अब जिलों में प्रोत्साहित की जाएगी रूफ टॉप रेन वॉटर हार्वेस्टिंग प्रणाली
स्थापना कार्य के अनुश्रवण हेतु लघु सिंचाई विभाग के अधिकारी होंगे नोडल : डॉ. नितिन
संवाददाता
गोण्डा। प्रदेश के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय तथा स्कूल कालेजों के भवनों पर अनिवार्य रूप से रूफ टाप रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना के लिए शासन स्तर से लघु सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियन्ता/सहायक अभियन्ता को जनपद स्तर पर नोडल अधिकारी नामित किया गया है। वह जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सभी विभागों के कार्यालय भवनों पर रूफटाप रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना कराते हुए विधिवत अनुश्रवण करेंगे। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी
डा. नितिन बंसल ने बताया है कि जल संचयन को व्यापक जन सहभागिता के द्वारा जन आन्दोलन का रूप दिये जाने की आवश्यकता है। अतएव इसमें समस्त नागरिकों से सक्रिय योगदान की अपेक्षा है। उन्होंने समस्त व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, औद्योगिक इकाइयों, गैर सरकारी संगठनों एवं कृषक भाइयों से अनुरोध किया है कि वे अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली स्थापित करते हुए जल संचयन का कार्य प्रभावी रूप से करें। ग्रामीण क्षेत्रो में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारन्टी योजना के अन्तर्गत भी व्यक्तिगत एवं सार्वजानिक स्थलों पर जल संचयन के विविध कार्य किए जा रहे हैं। इसमें गांव के शासकीय विद्यालयों पर रूफटाप रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना तथा लाभार्थी कृषक के खेत में तालाब, रिचार्ज पिट इत्यादि के कार्य सम्मिलित हैं। डीएम ने बताया कि इस हेतु खण्ड विकास अधिकारी से सम्पर्क किया जा सकता है। जल संचयन कार्यों हेतु सुलभ डिजाइन भूगर्भ जल विभाग की वेबसाइट upgwd.gov.in, मनरेगा की वेबसाइट www.nrega.nic.in अथवा जनपद के भूगर्भ जल विभाग या लघु सिंचाई विभाग से प्राप्त की जा सकती है।