हीरो मोटोकॉर्प की थोक बिक्री मई में सात फीसदी बढ़कर 5,19,474 इकाई रही

नई दिल्ली (हि.स.)। देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प की मई में थोक बिक्री सालाना आधार पर सात फीसदी बढ़कर 5,19,474 इकाई रही। कंपनी की थोक बिक्री एक साल पहले इसी अवधि में 4,86,704 इकाई रही थी।

हीरो मोटोकॉर्प ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि मई में उसकी थोक बिक्री सात फीसदी बढ़कर 5,19,474 इकाई रही है, जो एक साल पहले इसी अवधि में यह 4,86,704 इकाई थी। कंपनी के मुताबिक मई में उसकी घरेलू बिक्री 5,08,309 इकाई रही, जो मई 2022 में 4,66,466 इकाई थी। कंपनी ने कहा कि इस दौरान उसका निर्यात घटकर 11,165 इकाई रह गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 20,238 इकाई था।

हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी है। यह पहले हीरो होंडा मोटर्स लिमिटेड के नाम से प्रसिद्ध थी। साल 2001 में हीरो मोटोकॉर्प को देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी और वर्ल्ड नंबर वन टू-व्हीलर कंपनी का दर्जा मिला। इसके देशभर में कुल चार प्लांट हैं, जो गुड़गांव, धारुहेड़ा, हरिद्वार और राजस्थान के नीमराना में स्थित है।

प्रजेश/सुनीत

error: Content is protected !!