Saturday, June 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशKanpur Murder : समाज को दहला देने वाली घटना!

Kanpur Murder : समाज को दहला देने वाली घटना!

युवा भतीजे सतीश के साथ मिलकर पत्नी ने पति धीरेंद्र को उतारा मौत के घाट

Kanpur Murder में ड्रामेबाज पत्नी का सनसनीखेज कबूलनामा, नींद की गोलियां खिला बेरहमी से मार डाला

प्रादेशिक डेस्क

कानपुर (उप्र)। Kanpur Murder केस में एक दिल दहला देने वाला सच सामने आया है। यूपी के भीतरगांव क्षेत्र के लक्ष्मणखेड़ा गांव में 11 मई को हुई धीरेंद्र पासी की नृशंस हत्या को उसकी पत्नी रीना और उसके प्रेमी भतीजे सतीश ने मिलकर अंजाम दिया। इस Kanpur Murder केस ने पूरे गांव ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश को हिला दिया है। हत्या के बाद पत्नी ने ऐसा ड्रामा किया कि पुलिस भी झूठ में उलझ गई और दो निर्दोषों को जेल भेज दिया। सात दिन की गहन जांच, कॉल डिटेल और फॉरेंसिक साक्ष्यों के बाद जब सच्चाई सामने आई, तो पुलिस से लेकर ग्रामीण तक स्तब्ध रह गए।

Kanpur Murder : बेवफाई और भय से उपजी साजिश
धीरेंद्र पासी को उसकी पत्नी रीना ने अपने भतीजे और प्रेमी सतीश के साथ मिलकर इसलिए मारा क्योंकि उसे दोनों के अफेयर की भनक लग गई थी। पति सीसीटीवी कैमरे लगवाने की तैयारी में था, जिससे रीना डर गई। उसी डर ने साजिश को जन्म दिया और यह Kanpur Murder की वारदात घटित हुई।
रीना ने पति को सब्जी में नींद की गोलियां मिला दीं। गहरी नींद में जब धीरेंद्र सो गया, तब आधी रात को सतीश को घर बुलाकर लकड़ी के गुटके से उसके सिर पर वार कर हत्या कर दी गई।

21b Dharmendra
मृतक धीरेंद्र

यह भी पढें: ‘एक तिथि, एक त्योहार’ 2026 से UP में पंचांग क्रांति

Kanpur Murder में कॉल डिटेल से खुला राज
पुलिस के मुताबिक रीना और सतीश के बीच एक-एक दिन में 60 से 100 कॉल्स होते थे। सतीश ने दो सिम खरीदे थे, एक खुद के लिए और एक रीना को दिया था। Kanpur Murder की रात भी दोनों संपर्क में थे। कॉल डिटेल्स की पड़ताल ने पूरे मामले की नींव हिला दी।

Kanpur Murder में फॉरेंसिक जांच ने खोले परत-दर-परत राज
फॉरेंसिक टीम ने जब हत्या स्थल की जांच की, तो बाथरूम और आंगन में खून के धब्बे मिले। सतीश ने कबूल किया कि उसने लकड़ी के गुटके को धोते समय खून फैलने दिया और फिर रीना के साथ मिलकर पूरे घर की सफाई की। यहां तक कि दोनों ने बाथरूम में नहाकर सबूत मिटाने की कोशिश भी की।

नींद की गोलियों से शुरू, लकड़ी के गुटके से खत्म हुआ Kanpur Murder
धीरेंद्र ने सीसीटीवी कैमरे के लिए 20,000 रुपये गेहूं बेचकर जुटाए थे। रीना को डर था कि कैमरे की नजर उसके राज खोल देगी। उसी डर ने नींद की गोलियों और गुटके से हत्या तक की कहानी रच दी। Kanpur Murder की रात रीना ने पति को खुले में चारपाई पर सुला दिया और अपने मासूम बेटे को अंदर कमरे में।

यह भी पढें: इनामी बदमाश ढ़ेर, मुठभेड़ में बाल-बाल बचे थानाध्यक्ष

21c
पुलिस गिरफ्त में हत्यारोपी भतीजा सतीश

बेहोशी का नाटक और झूठे आरोप
Kanpur Murder के अगले दिन जब पुलिस और मीडिया मौके पर पहुंची, तो सतीश ने भीड़ देखकर खुद को बेहोश दिखाया। उसे चारपाई पर लिटाकर पानी के छींटे मारे गए। इतना ही नहीं, रीना ने गांव के तीन अन्य लोगों कीरत, रवि और राजू पर हत्या का आरोप लगा दिया, जिनमें दो को जेल भी भेजा गया। अब उन्हें रिहा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Kanpur Murder में पहले भी बन चुकी थी योजना, पर बच गया था पति
सतीश ने बताया कि एक माह पहले ही हत्या की योजना बनाई गई थी, लेकिन उसी रात उसके भाई मनीष के छत से गिरने की घटना के चलते प्लान टल गया। लेकिन रीना ने हार नहीं मानी और आखिरकार 11 मई को Kanpur Murder को अंजाम दिया गया। साढ़ पुलिस ने दोनों आरोपियों रीना और सतीश को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया।

Kanpur Murder विश्वासघात और पाखंड की जीती-जागती मिसाल
एडीसीपी महेश कुमार ने पुष्टि की कि Kanpur Murder में साक्ष्य इतने ठोस हैं कि दोनों की सजा तय मानी जा रही है। यह Kanpur Murder सिर्फ एक पति की हत्या नहीं, बल्कि एक पत्नी द्वारा रिश्ते, नैतिकता और कानून की मर्यादा को छलनी करने की कहानी है। अब सवाल यह है कि क्या प्रेम की आड़ में की गई ऐसी हत्याएं समाज को किस ओर ले जाएंगी?

पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

Vacancy
Vacancy

यह भी पढें: दानिश से सम्बंधों पर Jyoti Malhotra चुप्प!

हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h

कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com


📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com

📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें

✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।

📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com


📣 महत्वपूर्ण सूचना

गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान

आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!

मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!

हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।

हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।

कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।

कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular