योगी सरकार

योगी सरकार की ऐतिहासिक पहल: वनटांगिया गांव की अंधेरी रातें खत्म

गोंडा के मनीपुर ग्रांट में पहली बार बिजली पहुंची, योगी सरकार ने खत्म की वर्षों की उपेक्षा

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बार फिर साबित किया है कि उसकी प्राथमिकता गांव, गरीब और वंचित वर्ग है। गोंडा जिले के छपिया ब्लॉक स्थित मनीपुर ग्रांट वनटांगिया गांव में पहली बार बिजली पहुंचने का सपना साकार हुआ है। योगी सरकार की नीतियों और दृढ़ निर्णयों के चलते इस सुदूर वनवासी गांव में भी अब विकास की रोशनी पहुंच चुकी है। वर्षों तक अंधेरे में रहने वाले करीब 80 लोगों की आबादी वाले इस गांव में अब उजाले की नई किरण दिखाई देने लगी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की योजनाओं ने इस बदलाव को संभव बनाया है।
2018 में शुरू हुई बदलाव की यात्रा
आजादी के बाद से अंधेरे में डूबे इस गांव में बदलाव की शुरुआत 2018 में हुई, जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वनटांगिया गांवों के विकास के लिए विशेष पहल की। पहले चरण में सोलर लाइट्स लगाई गईं, जिससे ग्रामीणों को रात के अंधेरे से कुछ राहत मिली। अब विद्युत विभाग द्वारा बिजली कनेक्शन देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है, जिससे गांव के लोगों का जीवन और भी आसान हो सकेगा।
विशेष शिविर में बिजली कनेक्शन का वितरण
शनिवार को गांव में एक विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें औपचारिक रूप से ग्रामीणों को बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे। इससे न केवल घरों में रोशनी आएगी, बल्कि गांव विकास की मुख्यधारा से भी जुड़ सकेगा। इस शिविर में विद्युत विभाग के अधिकारी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे और ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करेंगे।

यह भी पढें: सरकारी जमीन पर Illegal Land Encroachment, 3 के खिलाफ FIR

सरकारी योजनाओं से मिली मजबूती
सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ अब ग्रामीणों को मिलने लगा है। गांव के बुजुर्ग संतराम कहते हैं, ‘हमने कभी नहीं सोचा था कि हमारे गांव तक बिजली पहुंचेगी। अब जिंदगी में रोशनी आई है।’ संजय, जिन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पक्का घर मिला है, ने कहा, ‘अब बच्चों की पढ़ाई भी ठीक से हो पाएगी, और हमें छत टपकने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी।’ राम कृपाल ने इसे एक ऐतिहासिक बदलाव बताया।
बिजली से बदलेगा ग्रामीणों का भविष्य
बिजली आने से ग्रामीणों को न सिर्फ रोजमर्रा की सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के नए रास्ते भी खुलेंगे। मोबाइल चार्जिंग, बच्चों की पढ़ाई, और घरेलू काम अब आसानी से हो सकेंगे। इससे वनटांगिया समुदाय को सरकार की मुख्यधारा से जोड़ने का सपना भी पूरा होगा।
योगी सरकार का विज़न: हर गांव तक विकास की रोशनी
योगी सरकार की मंशा के अनुरूप काम कर रही गोंडा की जिलाधिकारी नेहा शर्मा का कहना है कि योगी सरकार की यह पहल न केवल मनीपुर ग्रांट वनटांगिया गांव के लिए बल्कि पूरे प्रदेश के लिए एक उदाहरण बन रही है। यह दर्शाता है कि अगर इच्छाशक्ति मजबूत हो तो कोई भी कोना विकास से अछूता नहीं रह सकता। यह पहल वनवासी समुदाय को आत्मनिर्भर बनाने और सामाजिक-आर्थिक विकास की ओर ले जाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

33a
गांव में बिजली के खंभे पर चढ़कर तार जोड़ता विभाग का लाइनमैन

यह भी पढें: मनोज कुमार: भारत कुमार की अनकही कहानी

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से: तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com

error: Content is protected !!