Saturday, June 14, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडा5 लापरवाह अधिकारियों को शो काज नोटिस

5 लापरवाह अधिकारियों को शो काज नोटिस

जनशिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर डीएम सख्त

संवाददाता

गोंडा। जिले में जनशिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले 5 अधिकारियों को डीएम ने शो काज नोटिस जारी किया है। मंगलवार को हुई समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने स्पष्ट चेतावनी दी कि आईजीआरएस पोर्टल पर लंबित या गुणवत्ताहीन शिकायतों पर अब जवाबदेही तय की जाएगी और दोषियों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनशिकायतों का समयबद्ध, संतोषजनक और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, ‘जिला प्रशासन आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के त्वरित और गुणवत्ता युक्त निस्तारण के लिए प्रतिबद्ध है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’

जिलाधिकारी ने समीक्षा में पाया कि कई अधिकारी शिकायतों के निस्तारण में या तो देरी कर रहे हैं या औपचारिकता के तौर पर खानापूरी कर रहे हैं, जिससे जन विश्वास पर असर पड़ता है। इसी क्रम में उन्होंने बैठक में अनुपस्थित रहने वाले या कार्य में लापरवाही बरतने वाले पांच अधिकारियों को शो काज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

यह भी पढें: पाक सेना के बारे में एक चौंकाने वाली जानकारी!

शो काज नोटिस जारी किए जाने वाले अधिकारियों में जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, जिला कृषि अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, एआरएम रोडवेज व प्रधानाचार्य आईटीआई शामिल हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि आगे से प्रत्येक अधिकारी को अपनी जिम्मेदारी तय करनी होगी, अन्यथा उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि प्रत्येक विभागाध्यक्ष अपनी समीक्षा बैठक सप्ताह में एक बार अवश्य करें और आईजीआरएस पोर्टल की स्थानीय स्तर पर निगरानी सुनिश्चित करें।

बैठक में अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, नगर मजिस्ट्रेट पंकज कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी गोंडा सदर, कर्नलगंज, तरबगंज और मनकापुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्य, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, पीटीओ शैलेन्द्र त्रिपाठी, डीसी मनरेगा, सहित कई अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढें: पाके के झूठे दावे एक्सपोज़ : हिरासत में नहीं है भारत का पायलट

हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h

आवश्यकता है संवाद सूत्रों की www.hindustandailynews.com को गोंडा के सभी न्याय पंचायतों, विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों पर ऐसे युवा व उत्साही संवाद सूत्रों की आवश्यकता है, जो स्मार्ट फोन इस्तेमाल करते हैं। सामाजिक रूप से जागरूक हों। अपने आसपास घटित होने वाली घटनाओं से भिज्ञ रहते हों। मोबाइल पर बोलकर अथवा लिखकर हिंदी टाइपिंग कर लेते हों तथा वीडियो बना लेते हों। इसके साथ ही प्रदेश के सभी 18 मण्डल और जनपद मुख्यालयों पर भी हमें संवाददाता की आवश्यकता है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : hindustandailynews1@gmail.com जानकी शरण द्विवेदी प्रधान सम्पादक मोबाइल – 9452137310

कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com


📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com

📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें

✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।

📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com


📣 महत्वपूर्ण सूचना

गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान

आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!

मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!

हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।

हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।

कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।

कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular