गोंडा में शुरू हुआ निःशुल्क जीवन बदलने वाला पंजीकरण अभियान
कटे होंठ पीड़ितों के लिए राहतकारी शिविर, कमजोर बचपन को मिलेगा नया जीवन
संवाददाता
गोंडा (उप्र)। कटे होंठ और कटे तालू जैसी जन्मजात विकृतियों से पीड़ित बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण राहत अभियान की शुरुआत गोंडा जिले में की गई है। स्माइल ट्रेन संस्था द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिले और ब्लॉकों में निःशुल्क पंजीकरण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिन बच्चों के चेहरे पर जन्म से ही दर्द की लकीर खिंची हुई है, उनके लिए यह शिविर एक जीवन बदलने वाला मौका लेकर आया है। यह जानकारी सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि वर्मा ने दी।
कटे होंठ का इलाज अब होगा हर ब्लॉक में, पंजीकरण की तारीखें तय
सीएमओ ने बताया कि कटे होंठ और कटे तालू से ग्रसित बच्चों का पंजीकरण जिले में कई चरणों में किया जाएगा, जिससे अधिकतम बच्चों को इस अभियान से जोड़ा जा सके।
🔹 2 जून को बभनजोत, छपिया और मनकापुर ब्लॉक के बच्चों का पंजीकरण सीएचसी मनकापुर में होगा।
🔹 3 जून को नवाबगंज, वजीरगंज, बेलसर और तरबगंज ब्लॉक के बच्चों का पंजीकरण सीएचसी तरबगंज में किया जाएगा।
🔹 4 जून को परसपुर, हलधरमऊ, कटरा बाजार और कर्नलगंज ब्लॉक के मरीजों का पंजीकरण सीएचसी कर्नलगंज में होगा।
🔹 5 जून को खरगूपुर, मुजेहना, इटियाथोक, झंझरी और पंडरी कृपाल ब्लॉक के मरीजों का पंजीकरण कोविड अस्पताल जिला चिकित्सालय (पुरुष) में किया जाएगा।
🔹 6 जून को शहरी क्षेत्र सहित समस्त ब्लॉकों के छूटे हुए मरीजों का अंतिम पंजीकरण कोविड अस्पताल, गोंडा में ही होगा।
यह भी पढें: नेत्र परीक्षण केंद्र की प्रभावशाली शुरुआत, जगी नई उम्मीदें
उपेक्षित चेहरों के लिए एक आखिरी मौका, सीएमओ ने की अपील
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि वर्मा ने अभिभावकों और आमजन से अपील करते हुए कहा है कि अगर आपके घर में या पड़ोस में कोई बच्चा कटे होंठ या कटे तालू से ग्रसित है, तो तुरंत पंजीकरण कराएं। यह अभियान एक ऐसा अवसर है जिससे बच्चों को उनका आत्मविश्वास और मुस्कान दोनों वापस मिल सकती है।
उन्होंने कहा कि कई बार जानकारी के अभाव में अभिभावक बच्चों के कटे होंठ के इलाज से वंचित रह जाते हैं, जो बाद में उनके मानसिक और सामाजिक विकास पर गंभीर असर डालता है।
प्लास्टिक सर्जन करेंगे निःशुल्क ऑपरेशन
पंजीकृत बच्चों का इलाज हेल्थ सिटी हॉस्पिटल, लखनऊ में किया जाएगा।
👉 डॉ वैभव खन्ना, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, स्माइल ट्रेन और अनुभवी प्लास्टिक सर्जन
👉 डॉ आदर्श कुमार, वरिष्ठ प्लास्टिक सर्जन
ये दोनों विशेषज्ञ बच्चों का निःशुल्क ऑपरेशन करेंगे।
इसके साथ ही मरीजों और उनके परिजनों को आने-जाने का खर्च भी दिया जाएगा, ताकि आर्थिक अड़चन किसी बच्चे को मुस्कुराने से न रोक सके।
📞 संपर्क के लिए दिए गए नंबर
अभिभावक अधिक जानकारी के लिए निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:
📱 डीईआईसी मैनेजर – 9415533385
📱 स्माइल ट्रेन प्रतिनिधि नीरज कुमार शर्मा – 9454159999 / 9565437056
इन नंबरों पर संपर्क करके शिविर, पंजीकरण प्रक्रिया और ऑपरेशन से जुड़ी पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
स्माइल ट्रेन संस्था और गोंडा स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में बार-बार यह बात दोहराई जा रही है कि कटे होंठ अब किसी भी बच्चे के लिए अभिशाप नहीं बनेगा। यह अभियान ना सिर्फ इलाज है, बल्कि सामाजिक स्वीकृति, मानसिक सशक्तिकरण और आत्मविश्वास की पुनर्स्थापना का अभियान भी है।
यह भी पढें: प्राइमरी स्कूलों को लेकर हाईकोर्ट का अभूतपूर्व फैसला
पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।