Saturday, June 14, 2025
Homeमंडलअयोध्या मंडलविद्युत विभाग की नेतागिरी करना पड़ा भारी

विद्युत विभाग की नेतागिरी करना पड़ा भारी

मुख्य अभियंता ने साढ़े पांच करोड़ रुपए का लगाया जुर्माना, नोटिस जारी

संवाददाता

अयोध्या। विद्युत विभाग ने अयोध्या में एक अभूतपूर्व और विवादास्पद निर्णय लेते हुए एक ट्रेड यूनियन नेता पर 5.5 करोड़ रुपये का जुर्माना ठोक दिया है। यह जुर्माना उनके द्वारा बर्खास्त किए गए आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के समर्थन में किए गए प्रदर्शन के चलते लगाया गया है। इस कार्रवाई को लेकर पूरे प्रदेश में हलचल मची हुई है। बिजली कर्मचारियों के संगठन इसे असंवैधानिक और मनमाना कदम बता रहे हैं।

यूनियन नेता बोले – यह लोकतंत्र का गला घोंटना है
विद्युत विभाग की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, जिले में वितरण खंड के मुख्य अभियंता अशोक कुमार चौरसिया ने विद्युत मजदूर पंचायत उत्तर प्रदेश की अयोध्या इकाई के जिलाध्यक्ष जय गोविंद को प्रदर्शन करने के कारण जिम्मेदार ठहराते हुए 5.5 करोड़ रुपये की भरपाई करने को कहा है।

जय गोविंद ने बताया कि उन्हें जो नोटिस मिला है, उसमें कहा गया है कि 22 अप्रैल से 10 मई तक उन्होंने लगातार प्रदर्शन किया। इस दौरान हाई वॉल्यूम स्पीकर का इस्तेमाल किया गया जिससे विभागीय कामकाज, बिजली सप्लाई और राजस्व वसूली प्रभावित हुई। इस आधार पर उन्हें उत्तर प्रदेश राजकीय विद्युत उपक्रम अधिनियम 1958 की धारा तीन के तहत नोटिस भेजा गया है।

यह भी पढें: UP News : सेना प्रमुख की रहस्यमयी दीक्षा से हड़कंप!

अधिकारी बोले – धारा की जानकारी नहीं, पुलिस और कोर्ट तय करेंगे
इस मामले में हैरान करने वाली बात यह सामने आई है कि जब मुख्य अभियंता अशोक कुमार चौरसिया से पूछा गया कि उन्होंने किस कानून की धारा के तहत यह जुर्माना लगाया है, तो उनका जवाब बेहद असंवेदनशील और गैरजिम्मेदाराना था। उन्होंने साफ कहा, “मुझे कोई धारा या कानून नहीं पता है, मैंने सिर्फ नोटिस जारी किया है। कानून की धाराएं पुलिस और न्यायालय तय करेंगे।” इस बयान ने प्रशासनिक प्रक्रिया और अधिकारों के दुरुपयोग को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। विद्युत विभाग की ओर से इस तरह की अनभिज्ञता को लेकर कर्मचारियों में असंतोष और आक्रोश है।

बर्खास्तगी के खिलाफ आंदोलन बना जुर्माने की वजह
पिछले महीने विद्युत विभाग ने 1500 आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को यह कहते हुए बाहर कर दिया कि वे विभागीय मानकों पर खरे नहीं उतरते। इस बर्खास्तगी के खिलाफ कर्मचारियों के संगठन सड़क पर उतर आए थे। इसी क्रम में जय गोविंद ने अयोध्या में प्रदर्शन किया, जो प्रशासन को नागवार गुजरा। अब यूनियन नेताओं का कहना है कि यदि शांतिपूर्ण प्रदर्शन भी अपराध है तो लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का क्या अर्थ रह जाता है? उन्होंने सवाल उठाया है कि यदि प्रदर्शन से कार्य प्रभावित हुआ तो उसका मूल्य 5.5 करोड़ रुपये कैसे तय किया गया?

यह भी पढें: Ayodhya : रामपथ पर Non-Veg बिक्री पर कड़ी रोक

विद्युत विभाग के फैसले पर उठे सवाल
अधिकांश श्रमिक संगठनों ने इस कार्रवाई को तानाशाहीपूर्ण, भय पैदा करने वाला और असंवैधानिक बताया है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कदम केवल इसलिए उठाया गया ताकि आगे कोई कर्मचारी हक के लिए आवाज न उठा सके। वे इसे आंदोलन को कुचलने की साजिश बता रहे हैं। कई संगठनों ने यह भी कहा कि विद्युत विभाग का यह फैसला एक मिसाल बनेगा – लेकिन नकारात्मक अर्थों में। अगर प्रशासन चाहे तो किसी भी प्रदर्शनकारी को करोड़ों का जुर्माना लगाकर दबा सकता है, यह सोच लोकतांत्रिक ढांचे को कमजोर करती है।

भू-राजस्व के तहत वसूली की चेतावनी
नोटिस में यह भी उल्लेख है कि अगर जय गोविंद ने 30 दिनों के भीतर यह राशि अदा नहीं की तो पूरी रकम भू-राजस्व के बकाये के रूप में वसूली जाएगी। यानी प्रशासनिक स्तर पर उनकी संपत्ति तक कुर्क की जा सकती है। इससे न केवल जय गोविंद बल्कि अन्य यूनियन नेताओं में भी भय का माहौल बन गया है। जय गोविंद ने स्पष्ट किया है कि वे इस नोटिस के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ेंगे और जरूरत पड़ी तो आंदोलन भी तेज करेंगे। उन्होंने कहा कि वे इस दबाव के आगे झुकने वाले नहीं हैं। इस बीच कई अन्य यूनियनों ने भी उनके समर्थन में आवाज उठानी शुरू कर दी है।

राज्य के कई हिस्सों में विद्युत विभाग के इस कदम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई जा रही है। यदि प्रशासन इस मामले को बातचीत से सुलझाने में विफल रहा, तो स्थिति और बिगड़ सकती है।

विद्युत विभाग की नेतागिरी करना पड़ा भारी

यह भी पढें: ट्रंप की चेतावनी, कहा-आग से खेल रहे हैं पुतिन

पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h

कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com


📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com

📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें

✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।

📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com


📣 महत्वपूर्ण सूचना

गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान

आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!

मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!

हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।

हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।

कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।

कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular