यूपी के छह जिलों के नौ डीलर साइबर फ्रॉड में हुए नामजद
सिम के सहारे देशभर में फैलाया जा रहा था साइबर फ्रॉड का जाल
प्रादेशिक डेस्क
लखनऊ। साइबर फ्रॉड के मामले में CBI द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक से उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में फर्जी सिम कार्ड रैकेट की परतें खुल गई हैं। CBI ने हाल ही में की गई छापेमारी में 39 डीलरों की पहचान की है, जिनमें से नौ आरोपी यूपी के छह जिलों से हैं। इन डीलरों पर फर्जी नाम-पते पर सिम कार्ड जारी कर उसे अपराधियों को बेचने का आरोप है। इन सिमों का प्रयोग यूपीआई फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट, फर्जी निवेश और बैंक धोखाधड़ी जैसे संगीन साइबर अपराधों में किया गया।
साइबर फ्रॉड में यूपी के लखनऊ, आगरा, उन्नाव जैसे शहर शामिल
CBI सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश के लखनऊ, आगरा, हाथरस, हरदोई, कन्नौज और उन्नाव के डीलरों ने करीब 1100 फर्जी सिम कार्ड बेचे। लखनऊ के जानकीपुरम स्थित अदिति मोबाइल रिपेयरिंग एंड एक्सेसरीज के मनोज कुमार वर्मा, उन्नाव के अमित टेलीकॉम के आशीष, आगरा के दीपक माहौर, हरदोई के अंकित कुमार व बंशीधर, हाथरस के राजीव सागर, मुकेश कुमार और धारा सिंह, कन्नौज के सत्यम तिवारी CBI की FIR में नामजद हैं। इन सभी ने साइबर फ्रॉड को बढ़ावा देने में प्रमुख भूमिका निभाई।
यह भी पढें: कर्नल सोफिया पर पूरे देश में घमासान
फर्जी सिम से सक्रिय था अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड रैकेट
इन सिम कार्डों का उपयोग दक्षिण एशिया के देशों में साइबर ठगी के लिए किया जा रहा था। CBI की जांच में यह भी सामने आया कि इन फर्जी सिम कार्डों के सहारे बैंकों में फर्जी खाते खोलकर, आम नागरिकों को फोन कर धोखाधड़ी की जा रही थी। इतना ही नहीं, इन सिम का इस्तेमाल जासूसी और फर्जी विज्ञापन जैसे मामलों में भी हो रहा था।

CBI की कार्रवाई से देशभर में मचा हड़कंप
CBI की इस कार्रवाई ने साइबर अपराध के पूरे तंत्र को हिला कर रख दिया है। यह मामला तब खुला जब साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर करीब 2200 शिकायतें दर्ज हुईं। जांच में पता चला कि सिम बेचते वक्त डीलर केवाईसी प्रक्रिया में धांधली कर रहे थे। पहली बार केवाईसी फेल बताकर उसी डेटा का इस्तेमाल दूसरी बार सिम एक्टिवेट करने में किया जा रहा था। ऐसे सिम को ’गोस्ट सिम’ कहा जाता है, जिसके बारे में असली ग्राहक को पता तक नहीं होता।
यह भी पढें: मुस्लिमों के बहु विवाह पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की कटु टिप्पणी
देशभर में 1930 डीलरों पर कार्रवाई शुरू
गृह मंत्रालय के निर्देश पर पिछले वर्ष देशभर में फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले 1930 डीलरों पर शिकंजा कसा गया। इनमें से कई को गिरफ्तार किया गया है। यूपी के अलावा पश्चिम बंगाल, असम, महाराष्ट्र, बिहार, तमिलनाडु और कर्नाटक में भी यह गिरोह सक्रिय था। यह पूरी कवायद साइबर फ्रॉड जैसे संगीन अपराध को रोकने के लिए की गई है।
फर्जीवाड़े की जड़ में केवाईसी प्रक्रिया की खामियां
CBI ने रिपोर्ट में बताया कि डीलरों द्वारा जानबूझकर केवाईसी प्रक्रिया को दोहराया जा रहा था। ग्राहक का एक ही पहचान पत्र बार-बार स्कैन कर अलग-अलग सिम जारी किए जा रहे थे। यही वजह थी कि फर्जी सिम कार्डों की संख्या हजारों में पहुंच गई। ये सिम कार्ड किसी भी बैंक फ्रॉड, निवेश धोखाधड़ी और व्यक्तिगत जासूसी तक में इस्तेमाल हो सकते हैं, जिससे साइबर फ्रॉड की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
यह भी पढें: अपहृत युवक को पुलिस ने बचाया, 3 आरोपी गिरफ्तार
हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h
आवश्यकता है संवाद सूत्रों की www.hindustandailynews.com को गोंडा के सभी न्याय पंचायतों, विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों पर ऐसे युवा व उत्साही संवाद सूत्रों की आवश्यकता है, जो स्मार्ट फोन इस्तेमाल करते हैं। सामाजिक रूप से जागरूक हों। अपने आसपास घटित होने वाली घटनाओं से भिज्ञ रहते हों। मोबाइल पर बोलकर अथवा लिखकर हिंदी टाइपिंग कर लेते हों तथा वीडियो बना लेते हों। इसके साथ ही प्रदेश के सभी 18 मण्डल और जनपद मुख्यालयों पर भी हमें संवाददाता की आवश्यकता है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : hindustandailynews1@gmail.com जानकी शरण द्विवेदी प्रधान सम्पादक मोबाइल – 9452137310
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com