गोंडा में प्रभव ने हाईस्कूल और आराध्या ने इंटर में किया टॉप
CBSE रिजल्ट में निजी स्कूलों ने एक बार फिर सरकारी विद्यालयों को छोड़ा पीछे
संवाददाता
गोंडा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को CBSE रिजल्ट घोषित किया, जिससे जिले के हजारों छात्र-छात्राओं के चेहरों पर मुस्कान बिखर गई। इंटरमीडिएट में बीवीएस पब्लिक स्कूल बभनान की आराध्या सिंह ने 97 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है, जबकि हाईस्कूल में फातिमा स्कूल के प्रभव अरोरा ने 98.6 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है।
CBSE रिजल्ट जारी होते ही जिले भर के छात्र और अभिभावक मोबाइल और लैपटॉप के सामने नजरें टिकाए बैठे नजर आए। दोपहर की तेज गर्मी भी उनकी उत्सुकता को कम नहीं कर सकी। जैसे-जैसे परिणाम सामने आए, वैसे-वैसे बधाइयों का सिलसिला भी शुरू हो गया। कई मेधावी छात्र तो सीधे अपने स्कूल पहुँच गए, जहाँ उनका स्वागत सम्मान के साथ किया गया।
CBSE की परीक्षा में जिले के करीब 20 विद्यालयों ने भाग लिया था। स्कूल प्रबंधन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हाईस्कूल में लगभग 5,400 परीक्षार्थियों में से 94 प्रतिशत और इंटर में 4,900 परीक्षार्थियों में से लगभग 88 प्रतिशत ने सफलता प्राप्त की है। हालांकि यह आंकड़ा आधिकारिक रूप से बोर्ड द्वारा जारी नहीं किया गया है।
यह भी पढें: 5 लापरवाह अधिकारियों को शो काज नोटिस
हाईस्कूल में CBSE रिजल्ट के अनुसार फातिमा स्कूल का दबदबा स्पष्ट रूप से नजर आया। जिला टॉपर प्रभव अरोरा ने 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, जबकि इसी स्कूल की पावनी मिश्रा और सिद्धी अग्रवाल ने 98.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया। तीसरे स्थान पर सेंट माइकल कॉन्वेंट स्कूल मनकापुर की वैभवी दीक्षित और एम्स इंटरनेशनल स्कूल के अमन मौर्य 98 प्रतिशत अंकों के साथ रहे।

इंटरमीडिएट में CBSE रिजल्ट में बीवीएस पब्लिक स्कूल बभनान की आराध्या सिंह ने पहला स्थान पाया। सेंट माइकल कॉन्वेंट स्कूल की मुस्कान दूबे ने 96.6 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान अर्जित किया। बीवीएस पब्लिक स्कूल के ही अंशिका वर्मा, आस्तिक शुक्ला और अतुल कुमार वर्मा ने 95.8 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया।
CBSE रिजल्ट घोषित होते ही विभिन्न विद्यालयों में मेधावियों को सम्मानित करने का दौर शुरू हो गया। स्कूलों में मिठाइयां बांटी गईं और टॉप करने वाले छात्रों को विशेष उपहार व प्रशस्ति पत्र दिए गए। शिक्षकों ने इस परिणाम को विद्यार्थियों की मेहनत और स्कूलों की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा का परिणाम बताया।
यह भी पढें: मुख्य न्यायाधीश गवई की नियुक्ति पर बहस तेज
CBSE रिजल्ट में जिले की टॉप टेन सूची में सरकारी स्कूल का एक भी बच्चा नहीं है। दरअसल, टॉपटेन सूची में जिले के एकमात्र पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रेल परिसर को जगह नहीं मिल सकी। यह स्थिति तब है जब इस स्कूल को पीएम श्री योजना में शामिल करके शैक्षिक सहित अन्य सुविधाओं का विस्तार किया गया है। इसके बाद भी परिणाम बेहतर नहीं आ सके।
CBSE रिजल्ट के अनुसार केंद्रीय विद्यालय में इंटर में 34 व हाईस्कूल में 42 बच्चों ने परीक्षा दी थी। परिणाम शत-प्रतिशत रहा। इसमें से इंटरमीडिएट की छात्रा आयुषी सिंह 85.6 प्रतिशत अंकों के साथ कॉलेज टॉपर बनी। हाईस्कूल में रितुल राज ने 84.2 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल में पहला स्थान बनाया। प्रधानाचार्य अपर्णा सक्सेना का कहना है कि परिणाम शत-प्रतिशत रहा। इसे और बेहतर करने के लिए नए सत्र से प्लानिंग के साथ काम किया जाएगा।

यह भी पढें: ऑपरेशन सिंदूर : तस्वीरें बयां कर रहीं पाक के तबाही का हाल!
हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h
आवश्यकता है संवाद सूत्रों की www.hindustandailynews.com को गोंडा के सभी न्याय पंचायतों, विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों पर ऐसे युवा व उत्साही संवाद सूत्रों की आवश्यकता है, जो स्मार्ट फोन इस्तेमाल करते हैं। सामाजिक रूप से जागरूक हों। अपने आसपास घटित होने वाली घटनाओं से भिज्ञ रहते हों। मोबाइल पर बोलकर अथवा लिखकर हिंदी टाइपिंग कर लेते हों तथा वीडियो बना लेते हों। इसके साथ ही प्रदेश के सभी 18 मण्डल और जनपद मुख्यालयों पर भी हमें संवाददाता की आवश्यकता है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : hindustandailynews1@gmail.com जानकी शरण द्विवेदी प्रधान सम्पादक मोबाइल – 9452137310
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।