कवरेज करने गए पत्रकारों को बालू घाट पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

– पुलिस ने चार नामजद और 24 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

झांसी(हि.स.)। एरच थाना क्षेत्र स्थित बालू घाट पर समाचार कवरेज करने गए पत्रकार और उसके साथियों को दबंगों समेत बालू घाट पर काम कर रहे लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। मारपीट में गंभीर रूप से घायल पत्रकार की शिकायत पर पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

गरोठा निवासी राजेंद्र बुंदेला ने एरच थाना में लिखित तहरीर देते हुए बताया कि मंगलवार की देर रात उन्हें सूचना मिली थी कि एरच घाट पर लिफ्टर से कोई मजदूर नदी में गिर गया है। इस पर वह अपने दो साथी कृष्णकुमार सोनी व कृष्णचन्द्र पाठक के साथ बालू घाट पर खबर बनाने गया था। वहां पर बालू खनन चल रहा था। जैसे ही वह और उसका साथी बालू खनन की खबर बनाने लगे तभी वहां मौजूद नरेंद्र राजपूत, मुकेश राजपूत, हेमंत राजपूत व एक अन्य समेत 25 से 30 लोग हाथों में लाठी डंडा लेकर आए और उसकी व उसके साथियों की मारपीट करने लगे। पत्रकार ने आरोप लगाया कि उनका कैमरा और मोबाइल फोन छीन लिया। उनके गले से जंजीरें और 3 हजार नगदी भी छिन ली गई। इसके साथ ही सिर पर हमला किया, जिससे वह बेहोश हो गए और उनकी बाइक क्षतिग्रस्त कर दी। जबकि उसके एक साथी कृष्ण कुमार सोनी का अपहरण कर ले गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 392, 427, 506, 504, 147,148 आदि के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

महेश

error: Content is protected !!