गोंडा : प्रधान प्रतिनिधि पर महिला शिक्षक को धमकाने का आरोप
Women Teacher Threatened: प्रधान प्रतिनिधि ने कहा- मेरे हिसाब से चलो, वरना लगेगा हरिजन एक्ट
संवाददाता
गोंडा। उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के कन्या प्राथमिक विद्यालय, आदमपुर में प्रधान प्रतिनिधि पर महिला शिक्षकों को धमकाने और अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगा है। इस घटना के बाद शिक्षिकाओं ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, विद्यालय में किसी आवश्यक भुगतान के लिए चेक भरा जा रहा था। इसी दौरान प्रधान प्रतिनिधि शत्रुहन मौर्या ने शिक्षकों पर चेक में गलत विवरण भरने का दबाव डाला। जब प्रभारी प्रधानाध्यापिका दीपमाला जिंदल और सहायक अध्यापिका ब्यूटी सिंह ने ऐसा करने से इनकार किया, तो उन्होंने स्कूल परिसर में ही शिक्षिकाओं को गाली-गलौज देनी शुरू कर दी।
शिक्षिका दीपमाला जिंदल ने अपनी शिकायत में बताया कि प्रधान प्रतिनिधि ने खुलेआम धमकी दी कि विद्यालय उनके हिसाब से चलेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को उनकी बात माननी ही होगी क्योंकि उनका वेतन उनकी मदद से आता है। आरोप है कि प्रधान प्रतिनिधि ने यह भी कहा कि यदि उनकी बात नहीं मानी गई तो शिक्षिकाओं के खिलाफ हरिजन एक्ट लगवा देंगे और दावा किया कि पुलिस, प्रशासन और नेता उनके प्रभाव में हैं।
यह भी पढें: गोंडा में दहेज हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार
इस घटना के बाद विद्यालय के अन्य शिक्षक और कर्मचारी महिला शिक्षकों के समर्थन में आ गए। उन्होंने प्रधान प्रतिनिधि के इस व्यवहार की निंदा की और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की। इसके बाद महिला शिक्षकों ने उमरी बेगमगंज थाने में तहरीर दी और आरोपी के खिलाफ सख्त कदम उठाने की अपील की।
प्रधान प्रतिनिधि शत्रुहन मौर्या ने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है और उनके खिलाफ साजिश की जा रही है। वहीं, थाना प्रभारी नरेंद्र प्रताप राय ने कहा कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है। यदि आरोपी दोषी पाया जाता है, तो उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
शिक्षिका दीपमाला जिंदल ने बताया कि वह मेरठ जिले की रहने वाली हैं और अपने परिवार से दूर इस विद्यालय में सेवाएं दे रही हैं। उन्होंने प्रशासन से अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने और आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।
यह भी पढें: वक्फ बिल पर बवाल! नीतीश कुमार को झटका
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से: तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com