चकबंदी और भू-अभिलेखों में Delay पर दिखी जिलाधिकारी की Uncompromising नाराजगी
मुख्यमंत्री किसान दुर्घटना योजना में राजस्व मामलों में डीएम की सख्ती, 10 दिन की Deadline
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। राजस्व मामलों में डीएम की सख्ती अब अफसरों की नींद उड़ाने लगी है। मंगलवार को जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने जिले के सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार और चकबंदी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राजस्व मामलों में डीएम की सख्ती केवल चेतावनी नहीं, अब जवाबदेही तय करने की दिशा में एक निर्णायक कदम है। उन्होंने कहा कि अब राजस्व और चकबंदी से जुड़े सभी लंबित प्रकरणों का निस्तारण मिशन मोड में किया जाएगा। राजस्व मामलों में डीएम की सख्ती के तहत यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी मामला बिना ठोस कारण के लंबित न रहे।
अविवादित वरासत के मामलों को अधिकतम 15 कार्य दिवसों के भीतर निपटाने का स्पष्ट आदेश दिया गया है। इसके अलावा धारा 24 (पैमाइश), धारा 80 (आकृषिक उपयोग), और धारा 116 (बंटवारा) के अंतर्गत लंबित मामलों को भी शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने दोहराया कि राजस्व मामलों में डीएम की सख्ती अब हर अधिकारी के कार्यप्रणाली का मूल्यांकन तय करेगी।
उन्होंने निर्देश दिया कि अब से सभी राजस्व वाद केवल ऑनलाइन दर्ज किए जाएं, और ऑफलाइन प्रणाली को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि वादों के निस्तारण में पारदर्शिता और समयबद्धता राजस्व मामलों में डीएम की सख्ती की मूल भावना है।
यह भी पढें: पाक सेना के बारे में एक चौंकाने वाली जानकारी!
मुख्यमंत्री किसान दुर्घटना कल्याण योजना के तहत लंबित मामलों पर भी ध्यान देते हुए जिलाधिकारी ने साफ कहा कि सभी प्रकरणों को 10 कार्य दिवसों के भीतर निपटाया जाए। उन्होंने कहा कि भविष्य में मृत्यु से संबंधित सभी मामलों का निस्तारण तय समय-सीमा में किया जाना राजस्व मामलों में डीएम की सख्ती का एक अहम बिंदु होगा।
शहरी भू-अभिलेखों के डिजिटलीकरण, आधार सीडिंग, किसान रजिस्ट्री, रियल टाइम खतौनी और खसरा-पड़ताल जैसे कार्यों को भी राजस्व मामलों में डीएम की सख्ती के दायरे में लाते हुए शीर्ष प्राथमिकता पर पूर्ण करने को कहा गया है। चकबंदी प्रक्रिया में हो रही देरी पर जिलाधिकारी ने कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा कि तकनीक का बेहतर इस्तेमाल कर पारदर्शिता लाई जाए और समय की बचत सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राजस्व मामलों में डीएम की सख्ती का पालन न करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
लैण्ड रिकॉर्ड्स के गायब होने की शिकायतों पर भी जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जिम्मेदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि ये सभी निर्देश मुख्यमंत्री कार्यालय की मंशा के अनुरूप हैं, जिनका उद्देश्य जिले में प्रभावी, पारदर्शी और जनहितकारी प्रशासनिक प्रणाली को मजबूत करना है।
यह भी पढें: 5 लापरवाह अधिकारियों को शो काज नोटिस
हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h
आवश्यकता है संवाद सूत्रों की www.hindustandailynews.com को गोंडा के सभी न्याय पंचायतों, विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों पर ऐसे युवा व उत्साही संवाद सूत्रों की आवश्यकता है, जो स्मार्ट फोन इस्तेमाल करते हैं। सामाजिक रूप से जागरूक हों। अपने आसपास घटित होने वाली घटनाओं से भिज्ञ रहते हों। मोबाइल पर बोलकर अथवा लिखकर हिंदी टाइपिंग कर लेते हों तथा वीडियो बना लेते हों। इसके साथ ही प्रदेश के सभी 18 मण्डल और जनपद मुख्यालयों पर भी हमें संवाददाता की आवश्यकता है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : hindustandailynews1@gmail.com जानकी शरण द्विवेदी प्रधान सम्पादक मोबाइल – 9452137310
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।