वेटलैंड संरक्षण के लिए 05 जून के 32 गांवों में चलेगा नदी सफाई अभियान
टेढ़ी नदी को अतिक्रमण और जलकुंभी से मुक्ति दिलाकर कराया जाएगा वेटलैंड संरक्षण
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। जनपद के सभी वेटलैंड को अतिक्रमण एवं जलकुंभी से मुक्त किया जाएगा। साथ ही जो वेटलैंड मृत हो चुके हैं, उन्हें पुनर्जीवित किया जाएगा। इसके लिए आगामी 05 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर टेढ़ी नदी के किनारे के बसे 32 ग्राम पंचायतों में नदी का बृहद स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
इस अभियान का उद्देश्य वेटलैंड को पुनर्जीवित करना और उनके पारिस्थितिकी तंत्र को संरक्षित करना है। यह जानकारी जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरणीय समिति/जिला गंगा समिति की बैठक में दिया।
वृक्षारोपण और जीयो टैगिंग पर विशेष जोर
जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि वर्ष 2025 में निर्धारित वृक्षारोपण लक्ष्य को समय से पहले पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि पौधारोपण की जीयो टैगिंग शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाए, ताकि निगरानी और मूल्यांकन में पारदर्शिता बनी रहे। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अवैध खनन और ईंट भट्ठों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
बैठक में जिलाधिकारी ने खनन विभाग को निर्देशित किया कि जनपद के सभी ईंट भट्ठों का नियमानुसार निरीक्षण करें और अवैध खनन को रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से चल रहे ईंट भट्ठों और मिट्टी खनन पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि पर्यावरणीय संतुलन बना रहे।
यह भी पढें: 167 देशों को रोशन कर सकता है कच्छ का रिन्यूएबल एनर्जी प्लांट
कचरा निस्तारण और जल संरक्षण पर भी विशेष ध्यान
नगरपालिका को निर्देशित किया गया कि शहर से निकलने वाले कूड़े का निस्तारण समय से किया जाए। इसके अलावा, जल स्रोतों की स्वच्छता और संरक्षण के लिए भी विशेष प्रयास किए जाएं।
सभी विभागों की सहभागिता आवश्यक
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी पंकज कुमार शुक्ल, डीसी मनरेगा, खनन विभाग, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी सत्येंद्र सिंह, नगर पालिका गोण्डा, और नगर पंचायत सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में वेटलैंड संरक्षण और पुनर्जीवन के लिए आवश्यक कदम उठाएं।
यह भी पढें: प्राइमरी स्कूलों को लेकर हाईकोर्ट का अभूतपूर्व फैसला
पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
