Thursday, July 10, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयIsrael Iran War: ईरानी हमले से इजरायल की सबसे बड़ी रिफाइनरी बंद

Israel Iran War: ईरानी हमले से इजरायल की सबसे बड़ी रिफाइनरी बंद

भारी नुकसान के साथ इजरायल की ऊर्जा आपूर्ति पर पड़ा गहरा असर

हाइफा बंदरगाह पर फैली तबाही, परिसर में लगी आग को बुझाने के लिए मशक्कत जारी

इंटरनेशनल डेस्क

तेल अवीव। इजरायल रिफाइनरी हमला अब केवल एक सैन्य संघर्ष नहीं, बल्कि ऊर्जा संकट की शक्ल ले चुका है। सोमवार रात ईरान द्वारा किए गए मिसाइल हमले के बाद इजरायल की सबसे बड़ी रिफाइनरी कंपनी बाजन ने हाइफा बंदरगाह स्थित अपने सभी प्लांट्स को पूरी तरह से बंद करने की घोषणा कर दी है। हमले से रिफाइनरी को भारी नुकसान पहुंचा है और परिसर में लगी भीषण आग को बुझाने के लिए अब भी मशक्कत जारी है।

इजरायल रिफाइनरी हमला में कंपनी के तीन कर्मचारी मारे गए जबकि अन्य घायल हुए हैं। इजरायली दैनिक ’हारेत्ज’ के हवाले से समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रिपोर्ट दी है कि वीडियो फुटेज में आग की तेज लपटें दिखाई दे रही हैं और कई अग्निशमन दस्ते घटनास्थल पर तैनात हैं। बजान ने तेल अवीव स्टॉक एक्सचेंज को दी गई रिपोर्ट में स्पष्ट किया है कि पावर स्टेशन सहित कई सहायक इकाइयों को गंभीर नुकसान हुआ है। रिफाइनरी परिसर की सभी यूनिट्स को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है और उत्पादन ठप हो गया है।

रणनीतिक नुकसान से डगमगाई इजरायल की ऊर्जा रीढ़
इजरायल रिफाइनरी हमला सिर्फ एक औद्योगिक नुकसान नहीं, बल्कि देश की रणनीतिक ऊर्जा व्यवस्था पर सीधा प्रहार है। कंपनी ने जानकारी दी है कि अब वे क्षति के आकलन और संचालन पर प्रभाव की विस्तृत समीक्षा कर रहे हैं। साथ ही, इस संकट से निपटने के लिए वैकल्पिक रणनीतियों पर भी काम हो रहा है।

ईरान और इजरायल के बीच पिछले चार दिनों से चल रहे घातक हवाई युद्ध के बीच इजरायल रिफाइनरी हमला हुआ है। ईरान में अब तक कम से कम 244 और इजरायल में 24 लोगों की जान जा चुकी है। शुक्रवार को इजरायल द्वारा ईरान पर किए गए हवाई हमले के बाद हालात तेजी से बिगड़े हैं।

यह भी पढ़ें: Simmi Chaudhary Murder Case: सुनील ने क्यों दी खौफनाक मौत?

मिसाइलों से कांपा इजरायल, दर्जनों घायल, सैकड़ों बेघर
हाइफा पर हुए विनाशकारी इजरायल रिफाइनरी हमला ने इजरायल को हिलाकर रख दिया है। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार सुबह ईरान द्वारा की गई मिसाइल बमबारी में कम से कम आठ नागरिक मारे गए और दर्जनों घायल हुए हैं। देश के कई हिस्सों में हवाई हमले के सायरन गूंजे और उत्तरी क्षेत्रों में काले धुएं के गुबार आसमान में छा गए।

तेल अवीव के पास स्थित पेटाह टिकवा शहर में एक रिहायशी इमारत पर मिसाइल गिरने से चार लोगों की मौत हुई और आसपास की तीन इमारतें भी प्रभावित हुईं। मेयर रामी ग्रीनबर्ग ने कहा कि सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। घटनास्थल से प्राप्त तस्वीरों में मलबे में तब्दील बहुमंजिला इमारतें दिखाई दे रही हैं।

अंतरराष्ट्रीय बाजार पर पड़ेगा असर, भारत की चिंता भी बढ़ी
इजरायल रिफाइनरी हमला वैश्विक तेल आपूर्ति श्रृंखला को भी प्रभावित कर सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस हमले के बाद तेल की कीमतों में अस्थिरता आ सकती है। भारत जैसे देशों को, जो मध्य पूर्व से भारी मात्रा में तेल आयात करते हैं, इसका सीधा असर झेलना पड़ सकता है।

हमले के बाद छिड़े कूटनीतिक समीकरण, युद्धविराम की मांग तेज
अब जब इजरायल की ऊर्जा आपूर्ति पर सीधा हमला हुआ है, तो स्थिति और विस्फोटक हो गई है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय से युद्धविराम की मांग तेज हो गई है। संयुक्त राष्ट्र समेत कई वैश्विक संस्थाएं शांति स्थापना की अपील कर रही हैं, लेकिन फिलहाल ईरान और इजरायल किसी भी सुलह के संकेत नहीं दे रहे।

यह भी पढ़ें: UP News: निकाह से 1 दिन पूर्व दूल्हे की हत्या, खौफनाक घटना से सनसनी

RELATED ARTICLES

Most Popular