दोस्त की शादी में ग्लैमरस अंदाज़ से मचाया तहलका
आलिया भट्ट ने पहना फ्यूजन लहंगा, बैंडाना और सनग्लासेस से दिया स्टाइलिश सरप्राइज
मनोरंजन डेस्क
मुंबई। आलिया भट्ट एक बार फिर अपने स्टाइल और ग्रेस से सोशल मीडिया पर छा गई हैं। इस बार मौका था उनकी सबसे करीबी दोस्त तान्या साहा गुप्ता की शादी का, जो स्पेन में हो रही है। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में धमाकेदार डेब्यू के बाद सीधे अपनी दोस्त की शादी में पहुंचकर सबको चौंका दिया। तान्या की शादी डेविड एंजेलोव से हो रही है और इस जश्न में आलिया की मौजूदगी ने चार चांद लगा दिए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और तस्वीरों में उनका लुक चर्चा का विषय बन गया है।
आलिया भट्ट इस फंक्शन में मल्टी-कलर्ड कलीदार लहंगे के साथ मस्टर्ड येलो ब्लाउज पहने नजर आईं। इस पारंपरिक पोशाक को उन्होंने मॉडर्न टच देते हुए पर्पल बैंडाना और डार्क सनग्लासेस के साथ पेयर किया। उनका यह फ्यूजन लुक फैंस को खूब भा रहा है। इस खास मौके पर आलिया भट्ट अकेली नहीं थीं। उनके साथ उनकी बेस्ट फ्रेंड आकांक्षा रंजन कपूर भी पर्पल लहंगे में नजर आईं। दोनों की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, जिनमें उनकी खुशी और बॉन्डिंग साफ झलकती है।
सोशल मीडिया पर फैंस उनके इस लुक पर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, वह बहुत खुश और प्यारी लग रही हैं। जबकि दूसरे ने कहा, यह लहंगा उन पर बेहद जंच रहा है। एक नेटिजन ने लिखा, आलिया भट्ट बहुत लकी हैं कि आज भी अपनी स्कूल फ्रेंड्स से इतना मजबूत रिश्ता निभा रही हैं। उनकी यह दोस्ती लोगों को प्रेरित कर रही है।
यह भी पढें: UP News : सेना प्रमुख की रहस्यमयी दीक्षा से हड़कंप!
कई यूजर्स ने यह भी कहा कि आलिया भट्ट न सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं, बल्कि एक सच्ची दोस्त भी हैं जो अपनों के हर खास पल में शामिल होती हैं।
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में जहां उन्होंने इंटरनेशनल स्तर पर अपने फैशन सेंस से तारीफें बटोरी थीं, वहीं अब एक बार फिर अपने फ्यूजन लुक से भारतीय पारंपरिक परिधानों में ग्लैमर का तड़का लगा दिया। उनके इस बोहो-चिक अवतार की तुलना लोगों ने हॉलीवुड के फेस्टिव लुक्स से की है। उनके बैंडाना स्टाइल को कई फैशन ब्लॉगर्स ने भी हाईलाइट किया है।

इससे यह भी जाहिर होता है कि आलिया भट्ट हर मौके पर खुद को स्टाइलिश, ट्रेंडी और इनोवेटिव दिखाने से पीछे नहीं रहतीं। स्पेन में हुए इस वेडिंग सेरेमनी के दौरान आलिया की मौजूदगी से शादी में और भी ज्यादा रौनक आ गई। उनके फैंस यह देखकर बेहद खुश हैं कि वह हर पर्सनल और प्रोफेशनल मोमेंट को बैलेंस करना जानती हैं।
वीडियो में दिख रहा है कि आलिया पूरी मस्ती में अपनी गर्ल गैंग के साथ डांस कर रही हैं, खिलखिलाकर हंस रही हैं और कैमरे की तरफ देखकर पोज भी दे रही हैं।हाल ही में हुए कान्स डेब्यू से लेकर अब इस शादी समारोह तक, आलिया भट्ट की पर्सनैलिटी और फैशन चॉइसेस फैंस को लगातार प्रेरित कर रही हैं।
शादी समारोह का यह वीडियो वायरल होते ही आलिया एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। फैंस इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं और आलिया के स्टाइल की तारीफ करते नहीं थक रहे। यह कहना गलत नहीं होगा कि आलिया भट्ट हर पीढ़ी की फैशन आइकन बन चुकी हैं। चाहे रेड कार्पेट हो या दोस्तों का निजी समारोह, उनकी मौजूदगी एक अलग ऊर्जा ले आती है।
आलिया भट्ट के इस लुक और दोस्ती की मिसाल ने सोशल मीडिया पर सकारात्मक ऊर्जा फैलाई है। उनके इस फ्यूजन स्टाइल को लोग आने वाले वेडिंग सीजन के लिए ट्रेंडसेटर मान रहे हैं।

यह भी पढें: ट्रंप की चेतावनी, कहा-आग से खेल रहे हैं पुतिन
पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।