसे हालात हैं? आप जिम्मेदार पद पर हैं, जिम्मेदारी निभानी चाहिए।
हाईकोर्ट का सख्त रुख, लगाई फटकार
इधर, मप्र हाईकोर्ट ने कर्नल सोफिया मामले में बुधवार को इंदौर के मानपुर थाने द्वारा दर्ज एफआईआर में मंत्री विजय शाह के आपत्तिजनक बयान का स्पष्ट उल्लेख न होने पर नाराजगी जताई। कोर्ट ने कहा, “एफआईआर को कमजोर करने की मंशा से कृत्य का जिक्र जानबूझकर छोड़ा गया, ताकि बाद में मामला आईपीसी की धारा 482 के तहत खारिज किया जा सके।”
कोर्ट ने राज्य सरकार के महाधिवक्ता पर भी टिप्पणी करते हुए कहा, “उनका दायित्व राज्य के पक्ष में बहस करना था, लेकिन वे आरोपी के बचाव में दलीलें देते नजर आए, जो कानूनन गलत है।” हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि एफआईआर में मंत्री के कथन और कृत्य को स्पष्ट तौर पर उल्लेखित किया जाए, ताकि लगाए गए अपराधों की धाराएं न्यायोचित ठहर सकें। अगली सुनवाई अब 16 मई को होगी।

देश की बेटी के अपमान पर भाजपा कब लेगी एक्शन – मायावती?
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में ऑपरेशन ’सिंदूर’ की अगुआई करने वाली मुस्लिम महिला अफसर कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई अभद्र टिप्पणी का मामला अब तूल पकड़ चुका है। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा पर सीधा हमला बोला है। मायावती ने कहा, “हाईकोर्ट की सख्ती के बाद मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह पर एफआईआर दर्ज हुई, यह स्वागत योग्य है। पर सवाल ये है कि भाजपा खुद कब कार्रवाई करेगी?” उन्होंने आगे कहा कि “देश में साम्प्रदायिकता, जातिवाद, नफरत और हिंसा फैलाने वालों पर सरकारों को कोर्ट के दखल से पहले ही सख्त और निष्पक्ष कार्रवाई करनी चाहिए।”
यह भी पढें: जम्मू-कश्मीर मुठभेड़ : आतंकियों की ज़िद ने ली जान

यह बयान महिलाओं और सेना का अपमान है : अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कर्नल सोफिया के खिलाफ विजय शाह के बयान को “अत्यंत आपत्तिजनक” बताते हुए कहा कि यह न केवल एक वरिष्ठ महिला सैन्य अधिकारी का अपमान है, बल्कि देश की सभी महिलाओं और सशस्त्र बलों का भी। उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि यह बयान भाजपा और उसके सहयोगियों की “महिला विरोधी मानसिकता” को उजागर करता है। अखिलेश ने पूछा कि क्या भाजपा स्वयं कार्रवाई करेगी या जनता और महिलाओं की एकजुट शक्ति को ऐसे तत्वों के खिलाफ खड़ा होना पड़ेगा।
यह भी पढें: गोंडा संक्षिप्त : माकपा के अब्दुल गनी को भावभीनी श्रद्धांजलि
उल्टा पड़ता दिख रहा राम गोपाल यादव का दांव
सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा प्रो. राम गोपाल यादव ने भी गुरुवार को मुरादाबाद में विंग कमांडर व्योमिका सिंह के लिए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उन्हें हरियाणा की जाटव बताया। उन्होंने कहा था कि भाजपा ने राजपूत समझकर व्योमिका के बारे में कुछ नहीं कहा, जबकि मुसलमान होने पर भाजपा के मध्य प्रदेश के मंत्री ने कर्नल सोफिया कुरैशी को गाली दी। किंतु उनका यह बयान उल्टा पड़ता दिख रहा है। बताते चलें कि एयरफोर्स की विंग कमांडर व्योमिका सिंह और भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ’ऑपरेशन सिंदूर’ की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चर्चा में आईं थीं।
देश की बेटी का अपमान, केंद्र कार्रवाई करे : अजय राय
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कर्नल सोफिया के खिलाफ विजय शाह की टिप्पणी को महिलाओं, सेना और देश का अपमान बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की कि वे इस मंत्री के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करें और उन्हें निलंबित करें। अजय राय ने कहा, “कर्नल सोफिया कुरैशी ने देश का मान बढ़ाया है। उनका अपमान पूरे देश का अपमान है।”

आजाद अधिकार सेना का प्रदर्शन कल
मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह की कर्नल सोफिया के खिलाफ विवादित टिप्पणी पर देशभर में जारी विरोध के बीच आजाद अधिकार सेना ने 16 मई शुक्रवार को देश के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता भारतीय सेना के शौर्य को नमन करेंगे और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिलाधिकारियों को सौंपेंगे।
इस ज्ञापन में विजय शाह की टिप्पणी की निंदा, एमपी सरकार की लापरवाही की आलोचना, विजय शाह की तत्काल बर्खास्तगी की मांग और ऐसी टिप्पणी करने वाले नेताओं पर आजीवन चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाने वाला कानून बनाने की मांग शामिल होगी। अमिताभ ठाकुर ने यह भी कहा कि यदि विजय शाह को आज रात तक मंत्री पद से बर्खास्त नहीं किया गया, तो आजाद अधिकार सेना सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेगी।
यह भी पढें: Hardoi Road Accident : 6 की दर्दनाक मौत
कर्नल सोफिया का परिवार भी आया आगे
कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार ने भी मंत्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनके भाई और चाचा ने कहा कि देश की बेटी पर इस तरह का बयान राष्ट्र का अपमान है। विपक्षी दलों ने मंत्री के इस्तीफे की मांग तेज कर दी है। हालांकि, विवाद गहराने के बाद से विजय शाह लगातार माफी मांगते नजर आ रहे हैं, लेकिन उनकी सार्वजनिक टिप्पणी ने राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है। अब देश की नजरें इस पर टिकी हैं कि भाजपा अपने मंत्री पर कार्रवाई करती है या हाईकोर्ट की सख्ती के बाद भी चुप्पी साधे रखती है।

आइए जानते हैं क्या था मामला?
मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान दिया था। उन्हें आतंकियों की बहन बताया था। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने बुधवार को खुद यह केस उठाया। जबलपुर हाईकोर्ट के जस्टिस अतुल श्रीधरन और जस्टिस अनुराधा शुक्ला की बेंच ने डीजीपी को मंत्री शाह पर एफआईआर के निर्देश दिए थे। विजय शाह ने इंदौर के महू में कर्नल सोफिया को आतंकवादियों की बहन बताया था। मप्र हाईकोर्ट ने मंत्री के इस बयान का स्वतः संज्ञान लिया था।
हाईकोर्ट ने 14 मई को कहा था कि भारत की एकता अखंडता को खतरे में डालने का अपराध दर्ज करें। अगर एफआईआर दर्ज नहीं की गई तो डीजीपी पर कोर्ट की अवमानना की कार्रवाई होगी। मंत्री विजय शाह का बयान सांप्रदायिकता को बढ़ाने वाला है। हाईकोर्ट ने कहा था कि मंत्री के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 के तहत अपराध बनता है, जो भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाले कृत्यों को अपराध घोषित करता है।
धारा 192 के तहत भी प्रथमदृष्टया अपराध बनता है, जो धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा या जाति के आधार पर विभिन्न समुदायों के बीच वैमनस्य फैलाने से संबंधित है। हाईकोर्ट ने कहा कि इस्लाम धर्म को मानने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन कहकर अपमानित करना इन्हीं धाराओं के तहत आपराधिक कृत्य है।
यह भी पढें: UP News : स्लीपर बस में भीषण आग, 5 यात्रियों की दर्दनाक मौत

मंत्री विजय शाह ने अपने बयान में कहा था
मंत्री विजय शाह रविवार को इंदौर के महू के रायकुंडा गांव में कहा था, ’उन्होंने कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन (कर्नल सोफिया) को उनकी ऐसी की तैसी करने उनके घर भेजा। अब मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते। उनकी समाज की बहन को भेजा कि तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी। देश का मान-सम्मान और हमारी बहनों के सुहाग का बदला तुम्हारी जाति, समाज की बहनों को पाकिस्तान भेजकर बदला ले सकते हैं।’
बयान पर विवाद बढ़ा तो शाह ने माफी मांगी
विजय शाह ने बुधवार को वीडियो संदेश जारी किया। उन्होंने कहा, ’मैं शर्मिंदा हूं, दुखी दिल से माफी चाहता हूं। मेरे भाषण में मेरी मंशा थी कि समाज के बीच सेना और कर्नल सोफिया बहन के कामों को ठीक से रखूं, लेकिन दुखी और विचलित मन से कुछ ऐसे शब्द जुबान से निकल गए, जिसके कारण मैं अब शर्मिंदा हूं। पूरे समाज और समुदाय से मैं इस बात के लिए हाथ जोड़कर माफी चाहता हूं।’
पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
यह भी पढें: भीषण ’रोड एक्सीडेंट’ में 5 बारातियों की मौत
हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h
आवश्यकता है संवाद सूत्रों की www.hindustandailynews.com को गोंडा के सभी न्याय पंचायतों, विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों पर ऐसे युवा व उत्साही संवाद सूत्रों की आवश्यकता है, जो स्मार्ट फोन इस्तेमाल करते हैं। सामाजिक रूप से जागरूक हों। अपने आसपास घटित होने वाली घटनाओं से भिज्ञ रहते हों। मोबाइल पर बोलकर अथवा लिखकर हिंदी टाइपिंग कर लेते हों तथा वीडियो बना लेते हों। इसके साथ ही प्रदेश के सभी 18 मण्डल और जनपद मुख्यालयों पर भी हमें संवाददाता की आवश्यकता है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : hindustandailynews1@gmail.com जानकी शरण द्विवेदी प्रधान सम्पादक मोबाइल – 9452137310
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।