चैत्र नवरात्रि 2025 के सातवें दिन होती है मां काली की पूजा

चैत्र नवरात्रि 2025ः सातवें दिन करें मां काली की आराधना

जपें उनके दिव्य नाम, होंगे सभी कष्ट दूर

शोभन योग में मां काली की पूजा का विशेष महत्व

धर्म-कर्म डेस्क

चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि इस बार कई शुभ योगों के साथ आ रही है। इनमें प्रमुख रूप से शोभन योग बन रहा है, जो देवी उपासना के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस योग में मां काली की पूजा करने से साधक को हर प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख-शांति का वास होता है। इस दिन मंदिरों में विशेष अनुष्ठान और मां काली के जागरण का आयोजन किया जाता है।
सप्तमी तिथि और मां काली की उपासना का महत्व
चैत्र नवरात्रि का सातवां दिन देवी दुर्गा के महाकाली स्वरूप को समर्पित होता है। मां काली को तंत्र विद्या की अधिष्ठात्री देवी माना जाता है। इसलिए इस दिन विशेष रूप से साधक और तांत्रिक मां काली की उपासना करते हैं। इस तिथि को निशा काल में की गई पूजा का विशेष महत्व होता है। जो साधक मां काली की साधना करते हैं, उन्हें न केवल आत्मिक और मानसिक बल प्राप्त होता है, बल्कि वे जीवन की हर कठिनाई को पार करने में सक्षम हो जाते हैं।
मां काली के पूजन विधि और उपाय
मां काली की कृपा प्राप्त करने के लिए चैत्र नवरात्रि के सातवें दिन निम्नलिखित विधि से पूजा करेंः
स्नान और संकल्पः प्रातः स्नान के बाद लाल वस्त्र धारण करें और मां काली की मूर्ति या चित्र के सामने बैठें।
मंत्र जापः मां काली के किसी भी सिद्ध मंत्र का जाप करें, जैसे : “ॐ क्रीं कालीकल्याणि नमः”
हवन एवं दीप जलानाः पूजा स्थल पर दीया जलाएं और गुड़, तिल, काले चने का भोग लगाएं।
काली चालीसा और सप्तशती पाठः मां काली की कृपा पाने के लिए काली चालीसा और दुर्गा सप्तशती का पाठ करें।
108 नामों का जपः मां काली के 108 नामों का उच्चारण करने से विशेष लाभ होता है।
मां काली के नामों के जप का महत्व
मान्यता है कि जो भक्त श्रद्धा भाव से मां काली के नामों का जप करते हैं, उनके जीवन से सभी प्रकार की नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती हैं और सुख-समृद्धि का वास होता है। मां काली अपने भक्तों को निर्भयता प्रदान करती हैं और हर संकट से रक्षा करती हैं।
मां काली की कृपा से पूर्ण होंगी सभी मनोकामनाएं
यदि आप जीवन में किसी बाधा या कष्ट से परेशान हैं और मनचाहा वरदान प्राप्त करना चाहते हैं, तो चैत्र नवरात्रि के सातवें दिन (Chaitra Navratri 2025 Day 7) मां काली की विशेष पूजा करें। उनकी भक्ति और मंत्र जाप से बिगड़े हुए काम बनने लगते हैं और जीवन में सुख-शांति बनी रहती है।

24a

यह भी पढें : ‘एक तिथि, एक त्योहार’ 2026 से UP में पंचांग क्रांति

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com

error: Content is protected !!