विधायक अब्बास अंसारी ने हिस्ट्रीशीट खोलने को हाईकोर्ट में दी चुनौती, कोर्ट ने मांगा जवाब

प्रयागराज (हि.स.)। इलाहाबाद हाईकोर्ट में जेल में बंद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक अब्बास अंसारी ने गाजीपुर में खुली हिस्ट्रीशीट की वैधता को चुनौती दी है। विधायक की याचिका पर कोर्ट ने राज्य सरकार से तीन हफ्ते में जवाब मांगा है। याचिका की अगली सुनवाई 20 जुलाई को होगी।

याचिका में कहा गया है कि अब्बास अंसारी जनता द्वारा चुने गए विधायक हैं। हिस्ट्रीशीट खोले जाने से उनकी छवि धूमिल हुई है। गाजीपुर के जिस मोहम्मदाबाद थाने में हिस्ट्री शीट दिसम्बर 22 मे खोली गई है, वहां उनके खिलाफ एक भी केस दर्ज नहीं है। न्यायमूर्ति सिद्धार्थ और न्यायमूर्ति एस ए एच इदरीसी की खंडपीठ ने यह आदेश दिया है।

आर एन/दिलीप

error: Content is protected !!