पतियों ने तोड़ा भरोसा तो उठाया साहसी कदम
मंदिर में दो सहेलियों की शादी से समाज ने दिया एक नई बहस को जन्म
प्रादेशिक डेस्क
बदायूं। दो सहेलियों की शादी की खबर ने उत्तर प्रदेश के बदायूं में समाजिक विमर्श को झकझोर दिया है। यह घटना उस समय सामने आई जब दोनों महिलाओं ने अपने-अपने पतियों से मिले धोखे के बाद एक-दूसरे से विवाह रचाया। इस फैसले ने न सिर्फ पारंपरिक सामाजिक ढांचे को चुनौती दी है, बल्कि दो सहेलियों की शादी जैसे मुद्दे को एक बार फिर से चर्चा के केंद्र में ला खड़ा किया है। दोनों युवतियों ने शिव मंदिर में विवाह की रस्में पूरी कर साथ जीने-मरने की कसमें खाईं। उनका कहना है कि पुरुषों ने केवल उपयोग किया और फिर छोड़ दिया, जिससे उनका भरोसा टूट गया और दिल जख्मी हो गया।
दो सहेलियों की शादी बनी टूटी उम्मीदों का जवाब
दो सहेलियों की शादी की शुरुआत करीब तीन महीने पहले एक अधिवक्ता के चेंबर में हुई मुलाकात से हुई थी। एक युवती अलापुर थाना क्षेत्र की है, जबकि दूसरी सिविल लाइंस कोतवाली इलाके की रहने वाली है। पहले बातचीत हुई, फिर दोस्ती गहरी हुई और आखिरकार रिश्ता शादी में बदल गया। दोनों ही शादीशुदा थीं, लेकिन उनके वैवाहिक जीवन में उन्हें सिर्फ धोखा और मानसिक प्रताड़ना मिली।
यह भी पढें: CBSE रिजल्ट में मेधावियों की धमाकेदार सफलता
मंदिर में हुई रस्में, समाज में मचा बवाल
कचहरी परिसर में जब दोनों ने वकील से मिलकर अपनी मर्जी से विवाह का निर्णय लिया तो एडवोकेट दिवाकर वर्मा ने कानूनी एग्रीमेंट तैयार कराया। उसके बाद दोनों ने बदायूं के शिव मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार विवाह की सभी रस्में पूरी कीं। इस विवाह में एक बनी ‘पति’ और दूसरी बनी ‘पत्नी’। इस तरह दो सहेलियों की शादी एक कानूनी सहमति और धार्मिक विधि के आधार पर सम्पन्न हुई।

टूटे दिलों का मिला नया सहारा
दोनों युवतियों ने कहा कि पुरुषों ने केवल धोखा दिया। वे सिर्फ इस्तेमाल कर छोड़ देते हैं। दोनों ने एक-दूसरे में सहारा देखा और अब भविष्य की जिम्मेदारियां साथ मिलकर निभाने का संकल्प लिया है। सोनू (काल्पनिक नाम) ने कहा कि वह अब रीता (काल्पनिक नाम) की जिम्मेदारी पति की तरह निभाएगी। दोनों हाईस्कूल पास हैं और मेहनत-मजदूरी कर गुज़ारा करने को तैयार हैं। वे वर्तमान में बदायूं में रह रही हैं, लेकिन जरूरत पड़ी तो दिल्ली जाकर भी काम करेंगी।
यह भी पढें: कासगंज हत्या : पकड़े गए प्रेमी के साथ दिल दहलाने वाली वारदात
सामाजिक दीवारों को तोड़ने की पहल
दो सहेलियों की शादी को लेकर समाज में मिश्रित प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। कुछ इसे साहसी और इंसानियत भरा कदम मान रहे हैं, जबकि कई लोग इसे सामाजिक परंपराओं के विरुद्ध बता रहे हैं। फिर भी इन दोनों महिलाओं का यह फैसला इस बात का प्रमाण है कि सामाजिक स्वीकार्यता से अधिक व्यक्ति की आत्मा और भावनात्मक सुरक्षा मायने रखती है।
कानूनी और सामाजिक विमर्श तेज
शादी की इस खबर से बदायूं की कचहरी में खासा हलचल रही। बहुत से लोग इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि क्या ऐसी शादियां कानून की दृष्टि से वैध हैं। फिलहाल भारत में समान लिंग के विवाह को कानूनी मान्यता नहीं मिली है। लेकिन ऐसी घटनाएं आने वाले समय में सामाजिक और कानूनी दिशा को बदल सकती हैं।
परिवार की प्रतिक्रिया पर टिकी आगे की राह
दो सहेलियों की शादी के बाद दोनों ने अपने परिवार को इस फैसले से अवगत करा दिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अगर परिवार साथ देता है तो ठीक, अन्यथा वे एक-दूसरे का साथ कभी नहीं छोड़ेंगी। दोनों यह भी कहती हैं कि अब उनकी प्राथमिकता घर बसाना नहीं, बल्कि एक-दूसरे का जीवनभर साथ निभाना है।

यह भी पढें: 5 लापरवाह अधिकारियों को शो काज नोटिस
हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h
आवश्यकता है संवाद सूत्रों की www.hindustandailynews.com को गोंडा के सभी न्याय पंचायतों, विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों पर ऐसे युवा व उत्साही संवाद सूत्रों की आवश्यकता है, जो स्मार्ट फोन इस्तेमाल करते हैं। सामाजिक रूप से जागरूक हों। अपने आसपास घटित होने वाली घटनाओं से भिज्ञ रहते हों। मोबाइल पर बोलकर अथवा लिखकर हिंदी टाइपिंग कर लेते हों तथा वीडियो बना लेते हों। इसके साथ ही प्रदेश के सभी 18 मण्डल और जनपद मुख्यालयों पर भी हमें संवाददाता की आवश्यकता है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : hindustandailynews1@gmail.com जानकी शरण द्विवेदी प्रधान सम्पादक मोबाइल – 9452137310
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।