वक्फ बिल पर बवाल! नीतीश कुमार को झटका
जनता दल (यूनाइटेड) नेता कासिम अंसारी ने दिया त्यागपत्र
राज्य डेस्क
पटना। बिहार की राजनीति में उस वक्त बड़ा उलटफेर देखने को मिला जब जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता डॉ. मोहम्मद कासिम अंसारी ने वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 के समर्थन को लेकर पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। इसे आगामी बिहार चुनाव से पहले जेडीयू के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।
डॉ. कासिम अंसारी, जो बिहार के ढाका विधानसभा सीट से जेडीयू के पूर्व प्रत्याशी रह चुके हैं, ने मुख्यमंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को पत्र लिखकर अपना त्यागपत्र भेजा। उन्होंने पत्र में लिखा, “मुझे और लाखों-करोड़ों भारतीय मुसलमानों को विश्वास था कि नीतीश कुमार सेक्युलर विचारधारा के ध्वजवाहक हैं, लेकिन अब यह विश्वास टूट गया है।“ उन्होंने आगे कहा कि “वक्फ संशोधन बिल भारतीय मुसलमानों के खिलाफ है और हम किसी भी सूरत में इसे स्वीकार नहीं कर सकते। यह संविधान के मौलिक अधिकारों का हनन करता है, इसलिए मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और अन्य जिम्मेदारियों से स्वेच्छा से इस्तीफा दे रहा हूं।“
यह भी पढें : जानें, कानून बनते ही क्या होगी वक्फ संपत्तियों की स्थिति?
वक्फ बिल पर विवाद क्यों?
गौरतलब है कि वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 लोकसभा में 288 के मुकाबले 232 मतों से पारित हो गया। इस महत्वपूर्ण विधेयक को पारित कराने के लिए सदन की बैठक रात लगभग दो बजे तक चली। विपक्षी दलों और मुस्लिम संगठनों ने इस बिल का कड़ा विरोध किया है। इस बिल को लेकर बिहार में भी राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। कई अल्पसंख्यक नेताओं के विरोध के बाद अब जेडीयू में इस्तीफों का सिलसिला शुरू हो सकता है। कासिम अंसारी के इस कदम को लेकर राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इससे जेडीयू के अल्पसंख्यक वोट बैंक पर असर पड़ सकता है, जो पार्टी के लिए आगामी चुनावों में चुनौती साबित हो सकता है।
यह भी पढें : वक्फ बोर्ड का समर्थन करने वाले मुस्लिम संगठनों का तर्क!
नीतीश कुमार के लिए संकट?
बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार की छवि अब तक एक सेक्युलर नेता की रही है, लेकिन वक्फ संशोधन बिल पर उनके रुख ने उनके अल्पसंख्यक वोट बैंक को असमंजस में डाल दिया है। जेडीयू के अन्य मुस्लिम नेताओं की प्रतिक्रिया भी महत्वपूर्ण होगी, क्योंकि इस मुद्दे पर पार्टी के भीतर असंतोष बढ़ता जा रहा है। अब सवाल उठता है कि क्या नीतीश कुमार इस विवाद को संभाल पाएंगे या फिर बिहार की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा?

यह भी पढें : वक्फ बोर्ड के बारे में जानें ए टू जेड
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से .. तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com