नोएडा में प्लाई बनाने वाली कम्पनी में लगी आग

गौतमबुद्धनगर (हि.स.)। नोएडा के सेक्टर 67 में बुधवार को एक प्लाई कंपनी में भीषण आग लग गई। सूचना मिलने पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग को बुझाने में लगी हैं। इस दौरान आसपास के इलाके में हड़कम्प मचा हुआ है।

मुख्य अग्नि शमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। किसी के हताहत होने खबर नहीं है। इससे पहले नोएडा में बुधवार को तड़के चार बजे सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल के बेसमेंट में स्थापित सर्वर रूम में आग लगी थी। आग की सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग की आठ गाड़ियां पहुंचीं। दमकल विभाग और जिला अस्पताल के कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया। आग का जहरीला धुआं पहली मंजिल तक फैल गया था। वहां भर्ती मरीजों को सकुशल बाहर निकाला गया।

फरमान/दीपक/दिलीप

error: Content is protected !!