गोंडा में असहाय रोगियों को नेत्र परीक्षण केंद्र से होगी राहत, होगा निःशुल्क ऑपरेशन
संवाददाता
गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में नेत्र रोगों से पीड़ित जरूरतमंदों के लिए नेत्र परीक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया। यह केंद्र समाजसेवी संगठन कल्याणम करोति लखनऊ द्वारा पूज्य महंत नृत्यगोपाल दास जी की प्रेरणा तथा श्री मणिराम दास छावनी ट्रस्ट के सहयोग से स्थापित किया गया है। केंद्र का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी संजय जायसवाल के प्रतिष्ठान हरि नारायण सावित्री देवी मिनी चैरिटेबल क्लिनिक के माध्यम से किया जाएगा।
नेत्र परीक्षण केंद्र के उद्घाटन समारोह में मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील, मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा एवं पूज्य महंत कमल नयन दास शास्त्री मौजूद रहे। अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर केंद्र का औपचारिक शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में बताया गया कि नेत्र परीक्षण केंद्र पर न केवल नेत्र विकारों की निःशुल्क जांच की जाएगी, बल्कि मरीजों को आवश्यक दवाएं, चश्मे और मोतियाबिंद ऑपरेशन की व्यवस्था भी बिना किसी शुल्क के उपलब्ध कराई जाएगी। मोतियाबिंद से ग्रसित रोगियों का ऑपरेशन अयोध्या स्थित श्री दीन बंधु नेत्र चिकित्सालय में किया जाएगा, जिसे कल्याणम करोति संस्था द्वारा संचालित किया जा रहा है।
यह भी पढें: Supreme Court ने संवैधानिक पदों पर आरक्षण किया खारिज
अब तक इस चिकित्सालय में 10 लाख से अधिक नेत्र रोगियों का परीक्षण किया जा चुका है, जिनमें से 2.4 लाख मरीजों को दृष्टि वापस मिल चुकी है। नेत्र परीक्षण केंद्र की स्थापना से अब गोंडा के ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को बिना आर्थिक बोझ के आंखों की रोशनी बचाने का अवसर मिलेगा। उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए महंत कमल नयन दास शास्त्री ने कहा कि नेत्रदान और उपचार दोनों ही ईश्वरीय सेवा के अंग हैं। उन्होंने उपस्थित जनों से आग्रह किया कि सभी को सेवा का व्रत लेना चाहिए और इसमें किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए।
इस मौके पर अपने सम्बोधन में देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशिभूषण लाल सुशील ने कहा कि आंखों की रोशनी चले जाना अत्यंत कष्टकारी होता है। नेत्र परीक्षण केंद्र की यह पहल उन हजारों जरूरतमंदों के लिए उम्मीद की किरण साबित होगी, जिन्हें अभी तक समुचित नेत्र चिकित्सा सेवाएं नहीं मिल सकी थीं। कार्यक्रम का संचालन प्रो. ओंकार पाठक व संजय शुक्ला ने किया।

यह भी पढें: अश्लील वीडियो प्रकरण में कूदे अमिताभ ठाकुर
संस्था अध्यक्ष अभिषेक जायसवाल, सुनीता एवं मिनी ने अतिथियों को अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। कल्याणम करोति के महामंत्री राष्ट्रगौरव शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए संगठन की भावी योजनाओं की जानकारी दी। डी.एन. मिश्रा ने संस्था की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम में डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि मिनी चैरिटेबल क्लिनिक तथा श्री मणिराम दास छावनी ट्रस्ट द्वारा संचालित अन्य योजनाएं भी जल्द ही जिले में क्रियान्वित की जाएंगी।
इस अवसर पर डॉ. जय गोविंद, डॉ. टी.पी. जायसवाल, डॉ. सी.के. वर्मा, डॉ. आरपी सिंह, डॉ. अतुल मिश्र, डॉ. आदित्य वर्मा, बसंत शुक्ला, राजू मिश्र, नीरज सिंह, विजय दुबे, अमन जायसवाल, सुड्डू सिंह, रजत, विनोद, हर्ष, आशीष समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। नेत्र परीक्षण केंद्र की यह स्थापना न केवल चिकित्सा सेवा की दृष्टि से मील का पत्थर है, बल्कि यह ग्रामीण जनजीवन में स्वास्थ्य-सुरक्षा का नया अध्याय भी रचने जा रही है। भविष्य में इस केंद्र का विस्तार अन्य नेत्र रोग सेवाओं के साथ भी किया जाएगा।
यह भी पढें: प्राइमरी स्कूलों को लेकर हाईकोर्ट का अभूतपूर्व फैसला
पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।