Saturday, July 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपटाखा फैक्ट्री विस्फोट: जीवन संवारने निकली 4 महिलाओं की दर्दनाक मौत

पटाखा फैक्ट्री विस्फोट: जीवन संवारने निकली 4 महिलाओं की दर्दनाक मौत

असमय काल के गाल में समाईं, घंटों मशक्कत बाद मलबे से निकली लाश

पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में गंभीर रूप से जख्मी नौ लोगों को चल रहा उपचार

प्रादेशिक डेस्क

अमरोहा। एक बेहतर भविष्य की उम्मीद में काम पर निकलीं महिलाएं पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में असमय काल के गाल में समा गईं। अमरोहा के अतरासी गांव के जंगल में स्थित अवैध रूप से संचालित पटाखा फैक्ट्री विस्फोट ने सोमवार को चार जिंदगियों को खत्म कर दिया और नौ लोगों को जिंदगी और मौत के बीच झुलसा दिया। धमाका इतना तेज था कि फैक्ट्री की एक बिल्डिंग पूरी तरह ध्वस्त हो गई, जबकि दूसरी भीषण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई। यह पटाखा फैक्ट्री विस्फोट जिले के लिए एक भयावह चेतावनी बनकर सामने आया है।

चीथड़े बन चुके सपनों के साथ लौटे शव
रजबपुर निवासी रुकसाना (20), शहनाज (48), पपसरा की रूमा (35) और प्रवेश (36) की पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में मौके पर ही मौत हो गई। ये सभी महिलाएं अपने घरों के लिए दो वक्त की रोटी कमाने गई थीं। लेकिन मलबे से जब उनके शव निकाले गए तो पूरे इलाके में मातम पसर गया। पटाखा फैक्ट्री विस्फोट की तीव्रता ऐसी थी कि कई मजदूरों के शरीर बुरी तरह झुलस गए।

घायलों में दो महिलाएं गंभीर, मेरठ रेफर
पटाखा फैक्ट्री विस्फोट के घायलों में एक पुरुष और आठ महिलाएं शामिल हैं। इनमें से दो महिलाओं की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें मेरठ रेफर किया गया है। सभी घायलों को पहले जिला अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद फैसला लिया गया। दमकल और पुलिस बल ने कड़ी मशक्कत से मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें: गोंडा आकाशीय बिजली बनी काल! 2 की मौत

अमरोहा पटाखा फैक्ट्री विस्फोट की भयावह तस्वीर
अमरोहा पटाखा फैक्ट्री विस्फोट की भयावह तस्वीर

विस्फोट ने उजाड़ दिए घर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
पटाखा फैक्ट्री विस्फोट के बाद अतरासी गांव से लेकर जिला अस्पताल तक मातम ही मातम फैला है। परिजन रोते-बिलखते घटनास्थल और अस्पताल की ओर दौड़ पड़े। मृतकों के शव मोर्चरी में रखवा दिए गए हैं और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है।

अवैध गतिविधियों पर उठे सवाल, मजिस्ट्रेट जांच के आदेश
डीएम निधि गुप्ता वत्स और एसपी अमित कुमार आनंद घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पटाखा फैक्ट्री विस्फोट की जांच के लिए एडीएम वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। जांच में अपर पुलिस अधीक्षक, सीएफओ और विद्युत सुरक्षा अधिकारी भी शामिल होंगे। इस पूरी घटना की मजिस्ट्रेट जांच होगी और लाइसेंस धारक सैफ उर रहमान से जुड़े दस्तावेजों की भी बारीकी से जांच की जाएगी।

पटाखा फैक्ट्री विस्फोट: जीवन संवारने निकली 4 महिलाओं की दर्दनाक मौत
पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में जख्मी लोगों को अस्पताल भेजने में जुटा राहत एवं बचाव दल

घटना का कारण अभी अज्ञात, जांच में जुटे अधिकारी
पटाखा फैक्ट्री विस्फोट का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। प्रशासन ने बताया है कि यह फैक्ट्री हापुड़ निवासी सैफ उर रहमान पुत्र केसर अहमद के नाम पर पंजीकृत है और जंगल में स्थित दो शेड में चल रही थी। घटना के समय करीब 15 मजदूर कार्यरत थे। इस हादसे के बाद फैक्ट्री की सभी गतिविधियां बंद कर दी गई हैं और आगे की कानूनी प्रक्रिया पर जोर दिया जा रहा है।

DM का मानवीय बयान, मदद का वादा
डीएम ने इस घटना को ‘मानवीय त्रासदी’ करार दिया है और कहा है कि मृतकों व घायलों के परिजनों से आवेदन लेकर मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता दिलाई जाएगी। वहीं एसपी ने कहा कि परिजनों की तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

परिजनों की तहरीर पर होगी कार्रवाई-एसपी
एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है। यह पटाखा फैक्टरी हापुड़ के रहने वाले सैफ उर रहमान के नाम पर है। इस हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। मामले में परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पटाखा फैक्ट्री विस्फोट: जीवन संवारने निकली 4 महिलाओं की दर्दनाक मौत
घटना स्थल का निरीक्षण करती जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक

यह भी पढ़ें: Israel Iran War: तेहरान में विदेश मंत्रालय पर हमला, 100 जख्मी

RELATED ARTICLES

Most Popular