Monday, June 16, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाट्रांसफॉर्मिंग गोंडा प्रतियोगिता में रचनात्मकता की जबरदस्त उड़ान

ट्रांसफॉर्मिंग गोंडा प्रतियोगिता में रचनात्मकता की जबरदस्त उड़ान

विजेताओं तथा प्रतिभागियों को डीएम और सीडीओ द्वारा किया गया सम्मानित

ट्रांसफॉर्मिंग गोंडा रील प्रतियोगिता में जिले के 109 युवाओं ने किया था प्रतिभाग

स्ंवाददाता

गोंडा। ट्रांसफॉर्मिंग गोंडा रील प्रतियोगिता में जिले के 109 युवाओं की प्रतिभा को पहचान मिली। इस प्रतियोगिता का आयोजन जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद, गोंडा के तत्वावधान में हुआ। भव्य पुरस्कार वितरण समारोह मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में आयोजित किया गया, जहां प्रतिभागियों की मेहनत को खुले मंच पर सराहा गया। प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं ने पर्यावरण, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, जैविक खेती, पर्यटन, स्वच्छता और नवाचार जैसे विषयों पर रील तैयार की। इन रीलों ने गोंडा की नई पहचान, उसकी सामाजिक चेतना और संभावनाओं को प्रभावी ढंग से उजागर किया।

ट्रांसफॉर्मिंग गोंडा से जिले को मिली राष्ट्रीय पहचान
ट्रांसफॉर्मिंग गोंडा प्रतियोगिता के परिणाम पूर्व में घोषित किए जा चुके थे, जिनमें चयनित विजेताओं को पुरस्कार राशि और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन के साथ मिलकर यह पुरस्कार वितरित किए। वहीं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले शेष सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र दिए गए। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि ट्रांसफॉर्मिंग गोंडा ने जिले की रचनात्मक युवा शक्ति को एक नई दिशा दी है। उन्होंने कहा कि प्रशासन आगे भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से युवाओं को मंच देने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा।

ट्रांसफॉर्मिंग गोंडा से युवा शक्ति को मिली दिशा

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने ‘ट्रांसफॉर्मिंग गोंडा’ प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में कहा कि जिले के युवाओं की रचनात्मकता व नवाचार ने गोंडा की एक नई छवि प्रस्तुत की है। उन्होंने कहा कि प्रशासन सदैव युवाओं को मंच देने और उन्हें प्रेरित करने के लिए ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहन देता रहेगा। यह प्रतियोगिता सिर्फ एक रील स्पर्धा नहीं, बल्कि गोंडा के ट्रांसफॉर्मेशन की जन-भागीदारी का प्रतीक है। उन्होंने प्रतिभागियों से अपील की कि वे इसी ऊर्जा के साथ समाज में सकारात्मक बदलाव लाते रहें और गोंडा को नया आयाम देने में सहभागी बनें।

ट्रांसफॉर्मिंग गोंडा प्रतियोगिता में रचनात्मकता की जबरदस्त उड़ान

विनायक जायसवाल को मिला ग्रैंड प्राइज
ट्रांसफॉर्मिंग गोंडा प्रतियोगिता में विनायक जायसवाल को उनकी प्रस्तुति के लिए ग्रैंड प्राइज के रूप में 21 हजार रुपए की राशि दी गई। वहीं पब्लिक चॉइस अवार्ड के लिए दिव्यांश श्रीवास्तव को 11 हजार रुपए तथा निर्णायक मंडल चयन पुरस्कार के तहत वंदना लधवानी को 11 हजार रुपए की धनराशि प्रदान की गई। सर्वश्रेष्ठ एडिटिंग और सिनेमेटोग्राफी (पर्यावरण) के लिए अंकित श्रीवास्तव को पांच हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया।

यह भी पढें: Kanpur Murder : समाज को दहला देने वाली घटना!

थीम आधारित विशेष पुरस्कार से निखरी विविधता
ट्रांसफॉर्मिंग गोंडा प्रतियोगिता में थीम आधारित विशेष पुरस्कार के रूप में निम्न प्रतिभागियों को पांच हजार रुपए की राशि प्रदान की गईः
सिद्धांत पटेल-‘नया गोंडा, नई पहचान’
अक्षय द्विवेदी-गोंडा की हरियाली
विनोद कुमार-डिजिटल लर्निंग
अनुराग मौर्या-स्वच्छता जागरूकता
आशुतोष सोनी-महिला सशक्तिकरण
दुर्गेश कुमार सोनी-जैविक और आधुनिक कृषि
जानशी सिंह-युवा स्टार्टअप्स
काव्या सिंह-पर्यटन और सांस्कृतिक विरासत
ये सभी रील न केवल तकनीकी रूप से समृद्ध थीं, बल्कि इनका कंटेंट सामाजिक संदेशों से भरपूर था।

ट्रांसफॉर्मिंग गोंडा प्रतियोगिता में रचनात्मकता की जबरदस्त उड़ान

प्रत्येक प्रतिभागी को मिला प्रशंसा का प्रमाण पत्र
गौरतलब है कि ट्रांसफॉर्मिंग गोंडा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी 109 प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनकी मेहनत का सम्मान किया गया। इससे युवाओं में आत्मविश्वास का संचार हुआ है और वे भविष्य में और बेहतर करने के लिए प्रेरित हुए हैं।

जिला प्रशासन की उपस्थिति से बढ़ा समारोह का गौरव
ट्रांसफॉर्मिंग गोंडा प्रतियोगिता में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन के साथ-साथ उपजिलाधिकारी प्रथम विशाल कुमार, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार, परियोजना निदेशक चंद्रशेखर, जिला सूचना अधिकारी अनिल कुमार समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने युवाओं की प्रस्तुति को सराहा और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

Vacancy
Vacancy

पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h

कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com


📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com

📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें

✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।

📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com


📣 महत्वपूर्ण सूचना

गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान

आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!

मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!

हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।

हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।

कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।

कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular