भक्तिपथ और 14 कोसी मार्ग पर भी Non-Veg प्रतिबंध लागू
योगी के निर्देश से व्यापारी चिंतित, रामपथ पर प्रतिबंध से मचा हड़कंप
मनोज तिवारी
अयोध्या। रामनगरी अयोध्या के पवित्र रामपथ, भक्तिपथ और 14 कोसी परिक्रमा मार्ग जैसे धार्मिक स्थलों पर अब नॉनवेज की बिक्री पूरी तरह से बंद कर दी गई है। रामपथ को केंद्र में रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद प्रशासन ने सख्ती के साथ कार्रवाई शुरू कर दी है। सहायक आयुक्त खाद्य मानिक चंद सिंह के नेतृत्व में निरीक्षण अभियान चलाया गया और सात दिन के भीतर दुकानों को हटाने का अंतिम नोटिस जारी कर दिया गया है।
सीएम के निर्देश से शुरू हुई कार्रवाई
राम मंदिर से जुड़े प्रमुख मार्गों पर नॉनवेज की बिक्री को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ के पास शिकायतें पहुंची थीं। जनता दरबार और सीएम पोर्टल पर आई शिकायतों के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया। साथ ही, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी की पहल पर नगर निगम पहले ही इस प्रस्ताव को पारित कर चुका है। अब नगर प्रशासन ने रामपथ सहित अन्य धार्मिक मार्गों से नॉनवेज हटाने के लिए व्यापारी वर्ग को सात दिन की मोहलत दी है। तय समय में दुकानें नहीं हटाई गईं तो नगर निगम का प्रवर्तन दल सख्त कार्रवाई करेगा।
13 किमी लंबे रामपथ का निरीक्षण
अधिकारियों की टीम ने सहादतगंज से लेकर लता मंगेशकर चौक तक फैले 13 किमी लंबे रामपथ का निरीक्षण किया। रामपथ के किनारे लगे मांसाहारी भोजनालयों को चेतावनी दी गई और कहा गया कि इस धार्मिक वातावरण में नॉनवेज की मौजूदगी किसी भी रूप में स्वीकार नहीं की जाएगी।
यह भी पढें: PM Modi : खराब मौसम के कारण पीएम का दौरा रद्द

व्यापारी असमंजस में, जीविकोपार्जन पर संकट
इस सख्त कदम से नॉनवेज बेचने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। व्यापारियों ने बताया कि अचानक दुकानें बंद करने के आदेश से उनकी रोजी-रोटी पर असर पड़ेगा। हालांकि प्रशासन ने मानवता के नाते उन्हें एक सप्ताह का समय दिया है ताकि वे अपनी दुकानें व्यवस्थित रूप से बंद कर सकें।
राम मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना तो शुरू, लेकिन जनता दर्शन पर असमंजस
राम जन्मभूमि परिसर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद से प्रतिदिन पूजा-अर्चना शुरू हो गई है, लेकिन आम श्रद्धालुओं के लिए अभी देवालयों के दर्शन की सुविधा शुरू नहीं हुई है। रामपथ से जुड़े इस संपूर्ण धार्मिक वातावरण को सुव्यवस्थित और आध्यात्मिक बनाए रखने की दिशा में ट्रस्ट ने पूजा प्रक्रिया को प्राथमिकता दी है।
हर घंटे होंगे 50 लोगों के दर्शन
ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि राम मंदिर के प्रथम तल पर विराजमान राम दरबार के दर्शन के लिए फिलहाल सीमित संख्या में श्रद्धालुओं को ही अनुमति दी जाएगी। हर घंटे 50 लोग दर्शन कर सकेंगे। इस प्रकार एक दिन में कुल 800 लोग दर्शन का लाभ ले सकेंगे।
यह भी पढें: भारत में पैर पसार रहा कोरोना, अब तक हुई 12 मौतें

परकोटा का कार्य अधूरा, दर्शन में देरी संभव
ट्रस्ट के अनुसार, मंदिर के परकोटे को जोड़ने का कार्य अभी शेष है। कोर्टयार्ड में पत्थरों का मलबा हटाया जाना बाकी है, जिससे साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित हो सके। इन कार्यों के चलते ही आम श्रद्धालुओं के दर्शन की तिथि को फिलहाल स्थगित किया गया है।
रामपथ के सौंदर्यीकरण के साथ नियम भी सख्त
रामपथ के सौंदर्यीकरण और धार्मिक पहचान को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए न केवल निर्माण कार्य किए जा रहे हैं, बल्कि अब धार्मिक मर्यादाओं के अनुसार नियमों का कड़ाई से पालन भी कराया जा रहा है। नॉनवेज प्रतिबंध इसी नीति का हिस्सा है।
सितंबर तक पूर्ण होगा परकोटा निर्माण
ट्रस्ट महासचिव ने जानकारी दी कि मुख्य मंदिर का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। मंदिर के शिखरों को स्वर्ण जड़ित कर दिया गया है और कलश एवं ध्वजदंड भी स्थापित किए जा चुके हैं। सप्तमंडपम के मंदिरों में दरवाजे लग चुके हैं। अब केवल परकोटा का कार्य शेष है, जिसे सितंबर तक पूर्ण कर लिया जाएगा।

यह भी पढें: ट्रंप की चेतावनी, कहा-आग से खेल रहे हैं पुतिन
पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।